प्रस्तुति - कृष्ण मेहता:
🕉श्री हरिहरो विजयतेतराम🕉
🌄सुप्रभातम🌄
🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓
🌻सोमवार, ३० मार्च २०२०🌻
सूर्योदय: 🌄 ०६:१८
सूर्यास्त: 🌅 ०६:३६
चन्द्रोदय: 🌝 ०९:४३
चन्द्रास्त: 🌜२३:५८
अयन 🌕 उत्तरायणे (दक्षिणगोलीय)
ऋतु: 🌳 बसंत
शक सम्वत: 👉 १९४२ (शर्वरी)
विक्रम सम्वत: 👉 २०७७ (प्रमादी)
मास 👉 चैत्र
पक्ष 👉 शुक्ल
तिथि: 👉 षष्ठी (२७:१४ तक)
नक्षत्र: 👉 रोहिणी (१७:१८ तक)
योग: 👉 आयुष्मान् (१८:१९ तक)
प्रथम करण: 👉 कौलव (१४:४२ तक)
द्वितीय करण: 👉 तैतिल (२७:१४ तक)
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️
॥ गोचर ग्रहा: ॥
🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 मीन
चंद्र 🌟 मिथुन (३०:०५ से)
मंगल 🌟 मकर (उदित, पूर्व)
बुध 🌟 कुंम्भ (अस्त, पूर्व)
गुरु 🌟 मकर (अस्त, पश्चिम, मार्गी)
शुक्र 🌟 वृष (उदित, पश्चिम)
शनि 🌟 मकर (उदय, पूर्व, मार्गी)
राहु 🌟 मिथुन
केतु 🌟 धनु
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
शुभाशुभ मुहूर्त विचार
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
〰〰〰〰〰〰〰
अभिजित मुहूर्त: 👉 ११:५७ से १२:४६
अमृत काल: 👉 १३:५० से १५:३४
होमाहुति: 👉 बुध (१७:१८ तक)
अग्निवास: 👉 आकाश
दिशा शूल: 👉 पूर्व
नक्षत्र शूल: 👉 पश्चिम (१७:१८ तक)
चन्द्र वास: 👉 दक्षिण (पश्चिम ३०:०६ से)
दुर्मुहूर्त: 👉 १२:४६ से १३:३५
राहुकाल: 👉 ०७:४४ से ०९:१७
राहु काल वास: 👉 उत्तर-पश्चिम
यमगण्ड: 👉 १०:४९ से १२:२१
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
☄चौघड़िया विचार☄
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ - अमृत २ - काल
३ - शुभ ४ - रोग
५ - उद्वेग ६ - चर
७ - लाभ ८ - अमृत
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ - चर २ - रोग
३ - काल ४ - लाभ
५ - उद्वेग ६ - शुभ
७ - अमृत ८ - चर
नोट-- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
शुभ यात्रा दिशा
🚌🚈🚗⛵🛫
दक्षिण-पश्चिम (दर्पण देलहकर अथवा खीर का सेवन कर यात्रा करें)
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
तिथि विशेष
🗓📆🗓📆
〰️〰️〰️〰️
सर्वार्थसिद्धि योग प्रातः ०६:३४ से ३०:३३ तक, अमृतसिद्धि योग १७:१७ से ३०:३३ तक, स्कन्द षष्ठी,नवरात्रि के पंचम दिवस आदिशक्ति माँ दुर्गा के स्कन्द स्वरूप की पूजा उपासना, उपनयन (जनेऊ संस्कार) एवं विधाआरम्भ मुहूर्त प्रातः ०८:०३ से १०:०५ तक, वाहनादि क्रय मुहूर्त १२:३० से १४:४० तक आदि।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
आज १७:१८ तक जन्मे शिशुओ का नाम
रोहिणी नक्षत्र के तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (वी, वू) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओं का नाम मृगशिरा नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय, तृतीय चरण अनुसार क्रमशः (वे, वो, क) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
उदय-लग्न मुहूर्त:
०६:१२ - ०६:५२ मीन
०६:५२ - ०८:२६ मेष
०८:२६ - १०:२० वृषभ
१०:२० - १२:३५ मिथुन
१२:३५ - १४:५७ कर्क
१४:५७ - १७:१६ सिंह
१७:१६ - १९:३४ कन्या
१९:३४ - २१:५५ तुला
२१:५५ - २४:१४ वृश्चिक
२४:१४ - २६:१८ धनु
२६:१८ - २७:५९ मकर
२७:५९ - २९:२५ कुम्भ
२९:२५ - ३०:११ मीन
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
पञ्चक रहित मुहूर्त:
०६:१२ - ०६:५२ चोर पञ्चक
०६:५२ - ०८:२६ रज पञ्चक
०८:२६ - १०:२० शुभ मुहूर्त
१०:२० - १२:३५ चोर पञ्चक
१२:३५ - १४:५७ शुभ मुहूर्त
१४:५७ - १७:१६ रोग पञ्चक
१७:१६ - १७:१८ शुभ मुहूर्त
१७:१८ - १९:३४ मृत्यु पञ्चक
१९:३४ - २१:५५ अग्नि पञ्चक
२१:५५ - २४:१४ शुभ मुहूर्त
२४:१४ - २६:१८ रज पञ्चक
२६:१८ - २७:१४ शुभ मुहूर्त
२७:१४ - २७:५९ चोर पञ्चक
२७:५९ - २९:२५ शुभ मुहूर्त
२९:२५ - ३०:११ रोग पञ्चक
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज के दिन आप धैर्य धारण करेंगे। संतोषी वृति रहने के कारण भाग-दौड़ से दूर रहेंगे। आपके विचार उच्च कोटि के रहेंगे परन्तु स्वयं के ऊपर इन्हें लागू करने में असमर्थ होंगे। सामाजिक क्षेत्र पर आपके सामने सभी प्रशंसा करेंगे परन्तु पीछे से आलोचना होगी। मित्र परिजन भी स्वार्थ सिद्धि की भावना रखेंगे। कार्यो में हानि की सम्भवना जानते हुए भी व्यवहारिक कारणों से अनदेखा करेंगे। दोपहर के समय आकस्मिक लाभ होने से खर्च चलते रहेंगे। परिजनों की बात आपको अखरेगी परन्तु सही समय की प्रतीक्षा में शांत रहेंगे।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आपका आज का दिन भी शुभफलदायक रहेगा। सेहत उत्तम बनी रहेगी। कार्यो को पूर्ण निष्ठा से करेंगे थोडी बहुत लापरवाही भी कर सकते है फिर भी लाभ के अवसर हाथ से नहीं निकलने देंगे। जानने वालों से किसी महत्त्वपूर्ण कार्य का मार्गदर्शन मिलेगा। आज व्यवसाय आशानुकूल नही रहेगा परन्तु उधार के व्यवहार अधिक रहने से धन की आमद कम ही रहेगी। कार्य से समय निकाल घर अथवा बाहर मनोरंजन के अवसर तलाशेंगे। अनैतिक कार्यो अथवा व्यसनों से दूर रहें सामाजिक क्षेत्र पर बदनामी हो सकती है।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज के दिन आपके साथ किसी अन्य के भरोसे रहने के कारण धोखा हो सकता है। आवश्यक कार्यो में ही लापरवाही करने से हानि होगी। घर एवं बाहर का वातावरण विपरीत रहेगा। जिनसे काम निकालना होगा वही लोग रूखा व्यवहार करेंगे। आपकी प्रतिभा नजरअंदाज होने से मन में नकारात्मकता बढ़ेगी। कला के क्षेत्र से जुड़े जातक नए सृजन करेंगे। धन के दृष्टिकोण से दिन मायूस करेगा। पारिवारिक जरूरतों की पूर्ति करने में असमर्थ रहने से अशांति बढ़ेगी।