Sunday, November 7, 2021

संत सद्भाव

 💐 *।।श्रीहरिः।।*💐


*सन्त-महात्माओंकी शरीरमें ममता नहीं होती, इसलिये उनके दर्शनसे लाभ होता है । जिस वस्तुमें ममता नहीं होती, वह वस्तु शुद्ध हो जाती है ।*



*मनुष्यशरीर सबसे दुर्लभ है । इसमें ऐसी सामर्थ्य है, ऐसा अधिकार मिला हुआ है कि यह अपनी, संसारकी और भगवान्‌की‒सबकी पूर्ति कर सकता है । अपना तथा संसारका कल्याण कर सकता है और भगवान्‌को प्रसन्‍न कर सकता है ।*


*जैसे चौरासी लाख योनियोंमें मनुष्यशरीर दुर्लभ है, ऐसे ही मनुष्यशरीरमें सत्संग दुर्लभ है । भगवान्‌की विशेष कृपाकी पहचान है‒सत्संग प्राप्‍त होना । स्वयंज्योतिजी महाराजने कहा था कि जीवन्मुक्त महापुरुषोंके साथ निष्काम प्रेम ‘सत्संग’ है । वास्तवमें भगवान्‌में प्रियता होना सत्संग है । भगवान्‌ हमारे हैं‒यह असली सत्संग है । दुर्गुण-दुराचारोके त्यागका नाम भी सत्संग है ।*


*सच्‍चर्चाको भी सत्संग कह देते हैं, पर वास्तवमें सत्संग भगवान्‌में प्रेमका नाम है । उनके बिना रहा न जाय । इसलिये सबसे प्रेम ही माँगना चाहिये‒‘सबु करि मागहिं एक फलु राम चरन रति होउ’ (मानस, अयोध्या॰ १२९) ।*


*सन्त, शास्‍त्र, सद्‌भाव भगवान्‌का हृदय हैं । विशेष कृपा करके ही भगवान्‌ अपना हृदय देते हैं । सत्संगसे संसारसे वैराग्य और भगवान्‌में अनुराग अपने-आप होता है । सत्संग करनेसे प्रतिकूलता भी आनन्द देनेवाली हो जाती है ।*




🌱💐 *💐🌱

No comments:

Post a Comment

बधाई है बधाई / स्वामी प्यारी कौड़ा

  बधाई है बधाई ,बधाई है बधाई।  परमपिता और रानी मां के   शुभ विवाह की है बधाई। सारी संगत नाच रही है,  सब मिलजुल कर दे रहे बधाई।  परम मंगलमय घ...