प्रस्तुति - कृष्ण मेहता
[17/03, 05:18] Morni कृष्ण मेहता: ╲\╭┓
╭ 🌹 ╯ *_जय श्री हरि_*
┗╯\╲☆ *_●•=======•❥_*
*_✹•⁘••⁘•✹•⁘••⁘•⁘••⁘•✹•⁘••⁘•✹_
✦✧✦✧
┇ ┇ ┇ ┇ *_करूणा के सागर श्री हरि जी की_*
┇ ┇ ┇ ❁ *_असीम अनुकम्पा आप पर_*
┇ ┇ ✾ *_सदैव बनी रहे_*
┇ ✵
♡ *✹•⁘••⁘•✹•⁘••⁘•⁘••⁘•✹•⁘••⁘•✹*
🧾 *_आज का पंचांग_* 🧾
*_मंगलवार 17 मार्च 2020_*
🌐 *_शुभ विक्रम संवत्- 2076, हिजरी सन्- 1440-41, ईस्वी सन्- 2020_*
☸️ *_अयन- उत्तरायण_*
☣️ *_मास- चैत्र_*
🌒 *_पक्ष- कृष्ण_*
⚛️ *_संवत्सर नाम- परिधावी_*
⛈️ *_ऋतु- वसंत_*
🔯 *_वार- मंगलवार_*
📆 *_तिथि (सूर्योदयकालीन)- नवमी_*
💫 *_नक्षत्र (सूर्योदयकालीन)- मूल_*
🔊 *_योग (सूर्योदयकालीन)- व्यतिपात_*
🔔 *_करण (सूर्योदयकालीन)- तैतिल_*
💮 *_लग्न (सूर्योदयकालीन)- मीन_*
⏳ *_शुभ समय- 10.46 से 1.55, 3.30 5.05 तक_*
🤖 *_राहुकाल- दोप. 3.00 से 4.30 बजे तक_*
⚜️ *_दिशाशूल- उत्तर_*
🌠 *_योगिनी वास- पूर्व_*
☄️ *_गुरु तारा- उदित_*
🌠 *_शुक्र तारा- उदित_*
🌙 *_चंद्र स्थिति- धनु_*
✡️ *_व्रत/ मुहूर्त- शीतलाष्टमी/ मूल समाप्त_*
👉🏻 *_यात्रा शकुन- दलिया का सेवन कर यात्रा पर निकलें।_*
💁🏻♀️ *_आज का मंत्र- 'ॐ अं अंगारकाय नम:।_*
🧘🏻♀️ *_आज का उपाय- पर्युसितान्न का भोजन करें।_*
🎯 *_वनस्पति तंत्र उपाय- खैर के वृक्ष में जल चढ़ाएं।_*
*※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※*
🗽 *_वास्तु टिप्स_* 🪑
*_ऑफिस के लिये लकड़ी की बजाय स्टील के फर्नीचर का उपयोग करना ज्यादा अच्छा रहता है। इसके अलावा फर्नीचर बनवाते समय ध्यान रखें कि फर्नीचर के किनारे गोलाकार होने चाहिए न कि नुकीले। नुकीले किनारे न केवल खतरनाक होते हैं बल्कि ये निगेटिव एनर्जी भी छोड़ते हैं। वहीं अगर फर्नीचर पर पॉलिश की बात करें तो गहरे रंग की जगह हल्के रंग की पॉलिश का इस्तेमाल करें। आप अपने फर्नीचर पर सूरज, शेर, चीता, मोर, घोड़ा, बैल, गाय, हाथी या फिर मछली की आकृति भी बनवा सकते हैं।_*
♻️ *_जीवनोपयोगी कुंजियां_* ⚜️
🌷 *घर में बरकत लाने हेतु* 🌷
🐄 *जो लोग कभी-कभी गोदुग्ध से बने दही को शरीर पर रगड़कर स्नान करते हैं, उनके घर लक्ष्मी स्थिर होती है। रुपए - पैसे में बरकत आती है, अच्छी रोजी - रोटी का रास्ता निकलता है।*
🍻 *_स्वास्थ्य संजीवनी_* 🥂
*_शिशु को नींद न आने परः_*
*_पहला प्रयोगः बालक को रोना बंद न होता हो तो जायफल पानी में घिसकर उसके ललाट पर लगाने से बालक शांति से सो जायेगा।_*
*_दूसरा प्रयोगः प्याज के रस की 5 बूँद को शहद में मिलाकर चाटने से बालक प्रगाढ़ नींद लेता है।_*
📖 *_गुरु भक्ति योग_* 🙏🏼
*_जनेऊ धारण का तरीका अथवा गायत्री मंत्र_*
*_जनेऊ धारण : बगैर सिले वस्त्र पहनकर, हाथ में एक दंड लेकर, कोपीन और पीला दुपट्टा पहनकर विधि-विधान से जनेऊ धारण की जाती है। जनेऊ धारण करने के लिए एक यज्ञ होता है, जिसमें जनेऊ धारण करने वाला लड़का अपने संपूर्ण परिवार के साथ भाग लेता है। यज्ञ द्वारा संस्कार किए गए विशिष्ट सूत्र को विशेष विधि से ग्रन्थित करके बनाया जाता है। तीन सूत्रों वाले इस यज्ञोपवीत को गुरु दीक्षा के बाद हमेशा धारण किया जाता है। अपवित्र होने पर यज्ञोपवीत बदल लिया जाता है।_*