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज के दिन आपके मस्तिष्क में विचारो की भरमार रहेगी स्वभाव में भी पल पल में परिवर्तन आएगा जिस कारण अन्य व्यक्ति आपके बारे में गलत धारणा रख सकते है। प्रतिस्पर्धी भी आपको हानि पहुचाने का प्रयास करेंगे। कार्यो में विलम्ब एवं असफलता के कारण मनोबल टूट सकता है। आज किसी की ऊपर अधिक दयालुता दिखाना भी हानि करा सकता है। कार्य क्षेत्र अथवा घर पर आकस्मिक खर्च होने से पारिवारिक बजट प्रभावित होगा। सन्तानो के विषय में अपेक्षा के विपरीत समाचार मिलने से कष्ट होगा।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन आपके लिये सफलता दायक रहेगा। नौकरी अथवा व्यवसाय में आशा के अनुकूल कार्य होने से अन्य लोगो से बेहतर प्रदर्शन करेंगे। धन लाभ आशाजनक नही होगा जिससे भविष्य की योजनाएं आधार में लटक सकती है। उधार दिए धन/सामान की वसूली आज ना करे अन्यथा विवाद हो सकता है। आत्मनिर्भर की भावना रहने से सफलता थोड़े विलम्ब से परन्तु अवश्य मिलेगी। पारिवारिक कारणों से यात्रा करनी पड़ेगी। घरेलु खर्च आज दिल खोल कर करेंगे।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन उतार चढ़ाव वाला रहेगा। स्वभाव में थोड़ा क्रोध रह सकता है फिर भी दैनिक कार्यो में इसका असर नहीं पड़ेगा। आज आप यथार्थ पर कम अमल करेंगे काल्पनिक बाते ज्यादा प्रभावित करेंगी। कार्य क्षेत्र पर मेहनत के अनुसार लाभ नही होगा। आलस्य के कारण आयवश्यक कार्य में देरी हो सकती है। धन सम्बंधित लेन देन अथवा महत्त्वपूर्ण निर्णय आज ना ही लें। धार्मिक कार्यो में रूचि रहेगी। धर्म क्षेत्र पर निस्वार्थ सेवा देंगे। परिजनों का व्यवहार परेशान कर सकता है।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
स्वास्थ्य सम्बंधित विषयो को छोड़ आज का दिन सामान्य रहेगा। शारीरिक रूप से शिथिल रहने के कारण कार्य में मन कम ही लगेगा फिर भी मध्यान के आस-पास आकस्मिक धन आगम होने से ख़ुशी मिलेगी। आँख-माश्पेशी अथवा जोड़ो में दर्द सम्बंधित समस्या रहेगी। किसी सम्मलेन में भाग लेने के कारण दुविधा में रहेंगे। कार्य क्षेत्र पर अधिकांश समय उदासीनता रहेगी। भविष्य के लिये कार्य विस्तार अथवा नविन कार्यो की रूप रेखा बना सकते है परन्तु शुरुआत आज ना करें। पारिवारिक वातावरण आपके व्यवहार पर केंद्रित रहेगा।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन घरेलू कार्यो के लिए उत्तम रहेगा फिर लेकिन आज उधारी के व्यवहार यथा संभव ना ही करे अन्यथा धन निश्चित रूप से फंसेगा। नौकरी पेशा जातक भी बेहतर कार्य के लिए सम्मानित होंगे। अधिकारी वर्ग आप पर अधिक भरोसा दिखाएंगे। व्यवसायी वर्ग कार्य क्षेत्र पर खुल कर निर्णय नही ले सकेंगे धन की प्राप्ति थोड़े विलम्ब से होगी। नए कार्य की योजना फिलहाल टालना ही बेहतर रहेगा। धार्मिक यात्रा के प्रसंग बन सकते है। धर्म-कर्म पर खर्च भी करेंगे। परिजनों का सहयोग मिलेगा।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज परिस्थितियां बदलने से दिनचर्या में भाग-दौड़ लगी रहेगी। पूर्वनियोजित कार्यक्रमो में भी बदलाव करना पड़ सकता है। अधिक क्रोध एवं व्यवहार का तीखापन बनते कार्य बिगाड़ सकता है सतर्क रहें। उधार लिए धन अथवा अन्य वस्तुओं के समय पर नहीं लौटाने के कारण शर्मिंदगी देखनी पड़ेगी। धन सम्बंधित कोई भी आयोजन करने से पहले बड़ो की सलाह अवश्य लें अन्यथा आज ना ही करें। स्त्री-सन्तानो की अनदेखी करना भी भारी पड़ सकता है। विवेक से कार्य करें।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज के दिन भी आपकी इच्छाओ के विपरीत कार्य होने से निराश रहेंगे। घर एवं कार्य क्षेत्र के अंदरूनी मामलो को लेकर दुविधा में फंस सकते है। भागीदारी अथवा अन्य कार्यो में अचानक रूकावट आने से धन फंसेगा। कार्य के सिलसिले से यात्रा भी करनी पड़ सकती है परन्तु इसमें भी आज असफलता का प्रतिशत अधिक रहेगा। टाल मटोल की वृति भी नुक्सान करा सकती है। संतोषी वृति रखने से भविष्य में लाभ कमा सकते है। पारिवारिक वातावरण भी अस्त-व्यस्त रहेगा। व्यर्थ की बहस से बचें।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आपका आज का दिन सामान्य रहेगा। प्रातः काल के समय किसी प्रियजन से विवाद होने के कारण दिन भर की क्रियाएं अस्त-व्यस्त रहेंगी। मानसिक रूप से भी अशान्त रहेंगे। मन की दुविधा कार्यो में बाधा डालेगी। अधिक परिश्रम करने पर भी न्यून लाभ होगा। आवेश की मात्रा भी अधिक रहेगी फलस्वरूप लोग दूरी बना कर रखेंगे। किसी महिला के कारण मान भंग हो सकता है व्यवहार सिमित रखें। ना चाह कर भी खर्च करना पड़ेगा। आर्थिक कमी रहेगी। रक्त सम्बंधित व्याधि हो सकती है।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन बीते कुछ समय से बेहतर रहेगा। स्वास्थ्य अनुकूल बने रहने से कार्यो के प्रति अधिक गंभीर रहेंगे। प्रातः काल से ही अधूरे पड़े कार्यो को पूर्ण करने में जुट जाएंगे। आर्थिक रूप से भी आज का दिन सहायक रहेगा। लाभ होने की भी सम्भवना है परन्तु इसमें व्यवधान भी अधिक आएंगे। बनी बनायी कार्य योजनाओं को किसी के हस्तक्षेप के कारण बदलने से हानि एवं परेशानी होगी फिर भी धन की आमद होने से कार्य सुव्यवस्थित रूप से चलने लगेंगे। घर में शांति भंग हो सकती है ध्यान रखें।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
[30/03, 08:58] Morni कृष्ण मेहता: 🌺🌺🙏🙏🌺🌺🙏🙏🌺🌺
