Wednesday, May 13, 2020

उपयोग से पहले ऐसा करने की सलाह




राधास्वामी!!

जैसा कि पहले भी बताया गया है।केले के प्रसाद को आप को छिलका उतारकर उसके पल्प को लाल दवा में डुबोकर इस्तेमाल करना है ,इलायची दाने का प्रसाद जो खेतों मे मिलता है, उसे भी10 मिनट तक पोटेशियम परमेंगनेट के घोल में जो 200 मिली. में 3 दाने से जोकि  एक सरसो के दाने के बराबर है उसका घोल तैयार  करके डुबोकर रखने के बाद इस्तेमाल करना है।ओर जो सब्जियां भी आप इस्तेमाल करते हैं।उन्हे भी अच्छी तरह धोकर के काम मे लें। इलायची दाने का प्रसाद जो कि चीनी से बनता है जितना कि अभी स्टॉक में है या जिनके पास घर पर भी स्टॉक मे हे , जोकि बाहर की चीनी का बना हुआ है।उसे भी इसी तरीके से 10 मिनट तक लाल दवा जो कि पोटेशियम परमैंगनेट है ,के घोल में डुबोकर इस्तेमाल करना है, आगे से आपके लिए दयालबाग में खांड का बना हुआ इलायची दाने का प्रसाद बनाया जाएगा जो कि बनने के बाद वितरित किया जाएगा। तब तक जो स्टॉक में है उसे इसी तरह से इस्तेमाल करना है। (आज खेतों में एनाउंस हुआ।)           
 🙏🏻राधास्वामी🙏🏻

आज
राधास्वामी
राधास्वामी
राधास्वामी दयाल की दया राधास्वामी सहाय राधास्वामी
।।।।।।।।







No comments:

Post a Comment

बधाई है बधाई / स्वामी प्यारी कौड़ा

  बधाई है बधाई ,बधाई है बधाई।  परमपिता और रानी मां के   शुभ विवाह की है बधाई। सारी संगत नाच रही है,  सब मिलजुल कर दे रहे बधाई।  परम मंगलमय घ...