*_गायत्री मंत्र : यज्ञोपवीत गायत्री मंत्र से शुरू होता है। गायत्री- उपवीत का सम्मिलन ही द्विजत्व है। यज्ञोपवीत में तीन तार हैं, गायत्री में तीन चरण हैं। ‘तत्सवितुर्वरेण्यं’ प्रथम चरण, ‘भर्गोदेवस्य धीमहि’ द्वितीय चरण, ‘धियो यो न: प्रचोदयात्’ तृतीय चरण है। गायत्री महामंत्र की प्रतिमा- यज्ञोपवीत, जिसमें 9 शब्द, तीन चरण, सहित तीन व्याहृतियां समाहित हैं।_*
*_यज्ञोपवीत धारण करने का मन्त्र है-_*
*_यज्ञोपवीतं परमं पवित्रं प्रजापतेर्यत्सहजं पुरस्तात् ।_*
*_आयुष्यमग्रं प्रतिमुञ्च शुभ्रं यज्ञोपवीतं बलमस्तु तेजः।।_*
🖌 *_””सदा मुस्कुराते रहिये””_*
●▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬●
*9812224501*
[17/03, 05:18] Morni कृष्ण मेहता: 🌺🌺🙏🙏🌺🌺🙏🙏🌺🌺
*********|| जय श्री राधे ||*********
🌺🙏 *महर्षि पाराशर पंचांग* 🙏🌺
🙏🌺🙏 *अथ पंचांगम्* 🙏🌺🙏
*********ll जय श्री राधे ll*********
🌺🌺🙏🙏🌺🌺🙏🙏🌺🌺
*दिनाँक -: 17/03/2020,मंगलवार*
नवमी, कृष्ण पक्ष
चैत्र
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""(समाप्ति काल)
तिथि ----------नवमी 27:23:19 तक
पक्ष ---------------------------कृष्ण
नक्षत्र -------------मूल 11:45:12
योग --------व्यतापता 12:21:41
करण -----------तैतुल 15:06:06
करण -----------गरज 27:23:19
वार -----------------------मंगलवार
माह ------------------------------ चैत्र
चन्द्र राशि ----------------------धनु
सूर्य राशि -----------------------मीन
रितु ---------------------------वसन्त
आयन --------------------उत्तरायण
संवत्सर ---------------------विकारी
संवत्सर (उत्तर) ----------परिधावी
विक्रम संवत ----------------2076
विक्रम संवत (कर्तक) ----2076
शाका संवत ----------------1941
वृन्दावन
सूर्योदय -----------------06:27:28
सूर्यास्त -----------------18:27:42
दिन काल ---------------12:00:13
रात्री काल -------------11:58:39
चंद्रास्त -----------------12:19:23
चंद्रोदय -----------------26:35:09
लग्न ----मीन 2°46' , 332°46'
सूर्य नक्षत्र -----------पूर्वाभाद्रपदा
चन्द्र नक्षत्र ----------------------मूल
नक्षत्र पाया ---------------------ताम्र
*🚩💮🚩 पद, चरण 🚩💮🚩*
भी ----मूल 11:45:12
भू ----पूर्वाषाढा 18:00:14
धा ----पूर्वाषाढा 24:17:44
*💮🚩💮 ग्रह गोचर 💮🚩💮*
ग्रह =राशी , अंश ,नक्षत्र, पद
=======================
सूर्य=मीन 02°22 ' पू o भा o, 4 दी
चन्द्र =धनु 27°23 ' मूल ' 4 भी
बुध = कुम्भ 06°50 ' धनिष्ठा' 4 गे
शुक्र= मेष 17°55, भरणी ' 2 लू
मंगल=धनु 26°30' पू o षा o ' 4 ढा
गुरु=धनु 28°50 ' उ oषाo , 1 भे
शनि=मकर 05°43' उ oषा o ' 3 जा
राहू=मिथुन 10°10 ' आर्द्रा , 2 घ
केतु=धनु 10 ° 10 ' मूल , 4 भी
*🚩💮🚩शुभा$शुभ मुहूर्त🚩💮🚩*
राहू काल 15:28 - 16:58 अशुभ
यम घंटा 09:28 - 10:58 अशुभ
गुली काल 12:28 - 13:58 अशुभ
अभिजित 12:04 -12:52 शुभ
दूर मुहूर्त 08:52 - 09:40 अशुभ
दूर मुहूर्त 23:16 - 24:04* अशुभ
🚩गंड मूल 06:27 - 11:45 अशुभ
💮चोघडिया, दिन