*********|| जय श्री राधे ||*********
🌺🙏 *महर्षि पाराशर पंचांग* 🙏🌺
🙏🌺🙏 *अथ पंचांगम्* 🙏🌺🙏
*********ll जय श्री राधे ll*********
🌺🌺🙏🙏🌺🌺🙏🙏🌺🌺
*दिनाँक -: 30/03/2020,सोमवार*
षष्ठी, शुक्ल पक्ष
चैत्र
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""(समाप्ति काल)
तिथि ------------षष्ठी 27:14:01 तक
पक्ष ---------------------------शुक्ल
नक्षत्र ---------रोहिणी 17:16:32
योग -------आयुष्मान 18:16:53
करण ---------कौलव 14:41:40
करण -----------तैतुल 27:14:01
वार -------------------------सोमवार
माह ------------------------------चैत्र
चन्द्र राशि ----वृषभ 30:04:25
चन्द्र राशि --------------------मिथुन
सूर्य राशि ---------------------- मीन
रितु ----------------------------वसंत
आयन --------------------उत्तरायण
संवत्सर -----------------------शार्वरी
संवत्सर (उत्तर) -------------प्रमादी
विक्रम संवत ----------------2077
विक्रम संवत (कर्तक)------2076
शाका संवत ----------------1942
वृन्दावन
सूर्योदय --------------- 06:12:53
सूर्यास्त -----------------18:34:31
दिन काल ------------- 12:21:37
रात्री काल -------------11:37:15
चंद्रोदय -----------------09:51:12
चंद्रास्त -----------------23:54:31
लग्न ----मीन 15°39' , 345°39'
सूर्य नक्षत्र ---------उत्तराभाद्रपदा
चन्द्र नक्षत्र ------------------रोहिणी
नक्षत्र पाया --------------------लोहा
*🚩💮🚩 पद, चरण 🚩💮🚩*
वी ----रोहिणी 10:49:22
वु ----रोहिणी 17:16:32
वे ----मृगशिरा 23:41:36
वो ----मृगशिरा 30:04:25
*💮🚩💮 ग्रह गोचर 💮🚩💮*
ग्रह =राशी , अंश ,नक्षत्र, पद
=======================
सूर्य=मीन 15°22 ' उ o भा o, 4 ञ
चन्द्र =वृष 17°23 ' रोहिणी ' 3 वी
बुध = कुम्भ 18°50 ' शतभिषा' 4 सू
शुक्र= वृषभ 01°55, कृतिका ' 2 ई
मंगल=मकर 05°30' उ o षा o ' 3 जा
गुरु=धनु 29°50 ' उ oषाo , 1 भे
शनि=मकर 05°43' उ oषा o ' 3 जा
राहू=मिथुन 09°22 ' आर्द्रा , 1 कु
केतु=धनु 09 ° 22 ' मूल , 3 भा
*🚩💮🚩शुभा$शुभ मुहूर्त🚩💮🚩*
राहू काल 07:46 - 09:18 अशुभ
यम घंटा 10:51 - 12:24 अशुभ
गुली काल 13:56 - 15:29 अशुभ
अभिजित 11:59 -12:48 शुभ
दूर मुहूर्त 12:48 - 13:38 अशुभ
दूर मुहूर्त 15:17 - 16:06 अशुभ
💮चोघडिया, दिन
अमृत 06:13 - 07:46 शुभ
काल 07:46 - 09:18 अशुभ
शुभ 09:18 - 10:51 शुभ
रोग 10:51 - 12:24 अशुभ
उद्वेग 12:24 - 13:56 अशुभ
चर 13:56 - 15:29 शुभ
लाभ 15:29 - 17:02 शुभ
अमृत 17:02 - 18:35 शुभ
🚩चोघडिया, रात
चर 18:35 - 20:02 शुभ
रोग 20:02 - 21:29 अशुभ
काल 21:29 - 22:56 अशुभ
लाभ 22:56 - 24:23* शुभ
उद्वेग 24:23* - 25:50* अशुभ
शुभ 25:50* - 27:17* शुभ
अमृत 27:17* - 28:45* शुभ
चर 28:45* - 30:12* शुभ
💮होरा, दिन
चन्द्र 06:13 - 07:15
शनि 07:15 - 08:16
बृहस्पति 08:16 - 09:18
मंगल 09:18 - 10:20
सूर्य 10:20 - 11:22
शुक्र 11:22 - 12:24
बुध 12:24 - 13:26
चन्द्र 13:26 - 14:27
शनि 14:27 - 15:29
बृहस्पति 15:29 - 16:31
मंगल 16:31 - 17:33
सूर्य 17:33 - 18:35
🚩होरा, रात
शुक्र 18:35 - 19:33
बुध 19:33 - 20:31
चन्द्र 20:31 - 21:29
शनि 21:29 - 22:27
बृहस्पति 22:27 - 23:25
मंगल 23:25 - 24:23
सूर्य 24:23* - 25:21
शुक्र 25:21* - 26:19
बुध 26:19* - 27:17
चन्द्र 27:17* - 28:16
शनि 28:16* - 29:14
बृहस्पति 29:14* - 30:12
*नोट*-- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है।
प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
चर में चक्र चलाइये , उद्वेगे थलगार ।
शुभ में स्त्री श्रृंगार करे,लाभ में करो व्यापार ॥
रोग में रोगी स्नान करे ,काल करो भण्डार ।
अमृत में काम सभी करो , सहाय करो कर्तार ॥
अर्थात- चर में वाहन,मशीन आदि कार्य करें ।
उद्वेग में भूमि सम्बंधित एवं स्थायी कार्य करें ।
शुभ में स्त्री श्रृंगार ,सगाई व चूड़ा पहनना आदि कार्य करें ।
लाभ में व्यापार करें ।
रोग में जब रोगी रोग मुक्त हो जाय तो स्नान करें ।
काल में धन संग्रह करने पर धन वृद्धि होती है ।
अमृत में सभी शुभ कार्य करें ।
*💮दिशा शूल ज्ञान-------------पूर्व*
परिहार-: आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो घी अथवा काजू खाके यात्रा कर सकते है l
इस मंत्र का उच्चारण करें-:
*शीघ्र गौतम गच्छत्वं ग्रामेषु नगरेषु च l*
*भोजनं वसनं यानं मार्गं मे परिकल्पय: ll*
*🚩 अग्नि वास ज्ञान -:*
*यात्रा विवाह व्रत गोचरेषु,*
*चोलोपनिताद्यखिलव्रतेषु ।*
*दुर्गाविधानेषु सुत प्रसूतौ,*
*नैवाग्नि चक्रं परिचिन्तनियं ।।* *महारुद्र व्रतेSमायां ग्रसतेन्द्वर्कास्त राहुणाम्*
*नित्यनैमित्यके कार्ये अग्निचक्रं न दर्शायेत् ।।*
6 + 2 + 1 = 7 ÷ 4 = 3 शेष
मृत्यु लोक पर अग्नि वास हवन के लिए शुभ कारक है l
*💮 शिव वास एवं फल -:*
6 + 6 + 5 = 17 ÷ 7 = 3 शेष
वृषभारूढ़ = शुभ कारक
*🚩भद्रा वास एवं फल -:*
*स्वर्गे भद्रा धनं धान्यं ,पाताले च धनागम:।*
*मृत्युलोके यदा भद्रा सर्वकार्य विनाशिनी।।*
*💮🚩 विशेष जानकारी 🚩💮*
* स्कन्ध षष्ठी
* यमुना षष्ठी
* नवराति षष्ठं दिवस (कात्यायनी पूजन)
* सर्वार्थ सिद्धि एवं अमृत सिद्धि योग 18:43तक
* राजस्थान स्थापना दिवस
*💮🚩💮 शुभ विचार 💮🚩💮*
किं तया क्रियते धेन्वा या न दोग्ध्री न गर्भिणी ।
कोऽर्थः पुत्रेण जातेन यो न विद्वान्न भक्तिमान् ।।
।।चा o नी o।।
वह गाय किस काम की जो ना तो दूध देती है ना तो बच्चे को जन्म देती है. उसी प्रकार उस बच्चे का जन्म किस काम का जो ना ही विद्वान हुआ ना ही भगवान् का भक्त हुआ.
