प्रस्तुति - मेहर स्वरूप /कृति शरण /
सृष्टि शरण / दृष्टि शरण /अमी शरण
[12/03, 15:20] anami sharan: *जब मन खराब हो तब बुरे शब्द ना बोलें, क्योंकि खराब मन को बदलने के मौके बहुत मिल जायेंगे लेकिन शब्दों को बदलने के मौके फिर नहीं मिलेंगे*
[12/03, 20:55] anami sharan:
*🌹🌹हमारे देश की पुरातन संस्कृति इतनी महान है कि हर वर्ष आने वाली ऋतुओं के अनुसार इसमें त्योहारों का समावेश किया गया है। हर त्योहार जहां सर्व समाज को प्रफुल्लित कर जाता है!* *सामूहिकता बढ़ाता है*!*
आपके परिवार को मेरे परिवार की ओर से
होली की हार्दिक शुभकामनाएं सभी को!
मदन मोहन शर्मा!💐💐
[15/03, 20:51] anami sharan: *
प्रेम ने मृत्यु से कहा मुझे सब चाहते हैं*
*और तुझसे नफरत क्यों करते हैं ??*
*मृत्यु ने कहा तू एक छल है और मैं एक सत्य हूं*
*और सत्य हमेशा कड़वा होता है !!*
Good Morning 🙏🙏
[16/03, 15:13] anami sharan:
*इंसान नहीं बोलता,*
*उसके दिन बोलते हैं..*
*जब दिन नहीं बोलते तो,*
*इंसान लाख बोले,*
*उसकी कोई नहीं सुनता!!*
*🙏सुप्रभात🙏*
[16/03, 15:17] anami sharan:
*तब नारद सबही समुझावा ।*
*पुरूब कथा प्रसंगु सुनावा ।।*
*मयना सत्य सुनहु मम बानी ।*
*जगदंबा तव सुता भवानी ।।*
*भावार्थ:-*🍁तब नारदजी ने पूर्वजन्म की कथा सुनाकर सबको समझाया और कहा कि हे मैना! तुम मेरी सच्ची बात सुनो, तुम्हारी यह लड़की साक्षात् जगज्जननी भवानी है।
*🙏🌸🙏।।सुप्रभात।।*
*आप का दिन मंगलमय हो ।*
*।।जय श्री राम।।जय श्री महाकाल।।*
[16/03, 15:19] anami sharan: विन्दावन वाली कोऊ गोकुल वारी कहौ,,बरसाने वारी कोऊ रावल वारी है।।
राधाकुण्ड कोऊ गोवेर्धन वारी कहौ,,कीरतकुमारी बृषभानु की दुलारी है।।
भावना के भेद से लखात रूप हैं अनेक,,हेत - नेह - गेह की पूरन पिटारी है।।
प्रेम - पूरी - मूरत कन्हैया-रस वोरी रहै,,राधारूप राही उरवासिनी हमारी है ।
[16/03, 15:19] anami sharan: असत्यमप्रतिष्ठं ते जगदाहुरनीश्वरम्।
अपरस्परसम्भूतं किमन्यत्कामहैतुकम्॥
भावार्थ : वे आसुरी प्रकृति वाले मनुष्य कहा करते हैं कि जगत् आश्रयरहित, सर्वथा असत्य और बिना ईश्वर के, अपने-आप केवल स्त्री-पुरुष के संयोग से उत्पन्न है, अतएव केवल काम ही इसका कारण है। इसके सिवा और क्या है? ॥16.8॥
[16/03, 15:19] anami sharan:
*तेहि अवसर नारद सहित*
*अरू रिषि सप्त समेत ।*
*समाचार सुनि तुहिनगिरि*
*गवने तुरत निकेत ।।*
*भावार्थ:-*🍁 इस समाचार को सुनते ही हिमाचल उसी समय नारदजी और सप्तरिषियों को लेकर अपने घर गये ।
*🙏🌸🙏।।
सुप्रभात।।*
*आप का दिन मंगलमय हो।*
*।।जय श्री राम।।जय श्री महाकाल।।*
[16/03, 15:19] anami sharan:
*चुनौतिया ही जिंदगी को रोमांचक बनाती है,*
*और इसी से आपके ज़िन्दगी के महत्त्व का निर्माण होता है..*
🙏🏼 *शुभ प्रभात* 🙏🏼
🚩 *जय सिया राम* 🚩
।। *हम राम जी के राम जी हमारे है* ।।
🌹🌷🌸🌸🙏🏼🌹
[16/03, 15:19] anami sharan:
प्रीति करहिं जौं तीनिउ भाई। उपजइ सन्यपात दुखदाई॥
बिषय मनोरथ दुर्गम नाना। ते सब सूल नाम को जाना॥16॥
भावार्थ:-यदि कहीं ये तीनों भाई (वात, पित्त और कफ) प्रीति कर लें (मिल जाएँ), तो दुःखदायक सन्निपात रोग उत्पन्न होता है। कठिनता से प्राप्त (पूर्ण) होने वाले जो विषयों के मनोरथ हैं, वे ही सब शूल (कष्टदायक रोग) हैं, उनके नाम कौन जानता है (अर्थात् वे अपार हैं)॥16॥