रोग 06:27 - 07:58 अशुभ
उद्वेग 07:58 - 09:28 अशुभ
चर 09:28 - 10:58 शुभ
लाभ 10:58 - 12:28 शुभ
अमृत 12:28 - 13:58 शुभ
काल 13:58 - 15:28 अशुभ
शुभ 15:28 - 16:58 शुभ
रोग 16:58 - 18:28 अशुभ
🚩चोघडिया, रात
काल 18:28 - 19:58 अशुभ
लाभ 19:58 - 21:27 शुभ
उद्वेग 21:27 - 22:57 अशुभ
शुभ 22:57 - 24:27* शुभ
अमृत 24:27* - 25:57* शुभ
चर 25:57* - 27:27* शुभ
रोग 27:27* - 28:57* अशुभ
काल 28:57* - 30:26* अशुभ
💮होरा, दिन
मंगल 06:27 - 07:27
सूर्य 07:27 - 08:28
शुक्र 08:28 - 09:28
बुध 09:28 - 10:28
चन्द्र 10:28 - 11:28
शनि 11:28 - 12:28
बृहस्पति 12:28 - 13:28
मंगल 13:28 - 14:28
सूर्य 14:28 - 15:28
शुक्र 15:28 - 16:28
बुध 16:28 - 17:28
चन्द्र 17:28 - 18:28
🚩होरा, रात
शनि 18:28 - 19:28
बृहस्पति 19:28 - 20:27
मंगल 20:27 - 21:27
सूर्य 21:27 - 22:27
शुक्र 22:27 - 23:27
बुध 23:27 - 24:27
चन्द्र 24:27* - 25:27
शनि 25:27* - 26:27
बृहस्पति 26:27* - 27:27
मंगल 27:27* - 28:27
सूर्य 28:27* - 29:26
शुक्र 29:26* - 30:26
*नोट*-- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है।
प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
चर में चक्र चलाइये , उद्वेगे थलगार ।
शुभ में स्त्री श्रृंगार करे,लाभ में करो व्यापार ॥
रोग में रोगी स्नान करे ,काल करो भण्डार ।
अमृत में काम सभी करो , सहाय करो कर्तार ॥
अर्थात- चर में वाहन,मशीन आदि कार्य करें ।
उद्वेग में भूमि सम्बंधित एवं स्थायी कार्य करें ।
शुभ में स्त्री श्रृंगार ,सगाई व चूड़ा पहनना आदि कार्य करें ।
लाभ में व्यापार करें ।
रोग में जब रोगी रोग मुक्त हो जाय तो स्नान करें ।
काल में धन संग्रह करने पर धन वृद्धि होती है ।
अमृत में सभी शुभ कार्य करें ।
*💮दिशा शूल ज्ञान-------------उत्तर*
परिहार-: आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो घी अथवा गुड़ खाके यात्रा कर सकते है l
इस मंत्र का उच्चारण करें-:
*शीघ्र गौतम गच्छत्वं ग्रामेषु नगरेषु च l*
*भोजनं वसनं यानं मार्गं मे परिकल्पय: ll*
*🚩 अग्नि वास ज्ञान -:*
*यात्रा विवाह व्रत गोचरेषु,*
*चोलोपनिताद्यखिलव्रतेषु ।*
*दुर्गाविधानेषु सुत प्रसूतौ,*
*नैवाग्नि चक्रं परिचिन्तनियं ।।* *महारुद्र व्रतेSमायां ग्रसतेन्द्वर्कास्त राहुणाम्*
*नित्यनैमित्यके कार्ये अग्निचक्रं न दर्शायेत् ।।*
15 + 9 + 3 + 1 = 28 ÷ 4 = 0 शेष
मृत्यु लोक पर अग्नि वास हवन के लिए शुभ कारक है l
*💮 शिव वास एवं फल -:*
24 + 24 + 5 = 53 ÷ 7 = 4 शेष
सभायां = सन्ताप कारक
*🚩भद्रा वास एवं फल -:*
*स्वर्गे भद्रा धनं धान्यं ,पाताले च धनागम:।*
*मृत्युलोके यदा भद्रा सर्वकार्य विनाशिनी।।*
*💮🚩 विशेष जानकारी 🚩💮*
* विश्व विकलांग दिवसउ
*💮🚩💮 शुभ विचार 💮🚩💮*
गृहासक्तस्य नो विद्या न दया मांस भोजिनः ।
द्रव्यलुब्धस्य नो सत्यं स्त्रैणस्य न पवित्रता ।।
।।चा o नी o।।
जो घर गृहस्थी के काम में लगा रहता है वह कभी ज्ञान प्राप्त नहीं कर सकता. मॉस खाने वाले के ह्रदय में दया नहीं हो सकती. लोभी व्यक्ति कभी सत्य भाषण नहीं कर सकता. और एक शिकारी में कभी शुद्धता नहीं हो सकती.