*🚩💮🚩 सुभाषितानि 🚩💮🚩*
गीता -: मोक्षसन्यासयोग अo-18
इति ते ज्ञानमाख्यातं गुह्याद्गुह्यतरं मया ।,
विमृश्यैतदशेषेण यथेच्छसि तथा कुरु ॥,
इस प्रकार यह गोपनीय से भी अति गोपनीय ज्ञान मैंने तुमसे कह दिया।, अब तू इस रहस्ययुक्त ज्ञान को पूर्णतया भलीभाँति विचार कर, जैसे चाहता है वैसे ही कर॥,63॥,
*💮🚩 दैनिक राशिफल 🚩💮*
देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।
नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।
विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।
जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।
🐏मेष
डूबी हुई रकम प्राप्ति की संभावना बनती है। यात्रा लाभदायक रहेगी। नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे। निवेश शुभ रहेगा। कारोबार में वृद्धि संभव है। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। बुद्धि के कार्य करें। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। रुके काम पूरे होंगे। प्रमाद न करें।
🐂वृष
कुसंगति से हानि होगी। व्ययवृद्धि होगी। आर्थिक परेशानी रहेगी। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। लापरवाही न करें। किसी व्यक्ति के व्यवहार से आत्मसम्मान कम हो सकता है। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। धनहानि के योग हैं। जोखिम न लें।
👫मिथुन
नवीन वस्त्राभूषण पर व्यय होगा। बेरोजगारी दूर होगी। परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता मिलेगी। व्यापार निवेश व नौकरी मनोनुकूल लाभ देंगे। लंबी यात्रा हो सकती है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें। पारिवारिक सहयोग मिलेगा। प्रसन्नता बनी रहेगी।
🦀कर्क
दूर से अच्छे समाचार प्राप्त होंगे। घर में मेहमानों का आगमन होगा। विवाद से बचें। क्रोध न करें। कोई बड़ा काम तथा लंबी यात्रा की योजना बनेगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। पुराने विवादों का समापन होगा। उत्साह व प्रसन्नता की वृद्धि होगी। व्यापार निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे।
🐅सिंह
काम पर पूरा ध्यान दे पाएंगे। थोड़े प्रयास से ही कार्यसिद्धि होगी। सामाजिक मान-सम्मान प्राप्त होगा। कारोबार में मनोनुकूल लाभ होगा। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड इत्यादि से लाभ होगा। लंबी व्यावसायिक यात्रा की योजना बन सकती है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें।
🙎कन्या
स्वास्थ्य का ध्यान रखें। विवाद को बढ़ावा न दें। वाणी में हंसी-मजाक समय व स्थिति को देखकर करें। शोक समाचार प्राप्त हो सकता है। नकारात्मकता रहेगी। मेहनत अधिक होगी। लाभ में कमी रह सकती है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। फालतू बातों पर ध्यान न दें। व्यापार ठीक चलेगा।
⚖तुला
शैक्षणिक व शोध इत्यादि रचनात्मक कार्य के परिणाम सुखद मिलेंगे। किसी मांगलिक व आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद मिलेगा। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल चलेगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। यात्रा मनोरंजक रहेगी।
🦂वृश्चिक
संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। रोजगार में वृद्धि होगी। पार्टनरों का सहयोग प्राप्त होगा। परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता प्राप्त होगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण निर्मित होगा। प्रमाद से बचें।
🏹धनु
कानूनी अड़चन दूर होगी। जीवनसाथी के इच्छुक लोगों को जीवनसाथी मिलने के योग हैं। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। निवेशादि सोच-समझकर करें। बाहर लंबी यात्रा की योजना बन सकती है। जीवन सुखमय गुजरेगा। उत्साह व प्रसन्नता रहेंगे। प्रमाद न करें।
🐊मकर
स्वास्थ्य पर खर्च होगा। लापरवाही न करें। कार्य करते समय चोट लग सकती है। गृहिणियां विशेष ध्यान रखें। जल्दबाजी से बचें। अकारण विवाद हो सकता है। क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। धनहानि की आशंका है। व्यापार व्यवसाय ठीक चलेगा।
🍯कुंभ
किसी प्रभावशाली व्यक्ति से संपर्क बनेगा। कानूनी अड़चन दूर होगी। किसी बड़ी समस्या से निजात मिल सकती है। तंत्र-मंत्र में रुचि रहेगी। पराक्रम व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। कारोबार मनोनुकूल चलेगा। नौकरी में प्रभाव क्षेत्र बढ़ेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी।
🐟मीन
योजना फलीभूत होगी। तत्काल लाभ नहीं मिलेगा। उत्साह व प्रसन्नता में वृद्धि होगी। नौकरी में अमन-चैन रहेगा। ऐश्वर्य के साधनों पर बड़ा खर्च हो सकता है। नए व्यापारिक अनुबंध होंगे। निवेश शुभ रहेगा। कारोबार में वृद्धि होगी। परिवार में खुशी का वातावरण रहेगा।
🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
*आचार्य नीरज पाराशर (वृन्दावन)*
(व्याकरण,ज्योतिष,एवं पुराणाचार्य)
09897565893,09412618599
[30/03, 08:58] Morni कृष्ण मेहता: 🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 30 मार्च 2020*
⛅ *दिन - सोमवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - वसंत*
⛅ *मास - चैत्र*
⛅ *पक्ष - शुक्ल*
⛅ *तिथि - षष्ठी 31 मार्च प्रातः 03:14 तक तत्पश्चात सप्तमी*
⛅ *नक्षत्र - रोहिणी शाम 05:18 तक तत्पश्चात मॄगशिरा*
⛅ *योग - आयुष्मान् शाम 06:19 तक तत्पश्चात सौभाग्य*
