[15/03, 08:54]
प्रस्तुति - Morni कृष्ण मेहता:
*🌞 🚩 । l ॐ l । 🚩 🌞*
🕉 ।। *श्री गणेशाय नमः* ।। 🕉
*सुप्रभातम् स्नेह वंदनम्*
🌐 *आज का पंचांग* 🌐
⛳ *तिथि*....७ (सप्तमी)
🌹 शीतला सप्तमी 🌹
🟢 15 मार्च 2020 (अंग्रेजी तारीख)
🔮 1⃣5⃣-0⃣3⃣-2⃣0⃣2⃣0⃣
🏵 *वार*.....रविवार
🪐 *नक्षत्र*....अनुराधा
📮 *योग*.....वज्र
🛸 *करण*....विष्टि
🌞 *अयन* ....उत्तरायण
🌅 *सूर्योदय* :- ६:५१
🌃 *सूर्यास्त* :- ६:४३
🌔 *पक्ष*........कृष्ण
🌝 *चन्द्र राशि*.....वृश्चिक
🏖 *ऋतु*.........वसन्त
🌸 *मास*..... *चैत्र*
🌍 *कलियुगाब्द*......५१२१
🌎 *विक्रम संवत्*.....२०७६
🌏 *शक संवत्*...... १९४१
🌹 *अभिजीत मुहूर्त*.....१२:२३ से १३:११
🌚 *राहुकाल*..... १७:१४ से १८:४३ तक
( शुभ कार्य वर्जित )
🩸 *मानक स्थान* .....जोधपुर (राजस्थान)
🌻 *।। आपका दिन मंगलमय हो ।।* 🌻
🙏 ● *जय श्री कृष्ण* ● 🙏
[15/03, 08:54] Morni कृष्ण मेहता: . ।। 🕉 ।।
🚩🌞 *सुप्रभातम्* 🌞🚩
📜««« *आज का पञ्चांग* »»»📜
कलियुगाब्द..........................5121
विक्रम संवत्.........................2076
शक संवत्............................1941
मास......................................चैत्र
पक्ष.....................................कृष्ण
तिथी.................................सप्तमी
रात्रि 03.23 पर्यंत पश्चात अष्टमी
रवि................................उत्तरायण
सूर्योदय.............प्रातः 06.35.10 पर
सूर्यास्त.............संध्या 06.36.10 पर
सूर्य राशि...............................मीन
चन्द्र राशि............................वृश्चिक
नक्षत्र...............................अनुराधा
प्रातः 11.21 पर्यंत पश्चात ज्येष्ठा
योग......................................वज्र
दोप 03.16 पर्यंत पश्चात सिद्धि
करण...................................विष्टि
दोप 03.53 पर्यंत पश्चात बव
ऋतु.....................................बसंत
*दिन..............................रविवार*
🇬🇧 *आंग्ल मतानुसार :-*
*१५ मार्च सन २०२० ईस्वी ।*
☸ शुभ अंक...........................6
🔯 शुभ रंग.........................नीला
⚜ *अभिजीत मुहूर्त :-*
दोप 12.11 से 12.59 तक ।
👁🗨 *राहुकाल :-*
संध्या 05.03 से 06.32 तक ।
🌞*उदय लग्न मुहूर्त :-*
*कुम्भ*
05:02:11 06:36:00
*मीन*
06:36:00 08:06:55
*मेष*
08:06:55 09:47:40
*वृषभ*
09:47:40 11:46:16
*मिथुन*
11:46:16 13:59:58
*कर्क*
13:59:58 16:16:08
*सिंह*
16:16:08 18:27:57
*कन्या*
18:27:57 20:38:37
*तुला*
20:38:37 22:53:14
*वृश्चिक*
22:53:14 25:09:24
*धनु*
25:09:24 27:15:03
*मकर*
27:15:03 29:02:11
🚦 *दिशाशूल :-*
पश्चिमदिशा - यदि आवश्यक हो तो दलिया, घी या पान का सेवनकर यात्रा प्रारंभ करें।
✡ *चौघडिया :-*
प्रात: 08.07 से 09.36 तक चंचल
प्रात: 09.36 से 11.05 तक लाभ
प्रात: 11.05 से 12.34 तक अमृत
दोप. 02.04 से 03.33 तक शुभ
सायं 06.31 से 08.02 तक शुभ
रात्रि 08.02 से 09.33 तक अमृत
रात्रि 09.33 से 11.03 तक चंचल ।
📿 *आज का मंत्रः*
॥ ॐ हिरण्यगर्भाय नमः ॥
*संस्कृत सुभाषितानि :-*
परोपकृति कैवल्ये तोलयित्वा जनार्दनः ।
गुर्वीमुपकृतिं मत्वा ह्यवतारान् दशाग्रहीत् ॥
अर्थात :-
विष्णु भगवान ने परोपकार और मोक्षपद दोनों को तोलकर देखे, तो उपकार का पल्लु ज़ादा झुका हुआ दिखा; इसलिए परोपकारार्थ उन्हों ने दस अवतार लिये ।
🍃 *आरोग्यं सलाह :-*
*सर्दी-खांसी और जुकाम निवारण के घरेलू नुस्खे :-*
*गर्म पानी और नमक से गरारे -*
