प्रस्तुति- ममता शरण / कृति शरण
[25/02, 06:59] anami sharan: *बरसती बारिश से मैंने पूछा कि*
*इतनी धुआंधार गिरती हो..*
*क्या कभी तुझे चोट नहीं लगती ।*
*बारिश ने बहुत ही सुंदर जवाब दिया कि*
*सीधे मां की गोद में गिरती हूँ*
*इसलिए दर्द का एहसास ही नहीं होता।*
🌹🌹 *जय माता दी* 🌹🌹
[25/02, 06:59] anami sharan: *ये जिंदगी का रंगमंच है दोस्तो,
*वैज्ञानिक ढूंढ रहे हैं कि मंगल पर
*जीवन है या नहीं
*और.....
*हम ढूंढ रहे हैं कि जीवन में
*मंगल है या नहीं
[25/02, 06:59] anami sharan: *अंदाज कुछ अलग हैं,*
*मेरे सोचने का.!!!*
*सबको मंजिल का शोक हैं.!!*
*और मुझे सही रास्तों का.!!!*
*लोग कहते हैं, पैसा रखो, बुरे वक्त में काम आयेगा...*
*हम कहते है अच्छे लोगों के साथ रहो, बुरा वक्त ही नहीं आयेगा.*
🙏 *Good Morning
...Jai jinendra* 🙏🌹☺
[03/03, 23:09] anami sharan: *मनुष्य में सुंदरता की*
*कमी हो तो अच्छे आचरण से*
*पूरी की जा सकती है ।*
*पर अच्छे आचरण की कमी हो*
*तो वह सुंदरता से पूरी नही*
*की जा सकती ।।*
*याद रहे, जिस वक्त हम किसी*
*का अपमान कर रहे होते है*
*उस वक्त हम अपना*
*सम्मान खो रहे होते है...,*
*सुप्रभात*
🙏🏻
[03/03, 23:09] anami sharan: 🙏🌞🙏🌞🙏🌞🙏🌞
*एक हल्का सा हवा का झोंका जलते “दीपक” को बुझा सकता है पर “अगरबत्ती” को नहीं…,*
*क्योंकि जो “महकता” है वही पुरा जीवन आनंदित रहता है..., और जो “जलता” है वह खुद बुझ जाता है।*
🙏 *_सुप्रभात मित्रों * 🙏
[03/03, 23:09] anami sharan: *जब नासमझ थे*
*ख्वाब हमारी मुट्ठी में बंद थे..*
*समझ आयी तो ख्वाबों ने*
*हमे मुट्ठी में कैद कर लिया...*
*🙏सुप्रभात🙏*
[03/03, 23:13] anami sharan: *मनुष्य के पास सबसे बड़ी पूंजी अच्छे विचार हैं!*
*क्योंकि धन और बल किसी को भी गलत राह पर ले जा सकते हैं*
*किन्तु अच्छे विचार सदैव अच्छे कार्यो के लिए ही प्रेरित करेंगे।।*
🙏🌹Good Morning 🌹🙏
[03/03, 23:24] anami sharan: *✍,,जिंदगी की खुशियां उसी को मिलती है,,,,,,,*
*जो जिंदगी को देख कर मुस्कुराता है,,,,,*
*सु-प्रभात,*
[04/03, 07:00] anami sharan: *बालसखित्वमकारणहास्यम्*
*गर्दभयानमसंस्कृतवाणी ।*
*स्त्रीषु विवादमसज्जनसेवा*
*षट्सु नरो लघुतामुपयाति।।*
*भावार्थ👉*
_बच्चों से दोस्ती, बिना कारण की हँसी, गधे की सवारी, व्याकरणरहित वाणी, औरतों से बहस और दुष्ट की सेवा- इन छह कार्यों में आदमी छोटेपन (गिरे हुए स्तर)को प्राप्त होता है।_
[04/03, 07:03] anami sharan: अलप तो अवधि तामें जीव बहु सोच पोच,
करिबे को बहुत है कहा कहा कीजिए ।
ग्रन्थन को अन्त नाहिं काव्य की कला अनन्त,
राग है रसीलो रस कहाँ कहाँ पीजिए ।
वेदन को पार न पुरानन को भेद बहु,
वाणी है अनेक चित कहाँ कहाँ दीजिए ।
लाखन में एक बात तुलसी बताए जात,
जन्म जो सुधारा चाहो रामनाम लीजिए ।
[04/03, 10:39] anami sharan: *🌹🌿आज का सुविचार🌿🌹*
*मीठे बोल बोलिए क्योंकि अल्फाजों में जान होती हैl*
*इन्हीं से आरती,अरदास, और इन्हीं से अज़ान होती हैl*
*यह समुंदर का वह नायाब मोती है,*
*जिससे हर इंसान की पहचान होती हैl*
*स्नेह वंदन*
🙏 *शुभ प्रभात*🙏
*आपका दिन मंगलमय हो*
[04/03, 15:31] anami sharan: 🍃🌾🌾
*04 March 2020*
*🍁 आज की प्रेरणा 🍁*
सफलता का कोई रहस्य नहीं है, यह आपकी ही तैयारी, कड़ी मेहनत और असफलता से मिली हुई सीख का नतीजा है।
👉 *आज से हम* अपने सभी प्रयासों में सफल बनें...
🍃💫🍃💫🍃💫🍃💫🍃💫🍃
[04/03, 15:31] anami sharan: *💈💈04 मार्च 2020💈💈*
💐🌹💐 🙏 💐🌹💐
* आज का विचार *
🌹 *उम्मीद कभी हमें छोड़*
*कर नहीं जाती .......*
🌹 *जल्दबाजी में हम ही*
*उसे छोड़ देते हैं ....!!*
* शुभ: प्रभात् *
आज *(बुधवार)* का दिन
*आपका शुभ हो..*
💐🌹💐 🙏 💐🌹💐
[04/03, 15:31] anami sharan: *केवल रक्त सम्बंध से ही*
*कोई अपना नही होता*
*प्रेम, सहयोग, विश्वास, निष्ठा*
*सुरक्षा, सहानुभूति*
*और*
*सम्मान*
*ये सभी ऐसे भाव है जो*
*परायो को भी अपना*
*बनाते हैं !!*
*🌹सुभप्रभात🌹*
[04/03, 15:31] anami sharan: *✍🏻"दौलत" सिर्फ रहन-सहन का* *स्तर बदल सकती है,*
*"बुद्धि", "नियत" और "तक़दीर" नही.।*
*कपड़ों की "मैचिंग" बिठाने से, सिर्फ शरीर "सुंदर" दिखेगा।*
*रिश्तों व हालातों से,*
*"मैचिंग"*
*बिठा लीजिये.....*
*पूरा जीवन सुंदर हो जाएगा।*
*💐 सुप्रभात💐*
No comments:
Post a Comment