Wednesday, May 13, 2020

हनुमान दासता





भक्तशिरोमणि श्रीहनुमान्‌जी की दास्य-रति
(पोस्ट 04)

वात्सल्य-रति

वात्सल्य-रतिमें भक्तका यह भाव रहता है कि मैं भगवान्‌की माता हूँ या उनका पिता हूँ अथवा उनका गुरु हूँ और वे मेरे पुत्र हैं अथवा शिष्य हैं । अतः मेरेको उनका पालन-पोषण करना है, उनकी रक्षा करना है ।

हनुमान्‌जीको भगवान्‌ श्रीरामका पैदल चलना सहन नहीं होता । जैसे माता-पिता अपने बालकको गोदमें लेकर चलते हैं, ऐसे ही रामजीकी कहीं जानेकी इच्छा होते ही हनुमान्‌जी उनको अपनी पीठपर बैठाकर चल पड़ते हैं‒

लिये दुऔ जन पीठि चढ़ाई ॥
………………..(मानस ४/४/३)
पृष्ठमारोप्य तौ वीरौ जगाम कपिकुञ्जरः ॥
…………………(वाल्मीकि॰ कि॰ ४/३४)

माधुर्य-रति

माधुर्य-रतिमें भक्तको भगवान्‌के ऐश्वर्यकी विशेष विस्मृति रहती है; अतः इसमें भक्त भगवान्‌के साथ अपनी अभिन्नता (घनिष्ट अपनापन) मानता है ।
माधुर्य-भाव स्त्री-पुरुषके सम्बन्ध में ही होता है‒यह नियम नहीं है । माधुर्य नाम मधुरता अर्थात्‌ मिठास का है और वह मिठास भगवान्‌ के साथ अभिन्नता होने से आती है । यह अभिन्नता जितनी अधिक होगी, उतनी ही मधुरता अधिक होगी । अतः दास्य, सख्य तथा वात्सल्य-भावों में से किसी भी भाव की पूर्णता होने पर उसमें मधुरता कम नहीं होगी । भक्तिके सभी भावोंमें माधुर्य-भाव रहता है ।

जय सियाराम ! जय जय सियाराम !!

(शेष आगामी पोस्ट में )
---गीताप्रेस,गोरखपुर द्वारा प्रकाशित, श्रद्धेय स्वामी रामसुखदास जी की “कल्याण-पथ” पुस्तकसे

No comments:

Post a Comment

बधाई है बधाई / स्वामी प्यारी कौड़ा

  बधाई है बधाई ,बधाई है बधाई।  परमपिता और रानी मां के   शुभ विवाह की है बधाई। सारी संगत नाच रही है,  सब मिलजुल कर दे रहे बधाई।  परम मंगलमय घ...