गर्म पानी में चुटकी भर नमक मिला कर गरारे करने से खांसी-जुकाम के दौरान काफी राहत मिलती है। इससे गले को राहत मिलती है और खांसी से भी आराम मिलता है। यह भी काफी पुराना नुस्खा है।
*शहद और ब्रैंडी -*
ब्रैंडी तो पहले ही शरीर गर्म करने के लिए जानी जाती है। इसके साथ शहद मिक्स करने से जुकाम पर काफी असर होगा।
*मसाले वाली चाय -*
अपनी चाय में अदरक, तुलसी, काली मिर्च मिला कर चाय का सेवन कीजिए। इन तीनों तत्वों के सेवन से खांसी-जुकाम में काफी राहत मिलती है।
⚜ *आज का राशिफल :-*
🐏 *राशि फलादेश मेष :-*
*(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)*
पठन-पाठन व लेखन आदि कामों में मन लगेगा। सफलता प्राप्त होगी। किसी प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। मस्तिष्क में नए-नए विचार आएंगे। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है। प्रसन्नता में वृद्धि होगी।
🐂 *राशि फलादेश वृष :-*
*(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)*
स्थायी संपत्ति की खरीद-फरोख्त से बड़ा लाभ हो सकता है। प्रॉपर्टी ब्रोकर्स समय का लाभ ले सकते हैं। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। रोजगार में वृद्धि होगी। धनार्जन सुगम होगा। उत्साह व प्रसन्नता से काम कर पाएंगे। व्यस्तता रहेगी। थकान संभव है।
👫 *राशि फलादेश मिथुन :-*
*(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)*
पारिवारिक मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है। कुंआरों को वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है। नौकरी में प्रमोशन इत्यादि मिल सकता है। घर-बाहर उत्साह व प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। समय की अनुकूलता का लाभ लें। प्रमाद न करें। फालतू बातों पर ध्यान न दें।
🦀 *राशि फलादेश कर्क :-*
*(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)*
वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग में लापरवाही न करें। शारीरिक कष्ट संभव है। दूसरों के उकसाने में न आएं। महत्वपूर्ण निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें। स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो सकती है। समय शीघ्र ही बदलेगा। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल रहेंगे।
🦁 *राशि फलादेश सिंह :-*
*(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)*
शारीरिक कष्ट की आशंका प्रबल है अत: लापरवाही न करें। अध्यात्म तथा तंत्र-मंत्र में रुचि रहेगी। किसी विद्वान व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। राजकीय सहयोग प्राप्त होगा। लंबित कार्य पूर्ण होंगे। प्रसन्नता रहेगी। चिंता तथा तनाव में कमी रहेगी।
👩🏻🦰 *राशि फलादेश कन्या :-*
*(ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)*
आर्थिक नीति का परिवर्तन सुखद रहेगा। कई तरह के लाभ प्राप्त होंगे। किसी बड़े कार्य को करने की योजना बनेगी। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। नए काम मिल सकते हैं। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। उत्साह व प्रसन्नता से काम कर पाएंगे। दूसरों की बातों में न आएं।
⚖ *राशि फलादेश तुला :-*
*(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)*
रुका पैसा मिल सकता है। यात्रा में जल्दबाजी न करें। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। सभी कार्य पूर्ण व सफल रहेंगे। घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। उत्साह बना रहेगा। समय की अनुकूलता का लाभ लें। प्रमाद न कर भरपूर प्रयास करें। वाहनादि का प्रयोग संभलकर करें।
🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक :-*
*(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)*
व्ययवृद्धि होगी। बजट बिगड़ेगा। दूसरों से अपेक्षा पूरी नहीं होगी। कार्य की गति धीमी रहेगी। नौकरी में कार्यभार रहेगा। थकान व कमजोरी रह सकती है। धैर्यशीलता में कमी रहेगी। किसी व्यक्ति की अच्छी बात भी बुरी लग सकती है। सोच-समझकर महत्वपूर्ण निर्णय लें।
🏹 *राशि फलादेश धनु :-*
*(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)*
भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा मनोनुकूल लाभ देगी। निवेश में सोच-समझकर हाथ डालें। नौकरी में कार्यभार रहेगा। कारोबार अच्छा चलेगा। पार्टनरों का सहयोग प्राप्त होगा। नवीन वस्त्राभूषण पर व्यय होगा। परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता प्राप्त होगी। प्रमाद न करें।
🐊 *राशि फलादेश मकर :-*
*(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)*
नए मित्र बनेंगे। नए कार्य प्रारंभ करने की योजना बनेगी। अच्छी खबर मिलने से प्रसन्नता रहेगी। पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा। आय में वृद्धि होगी। शत्रु सक्रिय रहेंगे। किसी भी तरह के विवाद में भाग न लें। व्यापार-व्यवसाय में लाभ वृद्धि होगी। प्रसन्नता बनी रहेगी।
🏺 *राशि फलादेश कुंभ :-*
*(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)*
कम मेहनत से ही कार्यसिद्धि होगी। काफी समय से रुके कार्य पूर्ण होने से प्रसन्नता रहेगी। कार्य की प्रशंसा होगी। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। घर में भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय में गति आएगी। निवेश आदि मनोनुकूल लाभ देंगे। प्रमाद न करें।
🐡 *राशि फलादेश मीन :-*
*(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)*
किसी अपने नजदीकी से कहासुनी हो सकती है। हृदय को ठेस पहुंच सकती है। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। काम में उत्साह की कमी रहेगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। भागदौड़ रहेगी। मानसिक उलझनें रहेंगी। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल चलेगा। फालतू बातों पर ध्यान न दें।
*🚩 🌞 ‼️ 🕉️ घृणि सूर्याय नमः ‼️ 🌞 🚩*
*☯ आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो ☯*
*‼️ शुभम भवतु ‼️*
🚩 🇮🇳 ‼️ *भारत माता की जय* ‼️ 🇮🇳 🚩
[15/03, 08:54] Morni कृष्ण मेहता: ♦♦♦ ⚜🕉⚜ ♦♦♦
*🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏*
*🙏शुभप्रभातम् जी🙏*
*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग-मुख्यांश ..*
*📝आज दिनांक 👉*
*📜 15 मार्च 2020*
*रविवार*
*🏚नई दिल्ली अनुसार🏚*
*🇮🇳शक सम्वत-* 1941
*🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2076
*🇮🇳मास-* चैत्र
*🌓पक्ष-* कृष्णपक्ष
*🗒तिथि-* सप्तमी-27:21 तक
*🗒पश्चात्-* अष्टमी
*🌠नक्षत्र-* अनुराधा-11:24 तक
*🌠पश्चात्-* ज्येष्ठा
*💫करण-* विष्टि-15:48 तक
*💫पश्चात्-* बव.
*✨योग-* वज्र-15:16 तक
*✨पश्चात्-* सिद्धि
*🌅सूर्योदय-* 06:30
*🌄सूर्यास्त-* 18:29
*🌙चन्द्रोदय-* 24:45
*🌛चन्द्रराशि-* वृश्चिक-दिनरात
*🌞सूर्यायण-* उत्तरायन
*🌞गोल-* दक्षिणगोल
*💡अभिजित-* 12:06 से 12:54
*🤖राहुकाल-* 16:59 से 18:29
*🎑ऋतु-* वसन्त
*⏳दिशाशूल-* पश्चिम
*✍विशेष👉*
