**राधास्वामी! / 27-09-2021-आज शाम सतसंग में पढा जाने वाला दूसरा पाठ :-
बिरह अनुराग रहा घट छाई ।
उमँग उमँग गुरु सन्मुख आई ॥१॥ °°°°°कल से आगे°°°°°
काल करम बहु बिघन लगाये ।
सतसँग से मोहि दूर रखाये ॥८॥
तरसूँ और तड़पूँ दिन राती ।
जतन मोर कोइ पेश न जाती ॥९॥
बारंबार बीनती धारी।
हे सतगुरु मोहि लेउ सम्हारी ॥१०॥
दूर रहूँ तुम चरन निहारूँ।
रूप अनूप हिये बिच धारूँ ॥११॥
मन और सुरत शब्द रस पावें ।
चरन सरन में सहज समावें ॥१२॥
काल बिघन सब कीजे दूरी ।
जब तब पाऊँ दरश हजूरी ॥१३॥
यह अरज़ी मेरी सुन लीजे ।
दृढ़ परतीत चरन में दीजे ॥१४॥
हरख हरख यह आरत करता । राधास्वामी चरन हिये बिच धरता ॥१५॥
(प्रेमबानी-1-शब्द-26-पृ.सं.171,172)**
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼
No comments:
Post a Comment