Sunday, April 4, 2021

(कटाई का अंतिम दिन )/ खेत चलो खेत चलो

: गेहूं की कटाई का काम अब 100 एकड़ से कम रह गया है। आगरा के बाहर से जो लोग कटाई सेवा के लिए आए हैं, कृपया इस काम को पूरा करा कर जाएं। जो लोग अपनी छुट्टी बढ़ा सकते हैं वे लोग इस मौके का भरपूर फायदा उठाएं और मंगलवार सुबह तक अवश्य रुकें।


Ma ximum number of Satsangis are requested to participate in the last two days of harvesting (Monday and Tuesday).

Those who are here in Dayalbagh may stay back, if they can.

Satsangi brothers and sisters from branches can come and participate in the harvesting sewa.

राधाज़मी


t has been Advised that weekenders who have come for katai sewa may extend their leave for one day and complete wheat harvest in Dayalbagh. Additional Satsangis may come for one last day of katai in Dayalbagh. Please pass on this important message to Satangis who have come from outside and those residing near Agra.


GM एग्रीकल्चर 

Dayalbagh


*विशेष सूचना*🙏


सभी के भाई  बहनों के लिए।


गेहूं की कटाई अब केवल 77 एकड़ बची है जिसे कल खत्म करना है। कल सुबह कटाई का टारगेट 60 एकड़ है। 

*हुज़ूर राधास्वामी दयाल की  दया से सेवा का यह सुनहरा अवसर है इसे अपने हाथ से न जानें दें।*


आप सभी भाई बहनों, जिज्ञासु भाई बहनों, स्टूडेंट्स से निवेदन है कृपया ज्यादा से ज्यादा संख्या में कल खेतों की सेवा में जरूर भाग लें।


*आप सभी से कर बद्ध प्रार्थना है की आप अपने ऑफिस से या जहाँ आप काम करते है वहाँ से छुट्टी लेकर कल खेतों की सेवा में जरूर भाग लें।*

जिस प्रकार भंडारे के दिन खेत में पहुंचते हैं  और हाजिरी 900 भाई बहनों की होती है ।

उसी क्रम में आपको अपनी हाजिरी भी अवश्य लगवानी है ।

और इसकी सूचना फोन द्वारा अपनी अपनी कालोनी , अपार्टमेंट मुहल्ले में अवश्य दें । कि कल खेत पहुंचना अनिवार्य है 


*पूरा काम खत्म करने पर ही इसका पूरा बेनिफिट आपको मिलेगा।*



राधास्वामी



*विशेष सूचना*🙏

एलोरा ब्रांच के भाई बहन बहनों के लिए।


गेहूं की कटाई अब केवल 77 एकड़ बची है जिसे कल खत्म करना है। कल सुबह कटाई का टारगेट 60 एकड़ है। 

*हुज़ूर राधास्वामी दयाल की  दया से सेवा का यह सुनहरा अवसर है इसे अपने हाथ से न जानें दें।*


आप सभी भाई बहनों, जिज्ञासु भाई बहनों, स्टूडेंट्स से निवेदन है कृपया ज्यादा से ज्यादा संख्या में कल खेतों की सेवा में जरूर भाग लें।


*आप सभी से कर बद्ध प्रार्थना है की आप अपने ऑफिस से या जहाँ आप काम करते है वहाँ से छुट्टी लेकर कल खेतों की सेवा में जरूर भाग लें।*

जिस प्रकार भंडारे के दिन खेत में पहुंचते हैं  और हाजिरी 900 भाई बहनों की होती है ।

उसी क्रम में आपको अपनी हाजिरी भी अवश्य लगवानी है ।

और इसकी सूचना फोन द्वारा अपनी अपनी कालोनी , अपार्टमेंट मुहल्ले में अवश्य दें । कि कल खेत पहुंचना अनिवार्य है ।



 



प्रेसीडेंट साहब जी का अभी फोन आया है और मुझे आदेश दिया है कि कल एलोरा ब्रांच से 500 भाई बहनों खेत में होने चाहिए।



*पूरा काम खत्म करने पर ही इसका पूरा बेनिफिट आपको मिलेगा।*


लखपति सिंह ब्रांच सेक्रेटरी एलोरा


राधास्वामी


🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾 


 *5-4-21 की सुबह  गेहूं की कटाई* के लिए *सिकंदरपुर STP*  के पास वाले  खेतों में जाएंगे। 


 कृपया ज्यादा से ज्यादा संख्या में सतसंगी भाई, बहनें, युवा और बच्चे  इस सेवा में शामिल हों।


आप सब से अनुरोध है कि समय से पहले खेतों पर पहुँचें, पूरी छुट्टी तक काम करें। 


 अपने साथ पानी की बोतल, बिस्कुट इत्यादि जरूर रखें । 


 सुबह के वक्त torch अवश्य लेकर जाए


खेतों में supervisors, security volunteers के निर्देशों का पालन करें।


 *राधास्वामी*

No comments:

Post a Comment

बधाई है बधाई / स्वामी प्यारी कौड़ा

  बधाई है बधाई ,बधाई है बधाई।  परमपिता और रानी मां के   शुभ विवाह की है बधाई। सारी संगत नाच रही है,  सब मिलजुल कर दे रहे बधाई।  परम मंगलमय घ...