*🚩💮🚩 सुभाषितानि 🚩💮🚩*
गीता -: मोक्षसन्यासयोग अo-18
सहजं कर्म कौन्तेय सदोषमपि न त्यजेत्।,
सर्वारम्भा हि दोषेण धूमेनाग्निरिवावृताः॥,
अतएव हे कुन्तीपुत्र! दोषयुक्त होने पर भी सहज कर्म (प्रकृति के अनुसार शास्त्र विधि से नियत किए हुए वर्णाश्रम के धर्म और सामान्य धर्मरूप स्वाभाविक कर्म हैं उनको ही यहाँ स्वधर्म, सहज कर्म, स्वकर्म, नियत कर्म, स्वभावज कर्म, स्वभावनियत कर्म इत्यादि नामों से कहा है) को नहीं त्यागना चाहिए, क्योंकि धूएँ से अग्नि की भाँति सभी कर्म किसी-न-किसी दोष से युक्त हैं॥,48॥,
*💮🚩 दैनिक राशिफल 🚩💮*
देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।
नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।
विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।
जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।
🐏मेष
मेहमानों का आवागमन होगा। व्यय होगा। उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी। प्रसन्नता रहेगी। अपने प्रयासों से उन्नति पथ प्रशस्त करेंगे। बुद्धि चातुर्य से कठिन कार्य भी आसानी से बनेंगे। व्यापार अच्छा चलेगा। व्यर्थ समय नष्ट न करें। रुका पैसा मिलेगा।
🐂वृष
मेहनत का फल पूरा-पूरा मिलेगा। मान-सम्मान मिलेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। लाभ होगा। दूर रहने वाले व्यक्तियों से संपर्क के कारण लाभ हो सकता है। नई योजनाओं का सूत्रपात होने के योग हैं। कार्यक्षमता में वृद्धि होगी। व्यर्थ संदेह न करें।
👫मिथुन
बुरी खबर मिल सकती है। विवाद को बढ़ावा न दें। भागदौड़ रहेगी। आय में कमी होगी। किसी कार्य में प्रतिस्पर्धात्मक तरीके से जुड़ने की प्रवृत्ति आपके लिए शुभ रहेगी। राज्यपक्ष से लाभ होगा। अपने काम से काम रखें। दांपत्य सुख प्राप्त होगा।
🦀कर्क
रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। किसी बड़े कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। प्रसन्नता बनी रहेगी। नए कार्यों से जुड़ने का योग बनेगा। पारिवारिक जीवन सुखद नहीं रहेगा। पूजा-पाठ में मन लगेगा। इच्छित लाभ होगा। नौकरी में कार्य की प्रशंसा हो सकती है।
🐅सिंह
बेरोजगारी दूर होगी। विवाद न करें। संपत्ति की खरीद-फरोख्त हो सकती है। आय बढ़ेगी। मन में उत्साहपूर्ण विचारों के कारण समय सुखद व्यतीत होगा। मकान व जमीन संबंधी कार्य बनेंगे। अनायास धन लाभ के योग हैं। व्यापार में वांछित उन्नति होगी।
🙎कन्या
जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। राजकीय बाधा दूर होगी। बेचैनी रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। अर्थ प्राप्ति के योग बनेंगे। विवादों से दूर रहना चाहिए। पिता से व्यापार में सहयोग मिल सकेगा। सरकारी मसले सुलझेंगे। सकारात्मक सोच बनेगी।
⚖तुला
चोट, चोरी व विवाद आदि से हानि संभव है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें, बाकी सामान्य रहेगा। प्रयास अधिक करने पर भी उचित सफलता मिलने में संदेह है। कार्य में विलंब के भी योग हैं। आर्थिक हानि हो सकती है। पारिवारिक जीवन तनावपूर्ण रहेगा।
🦂वृश्चिक
कानूनी अड़चन दूर होगी। अध्यात्म में रुचि रहेगी। यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल रहेंगे। रुके धन के लिए प्रयत्न जरूर करें। कार्य का विस्तार होगा। दूसरे के कार्यों में हस्तक्षेप से बचें। दांपत्य जीवन सुखद रहेगा। विलासिता के प्रति रुझान बढ़ेगा।
🏹धनु
