Tuesday, March 16, 2021

भंडारा कार्यक्रम मार्च 2021

 *🌹🌹परम गुरु हुजूर मेहताजी महाराज के पावन भंडारे का कार्यक्रम इस प्रकार है*



*19 मार्च 2021*

*उपदेश प्राप्त बहनों के लिए पावन स्मृत्यालय में मत्था टेकने का समय सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक ।*


*20 मार्च 2021*

*पावन स्मृत्यालय में उपदेश प्राप्त भाइयों के लिए मत्था टेकने का समय सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक।*


*21 मार्च 2021*

 *भंडारा कार्यक्रम*

**आरती सुबह 3:45 बजे भंडारा - गाइडेंस के अनुसार*


*22 मार्च 2021*

 *जिज्ञासु बहनों, लड़कियों, 15 साल से छोटे लड़के और सुपरमैन स्कीम के बच्चे और उनकी माताओं  के लिए पावन स्मृत्यालय में मत्था टेकने का समय सुबह 9:00 बजे से 10:30 बजे तक और*


*जिज्ञासु भाइयों, 15 साल से बड़े लड़कों और सुपरमैन स्कीम के बच्चे और उनके पिता के लिए पावन स्मृत्यालय में मत्था टेकने का समय सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक।*


*22 मार्च 2021*

*उपदेश प्राप्त भाइयों और बहनों के लिए भेंट का समय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक (भेंट की न्यूनतम राशि 10 रुपये व 10 के गुणक में अधिकतम राशि 2000 रुपये है)*


*23 मार्च 2021*

*जोनल सत्संग- गाइडेंस के अनुसार*


*कृपया विशेष ध्यान दें की पावन स्मृत्यालय में मत्था टेकने के लिए जाते समय और भेंट के लिए जाते समय आपके पास अपनी ब्रांच का आईडेंटिटी कार्ड और सरन आश्रम हॉस्पिटल का मेडिकल सर्टिफिकेट होना आवश्यक है । इसके साथ ही हेलमेट और मास्क का प्रयोग भी अनिवार्य है ।*


*राधास्वामी*

No comments:

Post a Comment

बधाई है बधाई / स्वामी प्यारी कौड़ा

  बधाई है बधाई ,बधाई है बधाई।  परमपिता और रानी मां के   शुभ विवाह की है बधाई। सारी संगत नाच रही है,  सब मिलजुल कर दे रहे बधाई।  परम मंगलमय घ...