चौपाई:
ममता दादु कंडु इरषाई। हरष बिषाद गरह बहुताई॥
पर सुख देखि जरनि सोइ छई। कुष्ट दुष्टता मन कुटिलई॥17॥
भावार्थ:-ममता दाद है, ईर्षा (डाह) खुजली है, हर्ष-विषाद गले के रोगों की अधिकता है (गलगंड, कण्ठमाला या घेघा आदि रोग हैं), पराए सुख को देखकर जो जलन होती है, वही क्षयी है। दुष्टता और मन की कुटिलता ही कोढ़ है॥17॥
अहंकार अति दुखद डमरुआ। दंभ कपट मद मान नेहरुआ॥
तृस्ना उदरबृद्धि अति भारी। त्रिबिधि ईषना तरुन तिजारी॥18॥
भावार्थ:-अहंकार अत्यंत दुःख देने वाला डमरू (गाँठ का) रोग है। दम्भ, कपट, मद और मान नहरुआ (नसों का) रोग है। तृष्णा बड़ा भारी उदर वृद्धि (जलोदर) रोग है। तीन प्रकार (पुत्र, धन और मान) की प्रबल इच्छाएँ प्रबल तिजारी हैं॥18॥
गरुड़जी के सात प्रश्न और कागभुसुंडिजी के उत्तर... उत्तरकांड से... राम राम सीताराम 🌹🙏🌹
[16/03, 15:38] anami sharan:
*माना कि आप*
*किसी का भाग्य नहीं*
*बदल सकते,*
लेकिन अच्छी प्रेरणा देकर किसी का मार्ग-दर्शन तो कर सकते हैं।*
*भगवान कहते हैं जीवन में कभी मौका मिले तो-----*
*"सारथी" बनना,*
*स्वार्थी नही।।*
*जय जिनेन्द्र देव की*
[16/03, 15:38] anami sharan:
*इस तरह मुस्कुराने की*
*आदत डालिये कि ..!*
*परिस्थिति भी आपको परेशान,*
*कर - कर के थक जाए ...!!*
*और जाते जाते जिंदगी भी*
*मुस्कुरा कर बोले ...!!!*
*आप से मिल कर,.....*
*खुशी हुई ...!!!!*.
💐 *सुप्रभात*💐
[16/03, 15:38] anami sharan: *🌹
आज का विचार🌹*
*🍓बड़ो की छत्रछाया*
*हमारी संस्कृति और*
*संस्कार बोझ नही हैं*
*बल्कि हमारा सुरक्षा*
*कवच है इन्हें बचा*
*कर और सम्भाल*
*कर रखिये 🌸*
*🙏🏻🙏🏻🙏🏻*
*🌻HAVE A NICE DAY🌻*
[16/03, 15:38] anami sharan:
*दूसरों की ख़ुशी में " अपनी ख़ुशी " देखना एक बहुत बड़ा हुनर है ।*
*और*
*जो इंसान ये हुनर सीख जाता है*
*वो कभी भी " दुखी "नही होता ।*
--------------------------------
*जिंदगी में जीत और हार*
*तो हमारी सोच बनाती है,*
*जो मान लेता है वो हार जाता है,*
*जो ठान लेता है वो जीत जाता है।*. Good Morning
☘💐🎋🌹👏🏻🌹🎋💐☘
[17/03, 07:24] anami sharan: *
इस तरह मुस्कुराने की*
*आदत डालिये कि ..!*
*परिस्थिति भी आपको परेशान,*
*कर - कर के थक जाए ...!!*
*और जाते जाते जिंदगी भी*
*मुस्कुरा कर बोले ...!!!*
*आप से मिल कर,.....*
*खुशी हुई ...!!!!*.
💐 *सुप्रभात*💐
[17/03, 07:24] anami sharan: *🌹
आज का विचार🌹*
*🍓बड़ो की छत्रछाया*
*हमारी संस्कृति और*
*संस्कार बोझ नही हैं*
*बल्कि हमारा सुरक्षा*
*कवच है इन्हें बचा*
*कर और सम्भाल*
*कर रखिये 🌸*
*🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻*
*🌻HAVE A NICE DAY🌻*
[17/03, 07:24] anami sharan:
*🙏🏻🙏🏻सुबह का प्यारभरा वंदन🙏🏻🙏🏻*
*💐💫चार दिन है जि़न्दगी,*
*हंसी खुशी में काट ले*
*💫💐मत किसी का दिल दुखा ,*
*दर्द सबके बाँटले*
*💐💫कुछ नही हैं साथ जाना,*
*एक नेकी के सिवा,*
*💫💐कर भला होगा भला,*
*गाँठ में ये बांध ले!*
🌾🙏🌾
*🌹🌹 सुप्रभात🌹🌹*
*🌺🌺आपका दिन मंगलमय हो🌺🌺*
*🍁 आज की प्रेरणा 🍁*
यदि आप सच बोलते हैं तो आपको कुछ भी याद रखने की ज़रूरत नहीं रहती।
👉 *आज से हम* हमेशा सच ही बोलें...
राधास्वामी
राधास्वामी
राधास्वामी
राधास्वामी
राधास्वामी
।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।
🍃💫🍃💫🍃💫🍃💫🍃💫🍃
No comments:
Post a Comment