*_🔅आज रविवार को 👉 चैत्र बदी सप्तमी 27:21 तक पश्चात् अष्टमी शुरु , शीतला सप्तमी व्रत /पूजन , बासौड़ा (स्थान विशेष ) , भानू सप्तमी पर्व , सर्वदोषनाशक रवि योग 11:24 तक , विघ्नकारक भद्रा 15:47 तक , मूल संज्ञक नक्षत्र 11:24 से , श्री काशीराम जयन्ती , श्री साहिब सिंह वर्मा जयन्ती व विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस ।_*
*_🔅कल सोमवार को 👉 चैत्र बदी अष्टमी 27:01 तक पश्चात् नवमी शुरु , श्री कालाष्टमी , श्री शीतलाष्टमी , अष्ट का श्राद्ध , बासौड़ा ( स्थानभेद ) , बूढा बासौड़ा (स्थानभेद ) , (आज के दिन बासी भोजन विहित है ) , मूल संज्ञक नक्षत्र जारी , वर्षीतप प्रारम्भ (जैन ) , केसरिया मेला (मेवाड़ ) , विश्व खसरा दिवस व राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस।_*
*🎯आज की वाणी👉*
🌹
*राजा धर्ममृते द्विज: पवमृते विद्यामृते योगिन:,*
*कान्ता सत्वमृते हयो गतिमृते भूषा च शोभामृते ।*
*योद्धा शूरमृते तपो वृतमते गीतं च पद्यान्यृते,*
*भ्राता स्नेहमृते नरो हरिमृते लोके न भाति क्वचित्।।*
*अर्थात्👉*
धर्म रहित राजा, पवित्रता रहित ब्राह्मण, ब्रह्मविद्या रहित योगी, सतीत्व रहित स्त्री, गति रहित घोडा, सुन्दरता रहित आभूषण, वीरता रहित योद्धा, व्रत रहित तप, पद्य रहित गान, स्नेह रहित भाई और भगवत्प्रेम रहित मनुष्य संसार मे कही भी शोभा नहीं पाते।
🌹
*15 मार्च की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉*
1493 – क्रिस्टोफर कोलम्बस अपने विश्व भ्रमण के बाद स्पेन लौटा।
1564 – मुगल बादशाह अकबर ने जजिया कर हटाया।
1729 - सेंट स्टैनिस्लास हॉकार्ड ने प्रथम अमेरिकी योगिनी की शपथ लिया।
1744 – फ्रांसीसी सम्राट लुईस पन्द्रहवें ने ब्रिटेन के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।
1771 - सोसाइटी ऑफ सिविल इंजीनियर्स पहले (लंदन में), दुनिया की सबसे पुरानी इंजीनियरिंग सोसाइटी में मिले।
1818 - पहले सेमिनोल युद्ध में जनरल एंड्रयू जैक्सन और उनकी अमेरिकी सेना ने फ्लोरिडा पर हमला किया।
1820 - मैने को 23 वें यू.एस. राज्य के रूप में स्वीकार किया गया।
1869 - सिनसिनाटी रेड स्टॉकिंग्स प्रथम प्रो बेसबॉल टीम बनी।
1877 – क्रिकेट का पहला आधिकारिक टेस्ट मैच 15-19 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में खेला गया था। ऑस्ट्रेलिया को 45 रन से जीत मिली थी।
1892 – पहली बार न्यूयॉर्क में ऑटोमैटिक बैलट मशीन का प्रयोग किया गया।
1901 – अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में घोडों की दौड पर प्रतिबंध लगा।
1907 – फिनलैंड महिलाओं को वोट देने का अधिकार देने वाला पहला यूरोपीय देश बना।
1919 – हैदराबाद में उस्मानिया विश्वविद्यालय का उद्घाटन हुआ।
1956 – जॉर्ज बर्नाड शॉ के नाटक पर आधारित म्यूजिकल प्ले माई फेयर लेडी को ब्रॉडवे में लोगों के लिए खोला गया।
1964 – सोवियत संघ ने पूर्वी कजाखस्तान में परमाणु परीक्षण किया।
1969 – भारतीय नौसेना में पहला हेलीकॉप्टर दस्ता गोवा में शामिल किया गया।
1984 – यूरोपीय देश तंजानिया में संविधान को अंगीकार किया गया।
*ये पंचांग डायरेक्ट प्राप्त करें👇*
https://www.facebook.com/groups/1677111972387804/
*टेलीग्राम चैनल👇*
https://t.me/sbhiakhbarharyana
1984 - पोर्ट लुई (मारिशस) स्थित महात्मा गांधी संस्थान में वहाँ के प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ द्वारा प्रथम अंतराष्ट्रीय संस्कृत सम्मेलन का उद्घाटन।
1985 – पहले इंटरनेट डोमेन नाम symbolics.com का पंजीकरण किया गया।
1988 – आजादी के बाद पहली बार आठ राजनीतिक दलों ने भारत बंद का आह्वान किया।