कार्यस्थल पर परिवर्तन लाभ में वृद्धि करेगा। योजना फलीभूत होगी। नए अनुबंध होंगे। कष्ट होगा। पारिवारिक जिम्मेदारी बढ़ने से व्यस्तता बढ़ेगी। कार्य में नवीनता के भी योग हैं। संतान के व्यवहार से समाज में सम्मान बढ़ेगा। स्वास्थ्य खराब हो सकता है।
🐊मकर
यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल रहेंगे। डूबी हुई रकम प्राप्त होगी। आय में वृद्धि होगी। प्रमाद न करें। आकस्मिक लाभ व निकटजनों की प्रगति से मन में प्रसन्नाता रहेगी। परिश्रम से स्वयं के कार्यों में भी शुभ परिणाम आएँगे। क्रोध एवं उत्तेजना पर संयम रखें।
🍯कुंभ
शत्रु सक्रिय रहेंगे। कुसंगति से हानि होगी। व्ययवृद्धि होगी। लेन-देन में सावधानी रखें, जोखिम न लें। किसी शुभचिंतक से मेल-मुलाकात का हर्ष होगा। संतान की आजीविका संबंधी समस्या का हल निकलेगा। लापरवाही से काम न करें।
🐟मीन
नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी। यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल रहेंगे। परीक्षा आदि में सफलता मिलेगी। पारिवारिक कष्ट एवं समस्याओं का अंत संभव है। व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। आय से अधिक व्यय न करें। परोपकार में रुचि बढ़ेगी।
🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
*आचार्य नीरज पाराशर (वृन्दावन)*
(व्याकरण,ज्योतिष,एवं पुराणाचार्य)
09897565893,09412618599
[17/03, 05:18] Morni कृष्ण मेहता: . *_⚜!!श्री् हरि् !!_*⚜
*_𖡼•┄•𖣥𖣔𖣥•┄•𖡼🔅𖡼•┄•𖣥𖣔𖣥•┄•𖡼_*
🙏🏻 *प्रस्तुति पं0कृषण मेहता_* 🙏🏻
*_ईश्वर से मेरी प्रार्थना है कि आपके एवं आपके पूरे परिवार के लिए हर दिन शुभ एवं मंगलमय हों।_*
👉🏻 *_17 मार्च 2020 चैत्र माह कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि और मंगलवार का दिन है। नवमी तिथि पूरा दिन पार कर के अगले दिन की भोर 3 बजकर 24 मिनट तक रहेगी। साथ ही दोपहर 12 बजकर 23 मिनट तक व्यतिपात योग रहेगा उसके बाद वरीयान योग लग जाएगा। व्यतीपात योग में कोई भी शुभ कार्य करना अवॉइड करे, तो ही अच्छा है। इसके अलावा सुबह 11 बजकर 46 मिनट तक मूल नक्षत्र रहेगा। उसके बाद पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र लग जाएगा। इसके अलावा रात 8 बजकर 14 मिनट पर सूर्यदेव उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में गोचर करेंगे और 31 मार्च सुबह 6 बजकर 58 मिनट तक यहीं पर रहेंगे। उसके बाद रेवती नक्षत्र में चले जायेंगे। जाने राशिनुसार कैसा रहेगा आपका दिन।_*
🐑 *_मेष राशि आज आप अपने जीवन में कुछ बदलाव करने की सोचेंगे। अगर आप कला के क्षेत्र से जुड़े हैं, तो आपको तरक्की के कई नये रास्ते मिलेंगे। इस राशि के छात्रों के लिए आज का दिन बेहतरीन रहेगा। आपको किसी समस्या को सुलझाने का तुरंत रास्ता मिल जायेगा । आपको अपने सीनियर्स का सहयोग प्राप्त होगा। आप अपने सभी कार्यों को बहुत हद तक समय से पूरा करने में सफल होंगे। हनुमान जी को लड्डू का भोग लगाएं, आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।_*
🐂 *_वृष राशि आज आपका दिन खुशनुमा रहने वाला है। आज आप खुद को सेहतमंद महसूस करेंगे। आज आपको अपनी मेहनत का फल अवश्य मिलेगा। किसी नए कॉन्टैक्ट से आपको बड़ा फायदा होने का योग है। कुछ लोगों को आपकी उदारता पसंद आएगी। ऑफिस में सहकर्मी आपकी मदद के लिये तैयार खड़े रहेंगे। इस राशि के छात्रों को जल्द ही बड़ी सफलता मिलने वाली है। चींटियों को आटा डालें, आपके साथ सब बहेतर होगा।_*
