आज *०४-०३-२०२१* को सुबह खेतो में संत (सु)परमैन फेस २ के बच्चो को बताई / सिखाई गई महत्वपूर्ण बातें
सुपरमैन पी.टी. जब हम करते हैं, तो *रा धा स्वा मी* नाम का जाप करतें हैं, ध्यान केंद्रित कर के अगर आप लोग यहां पर करेगे, ४ चक्र पर, तो आपकी कार्यक्षमता बढ़ेगी। आपके हर काम में आपकी क्षमता बढ़ती जाएगी। तो आप लोग रटा हुआ मत किया करिए, ध्यान केंद्रित करिए, की नाभी पर करना हैं, नाभी से हमने हृदय पर जाना हैं, फिर कंठ पे आना हैं, दोनो आंखों के बीच में, तो जैसे - जैसे स्टेज बढ़ती जाएगी, हमारी क्षमता उतनी बढ़ती जाएगी और उतना ही अच्छा अपनी योग्यता का प्रदर्शन हर कार्य में कर सकते हैं। हम स्ट्रॉन्ग हो जाएगे। ये नहीं १,२,३,४...१६ तक कर लिया और काम खत्म। ऐसा नहीं हैं, शुरू से यही कहा जा रहा हैं, नाभी पर ध्यान केंद्रित करिए, हाथ लगाईये, फिर हृदय पर, हृदय के बाद कंठ पर आइए, कंठ के बाद दोनो आंखों के बीच। देखिए, आप लोग रुक - रुक कर करेगे, जैसे - जैसे स्टेप बढ़ेंगे, उस तरीके से आपकी कार्य क्षमता भी बढ़ती जाएगी। और आप एन्जॉय करेगे। १६ बार करने की जरूरत नहीं हैं, आप ४ बार करिए, लेकिन करिए उसको ध्यान केंद्रित कर के।
*राधास्वामी*
No comments:
Post a Comment