1997 - ईरान ने पहली बार किसी महिला राजनीतिक को विदेश में नियुक्त किया।
1999 - एल्डबजोर्ग लोवर नोर्वे की प्रथम महिला रक्षामंत्री बनीं ।
1999 - कोसोवो शांति वार्ता का दूसरा चरण पेरिस में आरम्भ हुआ।
2001 - कोफी अन्नान ढाका से भारत पहुँचे, भारत-पाक वार्ता पर ज़ोर ।
2001 - करासे पुन: फिजी के प्रधानमंत्री नियुक्त।
2002 - बार्सिलोना (स्पेन) में यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन शुरू ।
2002 - संयुक्त राज्य अमेरिका का चौथा प्रक्षेपास्त्र रोधी परीक्षण सफल।
2003 - चीन में सत्ता नई पीढ़ी के हाथ, हू जिन्ताओं नये राष्ट्रपति बने।
2005 - सऊदी अरब के राजकुमार अलवाहिद बिन तलाल अब्दुल अजीज अलसौंद ने भारतीय राष्ट्रपति से नई दिल्ली में वार्ता की।
2007 - वोडाफ़ोन और एस्सार के बीच समझौता सम्पन्न।
2008 - देश की पहली महिला आईपीएस अधिकारी किरण बेदी को जेल सुधार एवं मानव अधिकारों की रक्षा में उत्कृष्ट योगदान के लिए जर्मन सम्मान 'एनीमेरी मेडिसन' के लिए चुना गया।
2008 - महात्मा गांधी की प्रतिमा इटली के पोसिलियो में स्थापित की गई।
2008 - कजाखस्तान के वैंकावूर हवाई अड्डे से रूस के एक प्रोटाम एम रॉकेट का प्रक्षेपण किया गया।
2009 - लखनऊ ने महिलाओं की कबड्डी प्रतियोगिता जीती।
2009 - अंतर्राष्ट्रीय स्तर की महिला पहलवान अर्जुन अवार्डों गतिका जाखड़ ने लगातार सातवीं बार भारत केसरी ख़िताब जीतकर देश की सबसे ताकतवर महिला पहलवान बनने का गौरव प्राप्त किया।
2019 - भारत ने हांगकांग में एशियन यूथ एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में दो स्वर्ण सहित पांच पदक जीते।
*15 मार्च को जन्मे व्यक्ति👉*
1874 - सर अब्दुल कादिर - न्यायविद, पत्रकार और राजनीतिज्ञ थे।
1901 - गुरु हनुमान - भारत के महान् कुश्ती प्रशिक्षक (कोच) व पहलवान थे।
1934 – बहुजन समाज पार्टी (BSP) के संस्थापक कांशीराम का जन्म हुआ।
1943 - साहिब सिंह वर्मा - तेरहवीं लोक सभा के सांसद , पूर्व श्रम मन्त्री व दिल्ली प्रदेश के पूर्व मुख्यमन्त्री ।
1947 - अजीत पाल सिंह - भारत के पूर्व हॉकी खिलाड़ी (कन्फर्म नहीं) ।
1976 - अभय देयोल - एक भारतीय फ़िल्म अभिनेता।
1983 – इंडियन रैपर हनी सिंह का जन्म हुआ ।
*15 मार्च को हुए निधन👉*
1982 - थॉमस हिल ग्रीन - थॉमस हिल ग्रीन, अंग्रेज़ विज्ञानवादी दार्शनिक, ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय में ह्वाइट प्रोफेसर थे।
1985 - राधा कृष्ण चौधरी, भारतीय इतिहासकार और लेखक।
1992 -राही मासूम रज़ा - बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी और प्रसिद्ध साहित्यकार।
2009 - सरला ठकराल - भारत की प्रथम महिला विमान चालक (15 मार्च 2008 का भी वर्णन मिलता है)।
2009 - वर्मा मलिक - भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध गीतकार।
2015 - नारायण भाई देसाई, स्वतंत्रता सेनानी एवं महादेव देसाई के पुत्र।
*15 मार्च के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉*
🔅 श्री काशीराम जयन्ती ।
🔅 श्री साहिब सिंह वर्मा जयन्ती।
🔅 विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस ।
*कृपया ध्यान दें जी👉*
*यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है ।*
🌻आपका दिन *_मंगलमय_* हो जी ।🌻
⚜⚜ 🌴 💎 🌴⚜⚜
[15/03, 08:54] Morni कृष्ण मेहता: *ज्योर्तिविद पं० शशिकान्त पाण्डेय (दैवज्ञ)*
9930421132/9321735427
🚩🚩🚩🚩🚩🕉🚩🚩🚩🚩🚩
*🙏🌹जय जयश्री राधे राधे जी🌹🙏*
🙏🚩🙏 *दैनिक पंचांग* 🙏🚩🙏
🌹🌹🙏🙏🌹🌹🙏🙏🌹🌹
*दिनाँक -: 15/03/2020,रविवार*
*सप्तमी, कृष्ण पक्ष,चैत्र*
*🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞समाप्ति काल):-*
*तिथि ---------सप्तमी 27:18:46 तक*
*पक्ष ----------------------------कृष्ण*
*नक्षत्र -------अनुराधा 11:22:24*
*योग ---------------वज्र 15:14:42*
*करण ------विष्टि भद्र 15:45:55*
*करण ------------भाव 27:18:46*
*वार --------------------------रविवार*
*माह ------------------------------ चैत्र*
*चन्द्र राशि ------------------वृश्चिक*
सूर्य राशि -----------------------मीन
रितु --------------------------वसन्त
आयन --------------------उत्तरायण
संवत्सर ----------------------विकारी
संवत्सर (उत्तर) ----------परिधावी
विक्रम संवत ----------------2076
विक्रम संवत (कर्तक) ----2076
शाका संवत ----------------1941
सूर्योदय -----------------06:29:41
सूर्यास्त -----------------18:26:37
दिन काल ------------- 11:56:55
रात्री काल -------------12:01:57
चंद्रास्त -----------------10:38:45
चंद्रोदय -----------------24:41:00
लग्न ---- मीन 0°46' , 330°46'
सूर्य नक्षत्र -----------पूर्वाभाद्रपदा
चन्द्र नक्षत्र ----------------अनुराधा
नक्षत्र पाया --------------------रजत
*🚩🌹🚩 पद, चरण 🚩🌹🚩*
ने ----अनुराधा 11:22:24
नो ----ज्येष्ठा 17:15:21
या ----ज्येष्ठा 23:11:10
यी ----ज्येष्ठा 29:09:52
*🌹🚩🌹 ग्रह गोचर 🌹🚩🌹*
*ग्रह =राशी , अंश ,नक्षत्र, पद*
Astro≈≈≈≈≈≈≈≈ 9930421132
सूर्य=मीन 00°22 ' पू o भा o, 4 दी
चन्द्र =वृश्चिक12°23 'अनुराधा ' 4 ने
बुध = कुम्भ 05°50 ' धनिष्ठा' 4 गे
शुक्र= मेष 16°55, भरणी ' 1 ली
मंगल=धनु 24°30' पू o षा o ' 4 ढा
गुरु=धनु 27°50 ' उ oषाo , 1 भे
शनि=मकर 05°43' उ oषा o ' 3 जा
राहू=मिथुन 10°12 ' आर्द्रा , 2 घ
केतु=धनु 10 ° 12 ' मूल , 4 भी
*🚩🌹🚩शुभा$शुभ मुहूर्त🚩🌹🚩*
*👹राहू काल 16:57 - 18:27 अशुभ*
यम घंटा 12:28 - 13:58 अशुभ
गुली काल 15:27 - 16:57 अशुभ
*अभिजित 12:04 -12:52 शुभ*
दूर मुहूर्त 16:51 - 17:39 अशुभ
🚩गंड मूल 11:22 - अहोरात्र अशुभ
🚩🌹चोघडिया, दिन
उद्वेग 06:30 - 07:59 अशुभ
चर 07:59 - 09:29 शुभ
लाभ 09:29 - 10:59 शुभ
अमृत 10:59 - 12:28 शुभ
काल 12:28 - 13:58 अशुभ
शुभ 13:58 - 15:27 शुभ
रोग 15:27 - 16:57 अशुभ
उद्वेग 16:57 - 18:27 अशुभ
🚩🌹चोघडिया, रात
शुभ 18:27 - 19:57 शुभ
अमृत 19:57 - 21:27 शुभ
चर 21:27 - 22:57 शुभ
रोग 22:57 - 24:28* अशुभ
काल 24:28* - 25:58* अशुभ
लाभ 25:58* - 27:28* शुभ
उद्वेग 27:28* - 28:58* अशुभ
शुभ 28:58* - 30:29* शुभ
🚩🌹होरा, दिन
सूर्य 06:30 - 07:29
शुक्र 07:29 - 08:29
बुध 08:29 - 09:29
चन्द्र 09:29 - 10:29
शनि 10:29 - 11:28
बृहस्पति 11:28 - 12:28
मंगल 12:28 - 13:28
सूर्य 13:28 - 14:28
शुक्र 14:28 - 15:27
बुध 15:27 - 16:27
चन्द्र 16:27 - 17:27
शनि 17:27 - 18:27
🚩🌹होरा, रात
बृहस्पति 18:27 - 19:27
मंगल 19:27 - 20:27
सूर्य 20:27 - 21:27
शुक्र 21:27 - 22:27
बुध 22:27 - 23:27
चन्द्र 23:27 - 24:28
शनि 24:28* - 25:28
बृहस्पति 25:28* - 26:28
मंगल 26:28* - 27:28
सूर्य 27:28* - 28:28
शुक्र 28:28* - 29:28
बुध 29:28* - 30:29
*नोट*-- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है।
प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
चर में चक्र चलाइये , उद्वेगे थलगार ।
शुभ में स्त्री श्रृंगार करे,लाभ में करो व्यापार ॥
रोग में रोगी स्नान करे ,काल करो भण्डार ।
अमृत में काम सभी करो , सहाय करो कर्तार ॥
अर्थात- चर में वाहन,मशीन आदि कार्य करें ।