👨❤️👨 *_मिथुन राशि आज आप पर काम का बोझ ज्यादा रहेगा। आपको कार्यों में किसी अनुभवी की राय लेना फायदेमंद रहेगा। जीवनसाथी के साथ रिश्ते को लेकर आप भावुक होंगे। आपको अपनी भावनाओं पर थोड़ा काबू रखना चाहिए। कारोबार में फायदा होगा, लेकिन आपको अपने खर्चों पर अभी भी कंट्रोल बनाकर रखना बेहतर रहेगा। दाम्पत्य सम्बन्ध में मजबूती आएगी। लवमेटस कहीं घुमाने का प्लान बनायेंगे। हनुमान मंदिर में बूंदी का प्रसाद चढ़ाएं, कार्य क्षेत्र में लाभ के अवसर प्राप्त होंगे।_*
🦀 *_कर्क राशि आज आपको किसी पारिवारिक समारोह में जाने का मौका मिलेगा। आज आपको किसी भी वाद-विवाद से बचना फायदेमंद रहेगा। जीवनसाथी के साथ तालमेल बनाकर चलने की जरूरत है। ऑफिस में स्थिति आपके अनुकूल रहेगी। आज आपका कॉन्फिडेंस बढ़ा हुआ रहेगा। सीनियर्स आपके किसी काम से खुश होंगे। आज आपकी सेहत में सुधार आयेगा। सभी कार्यों में माता-पिता का सहयोग प्राप्त होगा। जरुरतमंद को भोजन कराएं, आपको पुरे दिन सफलता मिलती रहेगी।_*
🦁 *_सिंह राशि आज ऑफिस में किसी नये प्रोजेक्ट पर काम मिलेगा, जिसे आप सफलता पूर्वक पूरा कर लेंगे। इस राशि के विवाहितों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। आपके काम से आपका जीवनसाथी प्रसन्न होंगे। आपको किसी लेन-देन से फायदा होगा। किसी रिश्तेदार की मदद से आज कोई रुका हुआ कार्य पूरा होगा। लवमेट एक-दुसरे के साथ परिणय सूत्र में बंधने का विचार करेंगे। हनुमान जी को पान का बीड़ा चढ़ाएं, रोजगार की प्राप्ति होगी।_*
👰🏻 *_कन्या राशि आज पुरे दिन आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपको किसी तरह के कानूनी मामले में बड़ी मदद मिलेगी। आज आप परिवार के साथ घरेलू सामान की शॉपिंग करेंगे। परिवार में सबकी इच्छा पूरी करने में आप सफल होंगे। आपको दूसरों की मदद करने के मौके मिलेंगे। दोस्तों के साथ रिश्ते और मजबूत होंगे। ऑफिस में पदोन्नति होने के योग बन रहे है। हनुमान मंदिर में रामरक्षा स्तोत्र का पाठ करें, कर्ज से छुटकारा मिलेगा।_*
⚖️ *_तुला राशि आज आपका दिन सामान्य रहने वाला है। आपको अजनबी लोगों से थोड़ा संभलकर रहना चाहिए। किसी भी काम में बड़ों की सलाह लेना बेहतर रहेगा। पढ़ाई के प्रति आपकी एकाग्रता में कुछ कमी आएगी। आपको अपना ध्यान भटकाने से बचना चाहिए। साथ ही बिजनेस में विरोधियों से आपको बचकर रहना चाहिए। नजदीकी रिश्तों का ख्याल रखना चाहिए। खुद को फिट रखने के लिए आपको योग और एक्सरसाइज़ का सहारा लेना चाहिए। अनाथालय में आर्थिक सहयोग करें, जीवन में आ रही सभी दिक्कतें दूर होंगी।_*
🦂 *_वृश्चिक राशि आज आपका दिन घूमने-फिरने में बीतेगा। आप परिवार वालों के साथ मनोरंजन के लिए कहीं ट्रिप पर जाने का प्लान बनायेंगे। इस राशि के व्यापारियों को अचानक से बड़ा धन लाभ होने के योग बन रहे है। आपके सोचे हुए काम समय पर पूरे हो जायेंगे। आप अपनी दिनचर्या में कुछ बदलाव लाएंगे, जिसका फायदा भी आपको नजर आयेगा। ॐ श्री हनुमंते नमः मन्त्र का 108 बार जप करें, कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी।_*
🏹 *_धनु राशि आज आपका दिन बेहतर रहेगा। कुछ लोगों से आपको उम्मीद से अधिक फायदा होगा। लवमेटस को अचानक कोई गिफ्ट मिलेगा। थोड़ी मेहनत से आपको किसी बड़े धन लाभ का अवसर प्राप्त होगा। आपका दाम्पत्य जीवन सुखद बना रहेगा। पार्टनर के साथ कहीं घूमने का मन बनायेंगे। दोस्तों की मदद से आपका कोई घरेलु कार्य सफल होगा। ऑफिस में आपका कोई नया दोस्त बनेगा, जिसके साथ लम्बी दोस्ती चलेगी। बंदरों को केला खिलाए, लम्बे समय से चल रही कोई समस्या समाप्त होगी।_*
