होली भारत व विदेशों की सभी ब्रांचों में सोमवार 29 मार्च, 2021 को मनाई जाएगी
*1. सभी सतसंगी सावधानी बरतते हुए होली, 2021 अपनी ब्रांचों/सतसंग सेंटर्स/ एरिया सतसंग/प्राइवेट ग्रुप सतसंग/व्यक्तिगत रूप में मनाएँगे। इसमें आगे दिए गए परामर्श तथा केन्द्र/राज्य/स्थानीय गवर्नमेंट द्वारा जारी किए गए निर्देशों में स्वीकृत लोगों के अतिरिक्त कोई भी दयालबाग़, आगरा नहीं आएगा। मौजूदा निर्देशानुसार उन्हें ई-सतसंग कास्केड द्वारा ऑडियो/वीडियो ट्रान्समिशन उपलब्ध कराया जाएगा।*
*2. केन्द्र सरकार/राज्य सरकार/स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी किए गए unlock के दिशा निर्देश जो धार्मिक समारोहों में लागू होते हैं (Sop's के साथ जैसे सामाजिक दूरी, मास्क लगाना व हैण्ड सेनेटाइजर्स का प्रयोग) का सख्ती से पालन करना होगा।*
*3. होली, 2021 में निम्नलिखित श्रेणी के लोग दयालबाग़ में शामिल हो सकते हैं; (a) सभा मेम्बर्स (स्थानीय), (b) दयालबाग़ निवासी/सभा व सोसायटीज़ के कर्मचारी/सेवक तथा पार्ट टाइम सेवक- उनके पति/पत्नी तथा बच्चे अपने पति/पत्नी व आश्रित बच्चों के साथ ¼c½ पवित्र कुल के सदस्य (d) राधास्वामी नगर सोसायटी व राधास्वामी नगर विकेन्द्र के लाइसेन्सी अपने उपदेश प्राप्त पति/पत्नी के साथ।*
*4. बाहर से आने वाले सतसंगी ड्यूटी पर रिपोर्ट करने से पूर्व डा. एस. के सतसंगी मेडिकल इंचार्ज, सरन आश्रम हॉस्पिटल दयालबाग़ से मेडिकल चैक अप के लिए सम्पर्क करें व फ़िटनैस सर्टिफ़िकेट प्राप्त करेंगे। वे प्राइवेट वाहन द्वारा यात्रा करने को वरीयता दें। सार्वजनिक वाहन द्वारा यात्रा करने पर उन्हें ‘होम क्वारेन्टाइन’ किया जाएगा।*
*5. सभी अनुमति प्राप्त लोग व्यक्तिगत स्वच्छता संबंधी सावधानियाँ जैसे मास्क, हेल्मेट व ग्लव्स (Gloves) का प्रयोग, कई बार साबुन से हाथ धोना, सामाजिक दूरी को बनाए रखना आदि का अनुपालन करेंगे।*
*6. सरन आश्रम हॉस्पिटल के डाक्टर्स/पैरा मेडिकल स्टाफ़ तथा अन्य लोग कोविड-19 (कोरोना वायरस) के प्रति पूर्ण सावधानियाँ रखेंगे। हॉस्पिटल व परिसर को प्रतिदिन सेनेटाइज़ किया जाएगा। डा. एस. के सतसंगी, मेडिकल आफ़िसर इंचार्ज, सरन आश्रम हॉस्पिटल कोविड-19 से बचाव के संबंध में रीजन्स को जारी किए गए निर्देशों का सख़्ती से पालन करेंगे।*
*7. जो लोग नियमित रूप से दयाल भण्डार से भोजन लेते हैं को छोड़कर दयालबाग़ निवासी व अन्य लोगों को होली के अवसर पर प्रीति-भोज वितरित नहीं किया जाएगा। दयालबाग़ निवासी जो दयाल भंडार से नियमित रूप से भोजन नहीं लेते हैं तथा अन्य लोगों को परामर्श दिया जाता है कि वे प्रीति-भोज का भोजन अपने अपने घर से बना कर लावें।*
*कार्यक्रम दिनांक/दिन समय*
*सतसंग व कृषिकार्य*
*कार्यक्रम खेतों में*
*28.3.2021*
(रविवार)
सुबह 3.45 बजे
अनुमति प्राप्त समूहों द्वारा शब्द
शाम 3.45 बजे
होली
29.3.2021
(सोमवार)
होली के दिन का कार्यक्रम
1. सुबह खेतों में आरती व कृषिकार्य तथा अनुमति
प्राप्त समूहों द्वारा शब्द पाठ
सुबह 3.45 बजे
2. पावन स्मृत्यालय में पावन कक्षों में श्रद्धांजलि -
(a) उपदेश प्राप्त महिलाएँ
(b) उपदेश प्राप्त पुरुष
(a)सुबह 8.00 से 9.30 बजे तक
(b)सुबह 9.30 से 11.00 बजे तक
3. (a) स्पेशल सतसंग व प्रीतिभोज
(b) सम्मिलित समूहों द्वारा शब्द पाठ-
(i) पवित्र कुल के सदस्यों द्वारा पाठ
(ii) दयालबाग़ के बच्चों, युवा पुरुषों व युवा महिलाओं के समूहों
द्वारा ( 3 पाठ) निर्देशानुसार
funsZ'kkuqlkj**
*4. शाम का सतसंग व कृषिकार्य*
*शाम 3.45 बजे*
*निर्धारित मानदंडों के अनुसार 29 मार्च, 2021 को होली कार्यक्रम का टेलीकास्ट किया जायेगा जिसमें ‘’आरती’’, व ’’प्रीतिभोज’’ शामिल है।**
**दयालबाग़,आगरा -5 दिनांकः 13 जनवरी, 2021*
*गुरु प्यारा सतसंगी*
*सेक्रेटरी*
*राधास्वामी सतसंग सभा*
No comments:
Post a Comment