राधास्वामी / भण्डारा परम गुरु मेहता जी महाराज
21 मार्च 2021, रविवार*
आरती 03:30am
भण्डारा शाम को 03:45pm सतसंग के दौरान
*कल ई सतसंग और भंडारे के बाद ब्रांच मे दयालबाग़ का फ्लेवर्ड मिल्क और दयालबाग़ का अमृत पेय भी
: राधास्वामी*
हर भंडारे के अवसर पर online quiz होने लगा है। जैसा कि आप सभी को विदित है कि यह quiz सभी के लिये है, age की कोई restrictions नहीं हैं। ब्रांच के सभी मैम्बर्स इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें घर में जितने सदस्य हैं सभी हिस्सा लें। यह हिंदी एवं english दोनों भाषाओं में है। *आपको सही उत्तर भी मिल* *जायेगा।* जब आप submit करेंगे, उसके बाद आपको view score click Karna hai. जिससे आपको अपने marks एवम् कौन सा उत्तर गलत है, क्या सही है सब पता चल जाएगा। किसी और को आपके नंबर नहीं पता लगेंगे। इसलिए बेझिझक कोशिश करें *Link branch grid पे आज 20 मार्च 2021 रात 9 pm से 25 मार्च 2021 को रात 9 pm तक उपलब्ध होगा।* अगर आप एक बार submit button दबा देंगे फिर आप दोबारा नहीं attempt कर सकते। यह quiz मेहताजी महाराज की जीवनी पर आधारित है।
आप सबसे निवेदन है कि इसमें ज़रूर हिस्सा लें। चाहें तो दूसरे ब्रांच में भी forward कर सकते हैं।
: *राधास्वामी*
आप सबसे अनुरोध है कि आप निम्नलिखित विषय पर अपनी राय ब्रांच सेकेट्री को आज भंडारे के समय ब्रांच में या फोन से भी शनिवार तक व्यक्त कर सकते हैं
*रविवार को ब्रांच मे सत्संग का समय 09:00am ही रखा जाए या इसे बदल कर शाम को दयालबाग के ई-सत्संग की तरह *03.45pm* पर किया जाए, जिससे कि हम सब गुरु महाराज के पावन दर्शनों का लाभ भी उठा सके। बहुत से सतसंगी सुबह e Satsang 3.45 am नही आ सकते , *इससे सभी को प्रत्येक रविवार मालिक के दर्शनों का लाभ भी मिल पायेगा ।*
*हार्दिक राधास्वामी*
भूपेश दीक्षित
*ब्रांच सेक्रेटरी*
No comments:
Post a Comment