⛅ *राहुकाल - सुबह 07:56 से सुबह 09:28 तक*
⛅ *सूर्योदय - 06:34*
⛅ *सूर्यास्त - 18:51*
⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - स्कंद-अशोक-सूर्य षष्ठी*
💥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *बहुत समस्या रहती हो तो* 🌷
🙏🏻 *जिनको कोई तकलीफ रहती है, कर्जा है, काम धंधा नहीं चलता, नौकरी नहीं मिलती तो*
➡ *सोमवार का दिन हो ना सुबह बेलपत्र, पानी और दूध | पहले दूध और पानी शिवलिंग पर चढ़ा दो फिर बेलपत्र रख दो |*
*त्रिदलं त्रिगुणाकारं त्रिनेत्रं च त्रियायुधं | त्रिजन्म पापसंहारम् एकबिल्वं शिवार्पणं ||*
➡ *पाँच बत्ती वाला दीपक जलाकर रख दो और बैठकर थोडा अपना गुरुमंत्र जपो | तो जप भी हो जायेगा, जप का जप, पूजा की पूजा, काम का काम |*
➡ *मंगलवार को २ मिनट लगेंगे अगर गन्ने का रस मिल जाय थोडा सा या घर पर निकाल सकते है | वो थोडा रस शिवलिंग पर चढ़ा दिया |*
*मृत्युंजय महादेव त्राहिमाम् शरणागतमं | जन्म मृत्यु जराव्याधि पीड़ितं कर्मबंधनेहि ||*
➡ *बुधवार को थोडा जप कर लिया जल आदि चढ़ा दिया, नारियल रख दिया अगर हो तो नहीं तो कोई जरुरत नहीं है | जिनको ज्यादा तकलीफे है उनके लिए है और जिनको न हो तो हरि ॐ तत् सत् बाकी सब गपसप |*
🙏🏻 *- Shri Sureshanandji Vadodara 27th Nov' 2012*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *चैत्र नवरात्रि* 🌷
🙏🏻 *भय का नाश करती हैं मां कात्यायनी*
*नवरात्रि के षष्ठी तिथि पर आदिशक्ति दुर्गा के कात्यायनी स्वरूप की पूजा करने का विधान है। महर्षि कात्यायनी की तपस्या से प्रसन्न होकर आदिशक्ति ने उनके यहां पुत्री के रूप में जन्म लिया था। इसलिए वे कात्यायनी कहलाती हैं। नवरात्रि के छठे दिन इनकी पूजा और आराधना होती है। माता कात्यायनी की उपासना से आज्ञा चक्र जाग्रृति की सिद्धियां साधक को स्वयंमेव प्राप्त हो जाती हैं। वह इस लोक में स्थित रहकर भी अलौलिक तेज और प्रभाव से युक्त हो जाता है तथा उसके रोग, शोक, संताप, भय आदि सर्वथा विनष्ट हो जाते हैं।*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *चैत्र नवरात्रि* 🌷
🙏🏻 *नवरात्र की षष्ठी तिथि यानी छठे दिन माता दुर्गा को शहद का भोग लगाएं ।इससे धन लाभ होने के योग बनने हैं ।*
📖 *हिन्दू पंचांग संपादक ~ अंजनी निलेश ठक्कर*
📒 *हिन्दू पंचांग प्रकाशित स्थल ~ सुरत शहर (गुजरात)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻
[30/03, 08:58] Morni कृष्ण मेहता: ╲\╭┓
╭ 🌹 ╯ *_जय श्री हरि_*
┗╯\╲☆ *_●•=======•❥_*
*_✹•⁘••⁘•✹•⁘••⁘•⁘••⁘•✹•⁘••⁘•✹_
✦✧✦✧
┇ ┇ ┇ ┇ *_करूणा के सागर श्री हरि जी की_*
┇ ┇ ┇ ❁ *_असीम अनुकम्पा आप पर_*
┇ ┇ ✾ *_सदैव बनी रहे_*
┇ ✵
♡ *✹•⁘••⁘•✹•⁘••⁘•⁘••⁘•✹•⁘••⁘•✹*
🧾 *_आज का पंचाग_* 🧾
*_सोमवार 30 मार्च 2020_*
*_रुद्र गायत्री मंत्र : ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि, तन्नो रुद्रः प्रचोदयात् ॥_*
*_।। आज का दिन मंगलमय हो ।।_*
🌌 *_दिन (वार) - सोमवार के दिन क्षौरकर्म अर्थात बाल, दाढ़ी काटने या कटाने से पुत्र का अनिष्ट होता है शिवभक्ति को भी हानि पहुँचती है अत: सोमवार को ना तो बाल और ना ही दाढ़ी कटवाएं । जीवन में शुभ फलो की प्राप्ति के लिए हर सोमवार को शिवलिंग पर पंचामृत या मीठा कच्चा दूध एवं काले तिल चढ़ाएं, इससे भगवान महादेव की कृपा बनी रहती है परिवार से रोग दूर रहते है ।_*
🌐 *_विक्रम संवत् 2077 संवत्सर कीलक तदुपरि सौम्य_*
☸️ *_शक संवत - 1942_*
☣️ *_अयन - उत्तरायण_*
⛈️ *_ऋतु - बसंत ऋतु_*
🌤️ *_मास - चैत्र माह_*
🌘 *_पक्ष - शुक्ल पक्ष_*
📆 *_तिथि – पञ्चमी 02:02 AM बजे तक उपरान्त षष्ठी तिथि है।।_*
💫 *_नक्षत्र – रोहिणी 17:18 PM तक उपरान्त मृगशिरा नक्षत्र है।।_*
🔊 *_योग – आयुष्मान 18:18 PM तक उपरान्त सौभाग्य योग है।।_*
✨ *_करण – बालव 00:18 AM तक उपरान्त कौलव 14:43 PM तक उपरान्त तैतिल करण है।।_*
🌙 *_चन्द्रमा – वृषभ राशि पर।।_*
🌞 *_सूर्योदय – प्रातः 06:34:31_*
🌅 *_सूर्यास्त – सायं 18:50:34_*
🤖 *_राहुकाल (अशुभ) – दोपहर 07:30 बजे से 09:00 बजे तक।।_*
🔯 *_विजय (शुभ) मुहूर्त – दोपहर 12.31 बजे से 12.55 बजे तक।।_*
⚜️ *_दिशाशूल – सोमवार को पूर्व दिशा की यात्रा नहीं करनी चाहिये, यदि अत्यावश्यक हो तो कोई दर्पण देखकर घर से प्रस्थान कर सकते है।।_*
👉🏻 *_सोमवार के दिन ये विशेष उपाय करें – सोमवार को भगवान शिव का दर्शन एवं पूजन अवश्य करना चाहिए। कच्चा दूध, शहद, काला तिल, बिल्वपत्र एवं पञ्चामृत शिवलिंग पर चढ़ाने से भगवान शिव की कृपा सदैव बनी रहती है घर में कोई रोगी नहीं होता एवं सभी मनोकामनाओं की सिद्धि तत्काल होती है।।_*
⚛️ *_शुभ मुहूर्त : सिकन्धा छठ_*
🧰 *_व्यापार : आज कारोबार शुरू करने का मुहूर्त नहीं है।_*
👼🏻 *_मुंडन : आज मुंडन का मुहूर्त नहीं है।_*
👫🏻 *_विवाह : आज विवाह का मुहूर्त नहीं है।_*
🚙 *_वाहन : आज वाहन खरीदने का मुहूर्त है।_*
🏚️ *_गृहप्रवेश : आज गृह प्रवेश का मुहूर्त नहीं है।_*
🗽 *_वास्तु टिप्स_* 🗼
*_वास्तु शास्त्र में कल हमने चर्चा की थी विभिन्न देवी-देवताओं की पूजा में फूलों के उपयोग की और आज हम चर्चा करेंगे अखंड ज्योति और पूजा सामग्री की दिशा के बारे में... नवरात्र के दौरान बहुत-से लोग अपने घर में अखंड ज्योति की स्थापना करते हैं और वास्तु शास्त्र के अनुसार इसके लिये उचित दिशा का ज्ञान होना बहुत जरूरी है | वास्तु शास्त्र के अनुसार अखंड ज्योति की स्थापना के लिये आग्नेय कोण, यानि दक्षिण-पूर्व दिशा का चुनाव करना सबसे अच्छा माना जाता है | इस दिशा में अखंड ज्योति की स्थापना करने से एक तरफ जहां वास्तु दोष दूर होते हैं, तो दूसरी तरफ घर में सुख-समृद्धि का वास होता है और शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है।_*