उद्वेग में भूमि सम्बंधित एवं स्थायी कार्य करें ।
शुभ में स्त्री श्रृंगार ,सगाई व चूड़ा पहनना आदि कार्य करें ।
लाभ में व्यापार करें ।
रोग में जब रोगी रोग मुक्त हो जाय तो स्नान करें ।
काल में धन संग्रह करने पर धन वृद्धि होती है ।
अमृत में सभी शुभ कार्य करें ।
*🌹🚩दिशा शूल ज्ञान-------------पश्चिम*
परिहार-: आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो घी अथवा चोरौजी खाके यात्रा कर सकते है l
इस मंत्र का उच्चारण करें-:
*शीघ्र गौतम गच्छत्वं ग्रामेषु नगरेषु च l*
*भोजनं वसनं यानं मार्गं मे परिकल्पय: ll*
*🚩🌹 अग्नि वास ज्ञान -:*
*यात्रा विवाह व्रत गोचरेषु,*
*चोलोपनिताद्यखिलव्रतेषु ।*
*दुर्गाविधानेषु सुत प्रसूतौ,*
*नैवाग्नि चक्रं परिचिन्तनियं ।।* *महारुद्र व्रतेSमायां ग्रसतेन्द्वर्कास्त राहुणाम्*
*नित्यनैमित्यके कार्ये अग्निचक्रं न दर्शायेत् ।।*
15 + 7 + 1 + 1 = 24 ÷ 4 = 0 शेष
मृत्यु लोक पर अग्नि वास हवन के लिए शुभ कारक है l
*🚩🌹 शिव वास एवं फल -:*
22 + 22 + 5 = 49 ÷ 7 = 0 शेष
शमशान वास = मृत्यु कारक
*🚩🌹भद्रा वास एवं फल -:*
*स्वर्गे भद्रा धनं धान्यं ,पाताले च धनागम:।*
*मृत्युलोके यदा भद्रा सर्वकार्य विनाशिनी।।*
दोपहर 15:52 तक समाप्त
स्वर्ग लोक = शुभ कारक
*🌹🚩 विशेष जानकारी 🚩🌹*
*शीतला पूजन
*काशीराम जयन्ती
*🌹🚩🌹 शुभ विचार 🌹🚩🌹*
यथा चतुर्भिः कनकं पराक्ष्यते
निघर्षणं छेदनतापताडनैः ।
तथा चतुर्भिः पुरुषः परीक्ष्य़ते
त्यागेन शीलेन गुणेन कर्मणा ।।
।।चा o नी o।।
सोने की परख उसे घिस कर, काट कर, गरम कर के और पीट कर की जाती है. उसी तरह व्यक्ति का परीक्षण वह कितना त्याग करता है, उसका आचरण कैसा है, उसमे गुण कौनसे है और उसका व्यवहार कैसा है इससे होता है.
*🚩🌹🚩 सुभाषितानि 🚩🌹🚩*
गीता -: मोक्षसन्यासयोग अo-18
यतः प्रवृत्तिर्भूतानां येन सर्वमिदं ततम्।,
स्वकर्मणा तमभ्यर्च्य सिद्धिं विन्दति मानवः॥,
जिस परमेश्वर से संपूर्ण प्राणियों की उत्पत्ति हुई है और जिससे यह समस्त जगत् व्याप्त है (जैसे बर्फ जल से व्याप्त है, वैसे ही संपूर्ण संसार सच्चिदानंदघन परमात्मा से व्याप्त है), उस परमेश्वर की अपने स्वाभाविक कर्मों द्वारा पूजा करके (जैसे पतिव्रता स्त्री पति को सर्वस्व समझकर पति का चिंतन करती हुई पति के आज्ञानुसार पति के ही लिए मन, वाणी, शरीर से कर्म करती है, वैसे ही परमेश्वर को ही सर्वस्व समझकर परमेश्वर का चिंतन करते हुए परमेश्वर की आज्ञा के अनुसार मन, वाणी और शरीर से परमेश्वर के ही लिए स्वाभाविक कर्तव्य कर्म का आचरण करना 'कर्म द्वारा परमेश्वर को पूजना' है) मनुष्य परमसिद्धि को प्राप्त हो जाता है॥,46॥,
*🌹🚩 दैनिक राशिफल 🚩🌹*
*देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।*
*नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।*
*विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।*
*जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।*
मेष
भूमि व भवन इत्यादि की खरीद-फरोख्त की योजना सफल रहेगी। बड़ा लाभ हो सकता है। प्रमाद न करें। कुबुद्धि हावी रह सकती है इसलिए कोई भी निर्णय सोम-समझकर करें। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। कार्य के प्रति उत्साह रहेगा। जल्दबाजी न करें।
वृष
किसी लंबे मनोरंजक प्रवास का कार्यक्रम बन सकता है। आंखों का विशेष ध्यान रखें। चोट व रोग से बचें। सुख के साधन जुटेंगे। दांपत्य जीवन सुखद रहेगा। सरकारी कामकाज में अनुकूलता रहेगी। स्थिति नियंत्रण में रहेगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। जोखिम न उठाएं।