🐊 *_मकर राशि आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है। छोटे पैमाने पर अगर आप कोई काम शुरू कर रहे हैं, तो आगे चलकर आपको फायदा होगा। महिला उद्यमियों को अच्छे लाभ के योग बन रहे हैं। आज आपको बिजनेस के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ेगी, यात्रा सफल भी रहेगी। आस-पास कुछ पॉजिटिव बदलाव आपकी जिंदगी को बेहतर बनायेंगे। आपके काम में कुछ नये लोग भी जुड़ेंगे। समाज में आपका दायरा बढ़ेगा। हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाएं, पारिवारिक रिश्तों में सौहार्द बढ़ेगा।_*
⚱️ *_कुंभ राशि आज आप लोगों को अपनी योजनाओं से सहमत कर लेंगे। आपको सबका पूरा साथ मिलेगा। ऑफिस में सीनियर्स आपके काम को देखकर खुश होंगे। लवमेट के लिए आज का दिन अनुकूल रहने वाला है। विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलेगी। आपकी सफलता से माता-पिता प्रसन्न होंग। दाम्पत्य जीवन में चल रही अनबन आज समाप्त होगी। आप काम के मामले में किसी नई तकनीक को सीखने की भी कोशिश करेंगे। जरूरतमंद को वस्त्र दान करें, समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा।_*
🐬 *_मीन राशि आज आपको कई धन लाभ के मौके मिलेंगे। जिसको आज हाथ से जाने भी नहीं देंगे। आज कोई कोर्ट केस का फैसला आपके पक्ष में आयेगा। सेहत में कुछ उतार-चढ़ाव बना रहेगा। पेपर वर्क पूरा ना होने से आपका कोई जरुरी काम देरी से पूरा होगा। परिवार के लोगों से आपको सहयोग प्राप्त होगा। जरूरत के वक्त वो आपके साथ खड़े रहेंगे। आज आप वाहन लेने का मन बनायेंगे। लवमेटस के लिए दिन बेहतरीन रहने वाला है। हनुमान चालीसा का पाठ करें, भय से छुटकारा मिलेगा।_
[17/03, 05:19] Morni कृष्ण मेहता: *ग्रहों का घर के वास्तु पर कितना असर, किस हिस्से में कौन सी चीज रखना शुभ*
{वास्तुशास्त्र में दिशाओं का महत्व}
✍🏻किसी भी वास्तु में नौ ग्रहों का आधिपत्य होता है एवं वास्तु में इनका स्थान निश्चित कोण पर होता है। इसी प्रकार प्रत्येक दिशा के देवता भी अलग-अलग होते हैं। घर में इनके संतुलित होने पर सुख-समृद्धि रहती है वहीं इनके स्वभाव के विपरीत निर्माण करने पर वास्तु दोष उत्पन्न हो जाता है जिससे अनेकों प्रकार की परेशानियों का जीवन में सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं पं. नरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से सभी नौ ग्रहों का घर के वास्तु पर कैसा असर होता है।
*सूर्य ग्रह:-* पूर्व दिशा के स्वामी सूर्य ग्रह एवं देवता इंद्र है। सूर्य स्वास्थ्य, ऐश्वर्य और तेजस्व प्रदान करने वाला ग्रह है यदि घर की पूर्व दिशा दोषमुक्त रहे तो उस भवन का स्वामी और उसमें रहने वाले सदस्य महत्वकांक्षी, सत्वगुणों से युक्त और उनके चेहरे पर तेज होता है। ऐसे में भवन स्वामी को खूब मान-सम्मान मिलता है। इसलिए वास्तु में पूर्व दिशा को खुला छोड़ने की सलाह दी जाती है ताकि अंनत गुणधर्म वाली सूर्य की रश्मियां भवन में प्रवेश कर सकें। कभी भी इस दिशा को भारी व बंद नहीं करें।