🎯 *_आरोग्य कुंजियां_* 🌷
*_ताजे दही को मथकर उसी समय मट्ठे का सेवन करें | ऐसा मट्ठा दही से कई गुना अधिक गुणकारी होता है | देर तक रखा हुआ खट्टा व बासी मट्ठा हितकर नहीं है | ताजे दही का अर्थ है – रात को जमाया हुआ दही, जिसका उपयोग सुबह किया जाय एवं सुबह जमाया हुआ दही, जिसका सेवन मध्यान्हकाल में अथवा सूर्यास्त के पहले किया जाय | सायंकाल के बाद दही या छाछ का सेवन नहीं करना चाहिए |_*
*_सावधानी : दही या मट्ठा ताँबे, काँसे, पीतल एवं एल्युमिनियम के बर्तन में न रखें | दही बनाने के लिए मिट्टी अथवा चाँदी के बर्तन विशेष उपयुक्त हैं, स्टील के बर्तन भी चल सकते हैं |_*
🪔 *गुरु भक्ति योग_* 🕯️
*_मित्रों, जैसा कि आपको विदित है, कि बासन्तीय नवरात्र चल रहा है। आज इस चैत्र नवरात्र का पंचम दिवस है, और पाँचवे दिन स्कन्दमाता की पूजा-अर्चना की जाती है। आदिशक्ति माता श्री जगतजननी जगदम्बिका माता श्री दुर्गा देवी के छठे रूप माता श्री कात्यायनी की पूजा-अर्चना की जाती है। महर्षि कात्यायन की तपस्या से प्रसन्न होकर आदिशक्ति ने उनके यहां पुत्री के रूप में जन्म लिया था। इसलिए वही आदिशक्ति जगतजननी माता कात्यायनी कहलाती हैं।।_*
*_नवरात्रि में उपवास एवं साधना करनेवाले भक्तों के मन को आज के दिन उनकी आज्ञाचक्र में स्थित अनुभव किया गया है हमारे पूर्वज ऋषियों के द्वारा। आज माता कात्यायनी की उपासना से साधकों के आज्ञा चक्र जाग्रति की सिद्धियां स्वयंमेव प्राप्त हो जाती है। वह इस लोक में स्थित रहकर भी अलौकिक तेज और प्रभाव से युक्त हो जाता है तथा उसके रोग, शोक, संताप, भय आदि सर्वदा के लिए विनष्ट हो जाते हैं।।_*
*_मित्रों, माता कात्यायनी के नाम से जुड़ी एक कथा ये है, कि एक समय कत नामक एक प्रसिद्ध ऋषि थे। उनके पुत्र ऋषि कात्य हुए और उन्हीं के नाम से प्रसिद्ध कात्य गोत्र से विश्वप्रसिद्ध ऋषि कात्यायन हुए। उन्होंने भगवती पराम्बरा की उपासना करते हुए कठिन तपस्या की। उनकी इच्छा थी कि भगवती उनके घर में पुत्री के रूप में जन्म लें और माता ने उनकी यह प्रार्थना स्वीकार कर ली।।_*
*_कुछ समय के पश्चात जब महिषासुर नामक राक्षस का अत्याचार बहुत बढ़ गया तब उसका विनाश करने के लिए ब्रह्मा, विष्णु और महेश ने अपने अपने तेज़ और प्रताप का अंश देकर देवी को उत्पन्न किया था। महर्षि कात्यायन ने इनकी पूजा की इसी कारण से यह देवी कात्यायनी कहलायीं। अश्विन कृष्ण चतुर्दशी को जन्म लेने के बाद शुक्ल सप्तमी, अष्टमी और नवमी, तीन दिनों तक कात्यायन ऋषि ने इनकी पूजा की और माता ने पूजा से प्रशन्न होकर दशमी को महिषासुर का वध किया।।_*
*※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※*
⚜️ *_षष्ठी तिथि विशेष – मित्रों, षष्ठी तिथि को तैल कर्म अर्थात शरीर में तेल मालिश करना या करवाना एवं सप्तमी तिथि को आँवला खाना तथा दान करना भी वर्ज्य बताया गया है। षष्ठी तिथि के स्वामी भगवान शिव के पुत्र स्वामी कार्तिकेय हैं तथा नन्दा नाम से विख्यात यह तिथि शुक्ल एवं कृष्ण दोनों पक्षों में मध्यम फलदायीनी मानी जाती है। इस तिथि में स्वामी कार्तिकेय जी के पूजन से सभी कामनाओं की पूर्ति होती है। विशेषकर वीरता, सम्पन्नता, शक्ति, यश और प्रतिष्ठा कि अकल्पनीय वृद्धि होती है।।_*
🔱 *_आपके उपर यदि मंगल कि दशा चल रही हो और आप किसी प्रकार के मुकदमे में फंस गये हों तो भगवान कार्तिकेय का पूजन करें। मुकदमे में अथवा राजकार्य से सम्बन्धित किसी कार्य में सफलता प्राप्ति के लिये षष्ठी तिथि के सायंकाल में शिवमन्दिर में छः दीप दान करें। कहा जाता है, कि स्वामी कार्तिकेय को एक नीला रेशमी धागा चढ़ाकर उसे अपने भुजा पर बाँधने से शत्रु परास्त हो जाते हैं एवं सर्वत्र विजय कि प्राप्ति होती है।।_*
💁🏻♀️ *_मित्रों, जिस व्यक्ति का जन्म षष्ठी तिथि को होता है, वह व्यक्ति सैर-सपाटा पसंद करने वाला होता है। इन्हें देश-विदेश घुमने का कुछ ज्यादा ही शौक होता है अत: ये काफी यात्राएं करते रहते हैं। इनकी यात्रायें मनोरंजन और व्यवसाय दोनों से ही प्रेरित होती हैं। इनका स्वभाव कुछ रूखा जैसा होता है और छोटी छोटी बातों पर भी लड़ने को तैयार हो जाता हैं।।_*
🖌 *_””सदा मुस्कुराते रहिये””_*
●▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬●
*9812224501*
[30/03, 08:58] Morni कृष्ण मेहता: महामारी नाशक मन्त्र -
प्रस्तुति-पं0कृषण मेहता-
गणपति जी रोगनाशक मन्त्र-
ॐ गं रोग मुक्तये फट्
महामारी नाशक भगवती मन्त्र-
ॐ जयंती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोस्तुते ।।
महामारी और रोग नाशक शिव महामृत्युंजयमन्त्र-
ॐ ह्रौं जूं सः। ॐ भूर्भवः स्वः। ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनांन्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्। स्वः भुवः भूः ॐ । सः जूं ह्रौं ॐ
रोगनाशक दुर्गाजी मन्त्र-
रोगानशेषानपहंसि तुष्टा रुष्टा तु कामान् सकलानभिष्टान्।
त्वामाश्रितानां न विपन्नराणां त्वामाश्रिता ह्माश्रयतां प्रयान्ति
रोगनाशक हनुमान चालीसा चौपाई
नासै रोग हरै सब पीरा ।
जपत निरंतर हनुमत बीरा
रोगनाशक धन्वतरि मन्त्र-