मिथुन
कोई पुराना रोग परेशानी का कारण बन सकता है। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें। शारीरिक हानि की आशंका बनती है। किसी व्यक्ति के व्यवहार से दिल को ठेस पहुंच सकती है। क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। आय में निश्चितता रहेगी, धैर्य रखें।
कर्क
गृहस्थ जीवन में आनंद का वातावरण रहेगा। जीवनसाथी को भेंट व उपहार देना पड़ सकता है। किसी अनहोनी की आशंका रह सकती है। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। लापरवाही न करें। कोर्ट व कचहरी तथा सरकारी कामों में अनुकूलता रहेगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। प्रमाद न करें।
सिंह
आर्थिक वृद्धि के लिए नई योजना बनेगी। तत्काल लाभ नहीं होगा। किसी सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है। मान-सम्मान मिलेगा। कार्यकारी नए अनुबंध हो सकते हैं। उत्साह व प्रसन्नता से कार्य कर पाएंगे। शारीरिक शिथिलता रहेगी।
कन्या
पहले किसी व्यक्ति को दिए गए कर्ज की वसूली हो सकती है। व्यावसायिक प्रवास सफल रहेगा। धन प्राप्ति सु्गम होगी। घर-परिवार की चिंता बनी रहेगी। कोई नई समस्या आ सकती है। शारीरिक कष्ट भी आशंका है, लापरवाही न करें। नौकरी में चैन रहेगा। उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे।
तुला
कोई बड़ा खर्च अचानक सामने आ सकता है। व्यवस्था में मुश्किल होगी। चिंता तथा तनाव रहेंगे। गुस्से पर काबू रखें। मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। धनहानि की आशंका बन सकती है। व्यापार ठीक चलेगा। आय बनी रहेगी।
वृश्चिक
जीवनसाथी के स्वास्थ्य संबंधी चिंता बनी रहेगी। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। किसी बड़ी समस्या से छुटकारा मिल सकता है। व्यावसायिक प्रवास हो सकता है। काम में अनुकूलता रहेगी। भेंट व उपहार की प्राप्ति हो सकती है। पार्टनरों से सहयोग मिलेगा। लाभ होगा।
धनु
आय में सुगमता रहेगी। घर में मेहमानों का आगमन होगा। व्यय होगा। दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। प्रसन्नता बढ़ेगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। आनंद और उल्लास के साथ जीवन व्यतीत होगा। पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा। चोट व रोग से हानि संभव है।
मकर
पहले किए गए प्रयास का लाभ अब मिलेगा। समय पर कर्ज चुका पाएंगे। प्रतिस्पर्धियों पर विजय प्राप्त होगी। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देंगे। निवेश शुभ फल देगा। नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी। भाग्य का साथ मिलेगा। खोई हुई वस्तु मिल सकती है। प्रमाद न करें।
कुंभ
कामकाज में अधिक ध्यान देगा पड़ेगा। दूर से दु:खद समाचार मिल सकता है। भागदौड़ रहेगी। समय पर काम नहीं होने से तनाव रहेगा। गुस्से पर काबू रखें। व्यापार-व्यवसाय में उतार-चढ़ाव रहेगा। नौकरी में अधिकारी अधिक की अपेक्षा करेंगे। किसी व्यक्ति के उकसाने में न आएं।
मीन
किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। यात्रा मनोरंजक रहेगी। शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी। व्यस्तता के चलते स्वास्थ्य को नजरअंदाज न करें। बेवजह विवाद हो सकता है। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। उत्साह व प्रसन्नता से काम कर पाएंगे।
🙏🌹आपका दिन मंगलमय हो🌹🙏
🚩🚩🚩🚩🚩🕉🚩🚩🚩🚩🚩
*रत्न,वास्तु, ज्योतिष, हस्तरेखा, अंकशास्त्र विशेषज्ञ*
9930421132/9321735427
No comments:
Post a Comment