Friday, March 20, 2020

मन बड़ा चालाक



20 -03 -2020 :-             

  आज शाम के सत्संग में पढ़ा गया बचन- कल से आगे

-( 86 )

यह मन बड़ा चालाक है। बाज लोग कंबल ओढ़ कर मक्खियों के छत्ते से शहद निकालते हैं, ऐसे ही बहुत से आदमी जाहिरी सादगी व दीनता का लिबास पहनकर अपने लिए दुनिया के सुख के सामान  बहम पहुंचाया चाहते हैं ।सत्संगी को मन के इस फरेब से होशियार रहना चाहिए । इसके लिए मुनासिब है कि अपने हर काम सफाई पर ईमानदारी से करें और मौज से जो कुछ खाने व ओढने के लिए मिले उसे खुशी से मंजूर करें लेकिन याद रखें कि लाखों की आमदनी  रहते हुए चार पैसे में गुजर करना कंजूसी व कमबख्ती भक्ति की अलामत है और चार पैसे की आमदनी मंत्री रहते हुए लाखों के खर्च का ख्याल उठाना मूर्खता व हविस की निशानी है ।🙏🏻राधास्वामी🙏🏻 ( सत्संग के उपदेश- भाग तीसरा)*

No comments:

Post a Comment

बधाई है बधाई / स्वामी प्यारी कौड़ा

  बधाई है बधाई ,बधाई है बधाई।  परमपिता और रानी मां के   शुभ विवाह की है बधाई। सारी संगत नाच रही है,  सब मिलजुल कर दे रहे बधाई।  परम मंगलमय घ...