ॐ नमो भगवते महा सुदर्शनाया वासुदेवाय धन्वन्तरये
अमृत कलश हस्ताय सर्व भय विनाशाय
सर्व रोग निवारणाय त्रैलोक्य पतये
त्रैलोक्य निधये
श्री महा विष्णु स्वरूप श्री धन्वंतरि स्वरुप
श्री श्री श्री औषध चक्र नारायणाय स्वाहा ।
रोग नाशक विष्णु मन्त्र-
अच्युतानन्तगोविन्द नामोच्चारण भेषजात्।
नश्यन्ति सकला रोगा: सत्यं सत्यं वदाम्यहम्।।
(कम से कम 3 माला जप जरूर करें इन में से किसी भी एक मन्त्र का हो सके तो 108 आहुति प्रतिदिन देकर हवन भी कर ले और अपना आभामण्डल और आंतरिक तन्त्र मजबूत कर रोगों से मुक्ति पाए बाकी अपडेट करता रहूंगा मंत्रों से जुड़ी चिकित्सा आयुर्वेद और मन्त्र शास्त्र द्वारा ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि लोग मन्त्र जप द्वारा अपना इम्यून सिस्टम मजबूत कर सुरक्षित रहे )
नमः शिवाय जय वैद्यनाथ जय धन्वन्तरि भगवान
[30/03, 08:59] Morni कृष्ण मेहता: *_⚜!!श्री् हरि् !!_*⚜
*_𖡼•┄•𖣥𖣔𖣥•┄प्रस्तुति𖡼•┄•𖣥𖣔𖣥•┄•𖡼_*
🙏🏻 *_पा0कृषण मेहता_* 🙏🏻
*_ईश्वर से मेरी प्रार्थना है कि आपके एवं आपके पूरे परिवार के लिए हर दिन शुभ एवं मंगलमय हों।_*
👉🏻 *_आज चैत्र शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि और सोमवार का दिन है। षष्ठी तिथि आज पूरा दिन पार करके अगले दिन की भोर 3 बजकर 15 मिनट तक रहेगी। उसके बाद सप्तमी तिथि शुरू हो जाएगी। आज चैत्र नवरात्र का छठा दिन है। आज के दिन देवी दुर्गा की छठी शक्ति मां कात्यायनी की उपासना की जायेगी। इसके साथ ही सारे काम बनाने वाला योग सर्वार्थसिद्धि योग पूरा दिन और पूरी रात रहेगा। जानें कैसा बीतेगा राशिनुसार आपका सोमवार का दिन।_*
🐑 *_मेष राशि आपके करियर में तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे। आज नवरात्र के छठे दिन माँ कात्यायनी की पूजा करने से आपके जीवन में खुशियों का इजाफा होगा। हर जगह आपकी प्रशंसा होगी। लवमेटस के रिश्तों में और मजबूती आयेगी। किसी काम में माता-पिता से ली गई सलाह आपके लिये फायदेमंद रहेगी। इस राशि के कंप्यूटर से जुड़े स्टूडेंट्स को आज सफलता मिलेगी। घर पर किसी धार्मिक आयोजन की रूपरेखा बनेगी। मंदिर में रुद्राक्ष की माला दान करें, रिश्ते बेहतर होंगे।_*
🐂 *_वृष राशि आज आपको भाग्य का पूरा-पूरा साथ मिलेगा। आज नवरात्र के शुभ दिन में माँ कात्यायनी आपके वैवाहिक जीवन में प्यार को दुगना करेगी। आज आपको अचानक से कुछ ऐसा हासिल होगा, जिसकी आपको बहुत दिनों से तलाश थी। आप पूरे दिन नई ऊर्जा से भरे रहेंगे। आपके कार्यों को लोगों की सराहना मिलेगी। मां कात्यायनी को फल अर्पित करें, करियर में आपकी सफलता सुनिश्चित होगी।_*
👨❤️👨 *_मिथुन राशि आज परिवार वालों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने का मौका मिलेगा। इससे रिश्तों में नवीनता आयेगी। आज नवरात्र के शुभ अवसर पर माँ कात्यायनी आपके व्यापार में बढ़ोतरी करेगी। अगर आप कुछ दिनों से अपनी आँखों की समस्या से परेशान हैं, तो आज आपको उसमें राहत मिलेगी। शिक्षण के क्षेत्र से जुड़े लोगों को आज तरक्की के नये अवसर मिलेंगे। रुद्राक्ष की माला पर मां कात्यायनी के मंत्रों का जप करें, रिश्तों में मिठास आयेगी।_*
🦀 *_कर्क राशि आज मां कात्यायनी आज आपकी किसी अधूरी पड़ी इच्छा को पूरा करेगी। इस राशि के छात्रों को पढ़ाई में मेहनत करने की जरूरत है। जो लोग कपड़े के व्यापार से जुड़े हैं, उन्हें तरक्की मिलेगी। आपको अपनी वाणी पर संयम रखने की जरूरत है। दूसरों के मैटर में अपनी राय रखने से आपको बचना चाहिए। दुर्गा माँ के आगे कपूर का दीपक जलाएं, आपको किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।_*
🦁 *_सिंह राशि आज खुद को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की योजनाओं में सफल रहेंगे। घर के सदस्यों की सेहत के प्रति आपको थोड़ा ख्याल रखना चाहिए। आजनवरात्र के शुभ अवसर पर मां कात्यायनी समाज में आपकी एक अलग पहचान बनाने मेंमदद करेगी। आपका कोई रुका हुआ काम आज पूरा होगा। बच्चों के साथ कुछ ख़ुशी केपल बितायेंगे। दुर्गा सप्तशती का पाठ करें, आपकी योजनाएं सफल होगी।_*
👰🏻 *_कन्या राशि आज आपकी मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आज लोग आपसे प्रभावित दिखायी देंगे। आज आप किसी पुराने रिश्ते से जुड़ाव महसूसहोगा। आपकी धन-संपत्ति में बढ़ोतरी होगी। इस राशि के बच्चों का स्वास्थ्य बेहतर बनारहेगा। देवी माँ को इत्र चढ़ाएं, आपके साथ सब अच्छा होगा।_*
⚖️ *_तुला राशि परिवार वालों के साथ किसी बात को लेकर मन-मुटाव होने की संभावना है, लेकिन शाम तक घर का माहौल ठीक हो जायेगा। आज दूसरों से बात करते समय आपको थोड़ा ध्यान रखना चाहिए। आपकी कोई बात सामने वाले को बुरी लग सकती है। आई.टी के क्षेत्र से जुड़े लोगों को सफलता मिलेगी। सीनियर आपसे खुश होंगे। माँ कात्यायनी को नारियल अर्पित करें, आपको जीवन मेंकामयाबी मिलेगी।_*
🦂 *_वृश्चिक राशि आज आप छोटी-छोटी बातों में खुशी तलाशने की कोशिश करेंगे। आप नयी चीज़ों पर विचार कर पायेंगे। माँ कात्यायनी के आशीर्वाद से जीवनसाथी केसाथ आपके रिश्ते बेहतर होंगे। जमीन - जायदाद से जुड़ा कोई मामला आज आपके पक्षमें हो सकता है। लोगों के बीचआपकी अलग ही छवि बनेगी। देवी माँ के सामने सुबह-शाम गुग्गल की धूप दिखाएँ,आपका मन प्रसन्न रहेगा।_*
