Tuesday, March 3, 2020

इस तरह करें कोरोना से अपना बचाव





प्रस्तुति - संत शरण /
 रीना शरण / अमी शरण


*कोरोना वायरस साइज में बड़ा होता है जिसका साइज 400-500 माइक्रोन का होता है, इसलिए ये नार्मल मास्क से भी रुक जाता है इसके लिए किसी खास मास्क की ज़रूरत नहीं है.*

*ये वायरस हवा में नही तैरता पर ज़मीन पर ज़िंदा रहता है, किसी भी तरह के मेटल पर ये 12 घंटे ज़िंदा रहता है, इसलिए हाथ को साबुन से धोते रहें!*

*ये कपड़ो पर 9 घंटे ज़िंदा रहता है तो इसलिए कपड़ो को रोज़ धोएं और धूप में सुखाये, 2 घण्टे धूप लगाये.*

*हाथों पे ये 10 मिनट ज़िंदा रहता है तो अल्कोहल वाला sanitizer उसे करें.*

*ये 26-27℃ से ज़्यादा का तापमान नहीं झेल पाता इसलिए धूप में ज़रूर जाएं और गरम पानी की गरारे करें ये मुँह में ही मर जायेगा, और फेफड़ों में नहीं जाएगा.*

*ठंडी चीज़े, icecream वगैरह ना खाएं.*

इन् सब चीजों को धयान रख कर कोरोना से काफी हद तक बचा जा सकता है!

No comments:

Post a Comment

बधाई है बधाई / स्वामी प्यारी कौड़ा

  बधाई है बधाई ,बधाई है बधाई।  परमपिता और रानी मां के   शुभ विवाह की है बधाई। सारी संगत नाच रही है,  सब मिलजुल कर दे रहे बधाई।  परम मंगलमय घ...