*कृपया ध्यान दीजिए* , दयालबाग में, मोहल्लो में, सदनों में जितने भी लोग हैं ७० वर्ष से कम उम्र के सभी लोग जल्दी से जल्दी पहुचियें, गेंदे के टीले पे खेतों का काम शुरू हो गया हैं। जुबली गेट पर पहुचिएं, वहां पर ट्रांसपोर्ट (बस, ट्रॉली, ट्रक) एवलेबल हैं। चेयरमैन एस.एन.सी., एक्जीक्यूटिव ऑफिसर, सदन चार्जेस, पंचस, सरपंचस, आप लोगों को निकालिए, घरों से, सदनों से ७० वर्ष से कम उम्र के लोगों को निकालिए, सभी लोग गेंदे के टीले पे जल्द से जल्द पहुंचे।
बिनाई का काम संत (सु)परमैन फेस २ के बच्चे भी कर सकते हैं। बिनाई का काम अलग से नहीं होगा। बिनाई का काम बिलकुल न छोड़े।
*सभा सोसाइटी एम्प्लॉयज भी ध्यान दे* ,
आप लोग सभी ऑफिस बन्द कर के आइए जल्द से जल्द खेतों में।
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾
31-3-21 की शाम से गेहूं की कटाई का काम गेंदा का टीला से शुरू होगा।
कृपया ज्यादा से ज्यादा संख्या में सतसंगी भाई, बहनें, युवा और बच्चे इस सेवा में शामिल हों।
आज सुबह खेतों में प्राप्त आदेशानुसार, हर रोज़ कम से कम 30 एकड़ कटाई होगी तो आठ दस दिन में काम खत्म होगा।
आप सब से अनुरोध है कि समय से पहले खेतों पर पहुँचें, पूरी छुट्टी तक काम करें।
अपने साथ पानी की बोतल, बिस्कुट इत्यादि जरूर रखें ।
सुबह के वक्त torch अवश्य लेकर जाएं।
खेतों में supervisors, security volunteers के निर्देशों का पालन करें।
राधास्वामी
No comments:
Post a Comment