🏹 *_धनु राशि आज आपका दिन उम्मीद से ज्यादा अच्छा रहने वाला है। आज आपको अपने काम में भाई-बहनों का पूरा सहयोग मिलेगा। इस राशि के मैकेनिकल इंजीनियर्स को काम में पूर्ण रूप से सफलता प्राप्त होगी। माँ कात्यायनी को लाल चुनरी चढ़ाएं, आप जीवन में खूब तरक्की करेंगे।_*
🐊 *_मकर राशि आज किसी मसले को लेकर आप असहमत हो सकते हैं। आज आपको अपना कॉन्फिडेंस बनाये रखना चाहिए। घर पर मांगलिक कार्यक्रम कर सकते हैं जिसमें सिर्फ घरवाले शामिल होंगे। इससे पारिवरिक सुख-शांति बनी रहेगी। आज आपको धन लाभ के कई अवसर प्राप्त होंगे। जीवनसाथी को आज कोई बड़ी सफलता मिलेगी, जिससे मन प्रसन्न रहेगा। गायत्री मंत्र का पाठ करें, आपके साथ सब ठीक होगा।_*
⚱️ *_कुंभ राशि आज नवरात्र के शुभ अवसर पर माँ कात्यायनी आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करेगी। आज आप खुद को गर्व से भरा हुआ महसूस करेंगे। दूसरे लोगभी आपके काम की खूब तारीफ करेंगे। ऑफिस में कोई बड़ी जिम्मेदारी आपके कंधों पर आ सकती है, आप उसे बखूबी निभायेंगे। आपको अपने जीवनसाथी से कोई गुड़ न्यूजमिलाने के योग बन रहे है । इस राशि के वकीलों के लिये भी दिन फेवरेबल रहने वाला है। देवी माँ को कमलगट्टे चढ़ाएं, आपकी सभी इच्छाएं पूरी होगी।_*
🐬 *_मीन राशि आज आपकी धन संबंधी परेशानियों का हल जल्द ही निकल आयेगा। आपका कोई दोस्त आपकी परेशानी को सुलझाने में मदद करेगा। साथ ही मां कात्यायनी की कृपा आपके ऊपर बनी रहेगी । किसी खास काम के प्रति आपकी कोशिशें सफल रहेगी। सेहत के मामले में भी सब कुछ बेहतर बना रहेगा। इस राशि के विद्यार्थियों के लिए दिन बेहतरीन रहने वाला है। आपको बेहतर परिणाम हासिल होंगे। घर में माँ दुर्गा के सामने घंटी बजाएं, आपके साथ सब अच्छा होगा।_*
👉🏻 *_चैत्र शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि और सोमवार का दिन है | षष्ठी तिथि पूरा दिन पार करके अगले दिन की भोर 3 बजकर 15 मिनट तक रहेगी | उसके बाद सप्तमी तिथि शुरू हो जाएगी | आज चैत्र नवरात्र का छठा दिन है | इस दिन देवी दुर्गा की छठी शक्ति मां कात्यायनी की उपासना की जायेगी |_*
👣 *_मां दुर्गा के छठे स्वरूप को कात्यायनी का नाम क्यों पड़ा?_*
पं0 कृषण मेहता के अनुसार ऋषि कात्यायन के यहां जन्म लेने के कारण देवी मां को कात्यायनी के नाम से जाना जाता है | मां दुर्गा का ये स्वरूप अत्यन्त ही दिव्य है *_मां कत्यायनी का रुप_*
*_मां का रंग सोने के समान चमकीला है | इनकी चार भुजाओं में से ऊपरी बायें हाथ में तलवार और नीचले बायें हाथ में कमल का फूल है। जबकि इनका ऊपर वाला दायां हाथ अभय मुद्रा में है और नीचे का दायां हाथ वरदमुद्रा में है |
_कहते है- भगवान श्रीकृष्ण को पति रूप में पाने के लिए ब्रज की गोपियों ने कालिन्दी यमुना के तट पर मां कात्यायनी की ही पूजा की थी | इसलिए देवी मां को ब्रजमंडल की अधिष्ठात्री देवी के रूप में भी पूजा जाता है | इसके अलावा मां कात्यायनी की उपासना से व्यक्ति को किसी प्रकार का भय या डर नहीं रहता और उसे किसी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी का सामना भी नहीं करना पड़ता | देवी मां की उपासना उन लोगों के लिये बेहद ही लाभकारी है, जो बहुत समय से अपने लिये या अपने बच्चों के लिये शादी का रिश्ता ढूंढ रहे हैं, लेकिन उन्हें कोई अच्छा रिश्ता नहीं मिल पा रहा है | साथ ही इनका आधिपत्य बृहस्पति ग्रह, यानी गुरु पर रहता है | लिहाजा आज के दिन मां कात्यायनी की पूजा-अर्चना करने से गुरु संबंधी परेशानियों से भी छुटकारा मिलेगा।_*
🔯 *_मां कत्यायनी की पूजा विधि_*
*_नवरात्र के छठे दिन देवी के पूजन में शहद का बहुत अधिक महत्व है। इस दिन प्रसाद में शहद का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके प्रभाव से आपको सुंदर रूप प्राप्त होगा। इस दिन सबसे पहले मां कत्यायनी की तस्वीर को लकड़ी की चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर स्थापित करें। इसके बाद मां की पूजा उसी तरह करें जैसे कि नवरात्र के पांच दिन आपने की। इसके बाद हाथों में लाल फूल लेकर मां की उपासना इस मंत्र के साथ करें।_*
*_चंद्रहासोज्जवलकरा शार्दूलवर वाहना।_*
*_कात्यायनी शुभं दद्याद्देवी दानवघातिनि।|_*
*_इसके बाद मां को हाथ जोड़कर फूल अर्पित करें तथा मां का षोचशोपचार से पूजन करें और नैवेद्य चढ़ाए और 108 बार इस मंत्र का जाप करें।_*
🙏🏼 *_ऊं ऐं हीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे।_*
*_देवी की कृपा से भक्त की मुराद पूरी होती है और घर में सुख, शांति एवं समृद्धि रहती है। सभी बीमारियों से निजात मिलता है। इसके बाद में आरती करें और फिर प्रसाद ग्रहण करना चाहिए।_*
🍛 *_मां कत्यायनी का भोग_*
*_नवरात्र के छठे दिन मां को शहद का भोग लगाएं। शुभ फल मिलेगा।_*
🪔 *_मां कत्यायनी की आरती_*
*_जय जय अम्बे जय कात्यानी_*
*_जय जगमाता जग की महारानी_*
*_बैजनाथ स्थान तुम्हारा_*
*_वहा वरदाती नाम पुकारा_*
*_कई नाम है कई धाम है_*
*_यह स्थान भी तो सुखधाम है_*
*_हर मंदिर में ज्योत तुम्हारी_*
*_कही योगेश्वरी महिमा न्यारी_*
*_हर जगह उत्सव होते रहते_*
*_हर मंदिर में भगत है कहते_*
*_कत्यानी रक्षक काया की_*
*_ग्रंथि काटे मोह माया की_*
*_झूठे मोह से छुडाने वाली_*
*_अपना नाम जपाने वाली_*
*_ब्रेह्स्पतिवार को पूजा करिए_*
*_ध्यान कात्यानी का धरिये_*
*_हर संकट को दूर करेगी_*
*_भंडारे भरपूर करेगी_*
*_जो भी माँ को पुकारे_*
*_कात्यानी सब कष्ट निवारे_*।।।
राधास्वामी
राधास्वामी
।।।।।।।।।।।।।
.
No comments:
Post a Comment