प्रस्तुति - अरूण अगम यादव
*राधास्वामी!!
।।जरूरी सूचना।।
सभी सतसंगी भाई बहनों को वाहन पंजीकरण हेतु जरूरी सूचना - जो सतसंगी भाई बहन खेतो पर अपने निजी वाहनो से आते है उनको सूचित किया जाता है कि वो अपने वाहनों का पजिकंरण SFG द्वारा जरुर करायें, ताकि पार्किंग व सुरक्षा की उचित व्यवस्था सभी सतसंगी भाई बहनों व बच्चो को दी जा सके।आपसे निवेदन है कि प्रे.भाई चरन प्रीत सिंह जी से आप जब भी खेतों पर सेवा के लिये आये पंजीकरण हेतु तुरंत संमपर्क कर सकते है। वो आपके वाहनों को पंजीकृत करके आपको टोकन दे देंगें। जो भी वाहन SFG द्वारा पंजीकृत नही होगें उनको खेतो पर निर्धारित पार्किंग स्धल पर पार्किंग की सुविधा नही मिल पायेगी। इसी प्रकार जो सतसंगी भाई बहन दयालबाग के बाहर से आते वो भी अगली बार जब भी दयालबाग आये अपने वाहनों को जरूर पंजीकृत करवा ले ताकि आपको किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे। अगर इस दौरान आपके वाहन की चोरी हो जाता है या किसी प्रकार से एक्सीडेंट द्वारा कोई क्षति हो जाती है तो इसके लिये आप स्वय जिम्मेवार होंगे इसके लिये SFG टीम की कोई जिम्मेवारी नही होगी आप अपने वाहन की सुरक्षा के स्वयं जिम्मेदार होंगे।( कर्नल एस.पी. सतसंगी)। राधास्वामी*
No comments:
Post a Comment