Tuesday, November 23, 2021

मेरे सतगुरु दीन दयाल....

*राधास्वामी!  आज शाम सतसंग में पढा जाने वाला पहला पाठ:-        


                  

मेरे सतगुरु दीन दयाल ।

अरज इक सुन लीजे ।

 मेरे समरथ पुरुष सुजान ।

 चरन में मोहि लीजे ॥ १ ॥


मैं बहुतक भटके खाये ।

सरन में रख लीजे ।

मेरा मन है बड़ा कठोर ।

नरम अब वाहि कीजे ॥ २ ॥


चहुँ दिस रहे यह धाय ।

पकड़ अब धर दीजे ।

 मेरे प्यारे गुरू दातार |

 जल्दी सुधि लीजे ॥ ३ ॥


 मेरी आयू ' बीती जाय ।

 बदन ' निस दिन छीजे ।

 मैं बिनती करूँ पुकार ।

मेहर से सुन लीजे ॥ ४ ॥

मेरे सतगुरु बन्दीछोड़ ।

मोहि निरबंध कीजे ।

मेरा कोमल चित हो जाय ।

 कमल सम बिगसीजे ॥५ ॥

घट प्रगटे शब्द अपार ।

सुन सुन स्रुत रीके ।

कलमल सब दूर बहाय ।

चरन रस नित भींजे ॥ ६ ॥


 फिर चढ़ कर निज घर जाय ।

 मेहर से सँग दीजे ।

अलख अगम के पार ।

 राधास्वामी सँग सीझे ॥ ७ ॥


 राधास्वामी गुरू दयाल ।

 दरद मेरा लेव बूझे ।

तुम बिन और दुवार ।

 कोई नहिं मोहिं सूझे ॥ ८ ॥

 (प्रेमबिलास-शब्द-38-पृ.सं.51) नेपाल**



No comments:

Post a Comment

बधाई है बधाई / स्वामी प्यारी कौड़ा

  बधाई है बधाई ,बधाई है बधाई।  परमपिता और रानी मां के   शुभ विवाह की है बधाई। सारी संगत नाच रही है,  सब मिलजुल कर दे रहे बधाई।  परम मंगलमय घ...