*शुक्र ग्रह:-* शुक्र आग्नेय कोण के अधिपति ग्रह एवं इस दिशा के देवता अग्निदेव हैं। शुक्र ग्रह ऐश्वर्य के स्वामी हैं। जिस भवन में दक्षिण-पूर्व या आग्नेय कोण शुभगुणों से युक्त और दोष रहित होता है ऐसे वास्तु की आंतरिक ऊर्जा स्वस्थ्य और शुक्र के गुणधर्म वाली होती है। इस दिशा में रसोई, बिजली के सामान एवं विद्युत केंद्र होना वास्तु के अनुसार शुभ माने गए हैं।
*मंगल ग्रह:-* दक्षिण दिशा मंगल ग्रह के अधीन होती है एवं इस दिशा के देवता यम हैं। मंगल ग्रह समस्त प्रकार का साहस एवं धन लाभ प्रदान करने वाला होता है। मंगल ग्रह निडर, साहसी और दिलेर होता है और यह युद्ध, लड़ाई, क्रोध का अधिपति भी है। दक्षिणदिशा विधि, न्याय, मुकदमेबाजी, आराम, जीवन और मृत्यु से संबंधित है। इसलिए इस दिशा में शयन कक्ष तथा भण्डार गृह रखना चाहिए।
*राहु ग्रह:-* दक्षिण पश्चिम दिशा या नैऋत्य कोण का स्वामी राहु ग्रह है एवं इस दिशा की देवी आसुरी शक्ति वाली हैं। इस दिशा में तमस तत्व सर्वाधिक होता है इसलिए वास्तु में इस दिशा को सबसे अधिक भारी रखना शुभ होता है। घर में भूलकर भी इस दिशा को हल्की एवं खुली नहीं रखें। इस दिशा में बैडरूम,ऑफिस,बाथरूम या स्टोर रूम बनाना लाभदायक रहता है।
*शनि ग्रह:-* पश्चिम दिशा लाभ एवं प्रसन्नता की दिशा है। इस दिशा के ग्रह शनि एवं देवता वरुण देव है। शनि ग्रह भाग्य, कर्म, यश तथा पौरुष संबंधी कार्यों का कारक होता है। इस दिशा को हमेशा स्वस्थ्य रखना चाहिए। इस दिशा में ड्राइंगरूम, बेडरूम, पुस्तकालय होना शुभ होता है।
*चन्द्रमा ग्रह:-* वायव्य दिशा का स्वामी चन्द्रमा है। यह शांत चित्त एवं भाग्य का अधिपति ग्रह है। यह मन, चित्तवृत्ति, शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य, संपत्ति व माता का कारक है। वहीं वास्तु में वायव्य कोण वायुदेव का स्थान है। वायुदेव हमें शक्ति, प्राण, स्वास्थ्य प्रदान करते है। सामाजिक जीवन एवं व्यापार पर इसका विशेष प्रभाव होता है। इस दिशा में भोजनकक्ष,अतिथि गृह, विवाह योग्य कन्याओं का कमरा एवं बिना टॉयलेट के बाथरूम होना शुभ होता है।
*बुध ग्रह:-* यह ग्रह उत्तर दिशा के स्वामी एवं इस दिशा के देवता कुबेरदेव होते हैं। बुध वाक्चातुर्य एवं विद्धता का प्रतिनिधि ग्रह है। जिस घर में उत्तर दिशा शुभ होती है वहां के लोग अत्यंत बुद्धिमान, विद्वान, लेखन एवं कविता में रूचि रखने वाले होते हैं। बुध सम्पन्नता और करियर का प्रतिनिधि ग्रह है इसलिए इस दिशा में अध्ययन कक्ष, तिजोरी और पुस्तकालय शुभ माने गए हैं।
*गुरु ग्रह:-* यह उत्तर-पूर्व या ईशान कोण का स्वामी ग्रह है एवं विष्णुदेव इस दिशा के देवता हैं । गुरु, ईश्वरीय तेज एवं आध्यात्मिक वृत्ति का प्रदाता ग्रह है। बौद्धिक विकास एवं बौद्धिक शांति के लिए तथा ईश्वर की कृपा पाने के लिए यह दिशा स्वस्थ्य रखनी चाहिए। इस दिशा में पूजा स्थल एवं योग कक्ष बनाना अत्यंत शुभकारी है।
*"
[17/03, 05:20] Morni कृष्ण मेहता: *"कटु, असत्य तथा अनुपयुक्त बातें करना, भाषा दोष माना गया है .... कटुभाषी व्यक्ति एक साधारण बात को भी तीखा करके बोलता है, लोगों को उसकी बात चुभे इसमें उसे बड़ा सुख मिलता है...जहाँ शास्त्रकारों ने कटु सत्य बोलने तक का अर्जन कर दिया है, वहाँ साधारण रूप से कटु वार्तालाप कितना अवांछनीय हो सकता है यह सहज में ही समझा जा सकता है ....कटुभाषी को समाज में सहयोग की आशा किसी प्रकार भी नहीं करनी चाहिए - ऐसी भाषा बोलने वालों को कभी भी अच्छे प्रतिफल की आशा नही करनी चाहिए...कृपालु प्रभु से सदा मृदुभाषी होने की कृपामयी प्रार्थना के साथ..."*
*Զเधॆ Զเधॆ*🙏🙏
No comments:
Post a Comment