Tuesday, March 17, 2020

मिश्री की मिठास





प्रस्तुति - अरुण अगम यादव


*हम सभी को पता है कि मिश्री मीठी होती है।*

*आप मुँह मे मिश्री डालकर*
*चाहे घूमे,*
*चाहे बैठ जाये,*
*चाहे लेट जाएँ।*
*पर जब तक मुँह मे मिश्री है तब तक मुँह मीठा रहेगा जी।*

*इसी प्रकार सुमिरन है।*
*जब हम चलते-फिरते, उठते-बैठते, खाते-पीते, यानि हम जिस स्थिति मे भी हो,*
*सुमिरन करते रहेंगे, तो उस मिश्री की तरह नाम का मिठास हमारी आत्मा को आता रहेगा जी।*

*क्योंकि सुमिरन शरीर की नहीं आत्मा की खुराक है।*
राधास्वामी
राधास्वामी
राधास्वामी
राधास्वामी
राधास्वामी
राधास्वामी
।।।।।।।।



No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...