🥱🤔 *एक निःस्वार्थ कर्मयोद्धा का जीवन सफर.....
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
*राधास्वामी सत्संग सभा के प्रेजिडेंट, और दयालबाग़ चिकित्सा जगत के महानायक -*
*डॉ. विजय कुमारजी* के राधास्वामी धाम को प्रस्थान करने की ख़बर सुनकर हृदय द्रवित हो गया और मन एकदम से निःशब्द हो गया कुछ समझ में नहीं आया कि उन हर दिल अज़ीज़ डॉ. विजय कुमारजी, के बारे में क्या लिखूँ,
जो हर शख्श के लिए पथ-प्रदर्शक रहे। वे सत्संग जगत के प्रत्येक व्यक्ति की चिकित्सकीय और दूसरी हर तरह की मदद के लिए सदैव तत्पर रहने वाले सच्चे कर्तव्यनिष्ठ सत्संगी रहे हैं।
हम उन डॉ. विजय कुमारजी को कभी भी भूला नहीं पाएँगे, वे सदैव हमारे दिलोदिमाग में बने रहेगें।
डॉ. विजय कुमारजी 83 वर्ष की उम्र में दिनाँक 12/05/2021 को दोपहर 2.21 बजे, इस नाशमान सँसार से सदा के लिए बिदा हो गए हैं।
डॉ. विजय कुमारजी अपने पीछे : परिवार में पत्नी, 2 बेटियां, एक बेटे को छोड़ गए है।
ख्यातनाम चिकित्सक :
डॉ. विजय कुमारजी ने अपना जीवन मानवता की सेवा में समर्पित कर दिया। उन्होंने अंतिम समय तक, यहां तक कि 83 वर्ष की आयु में भी, वे प्रतिदिन 18 घंटे काम करते रहे, जिसमें प्रमुख जिन व्यक्तियों को चिकित्सा सहायता की आवश्यकता होती। वह सभी के लिए चौबीसों घण्टे उपलब्ध रहे।
डॉ. विजय कुमारजी -
👉 *ऑयल इंडिया लिमिटेड के* - मेडिकल ऑफिसर,
👉 मुख्य चिकित्सा अधिकारी - *एयर इंडिया,*
👉 मेडिकल डायरेक्टर - *जसलोक हॉस्पिटल,*
👉 मेडिकल डायरेक्टर - *हिंदुजा हॉस्पिटल,*
👉 मेडिकल डायरेक्टर - *भाटिया हॉस्पिटल* रहे।
बाद में वह आगे :
*निःस्वार्थ सेवा* के लिए *दयालबाग* आ कर -
👉 *मुख्य चिकित्सा सलाहकार सरन आश्रम अस्पताल,*
👉 *अध्यक्ष - राधास्वामी सत्संग सभा और*
👉 *डीईआई (डीम्ड यूनिवर्सिटी) के शिक्षा बोर्ड के सदस्य रहे।*
डॉ. विजय कुमारजी का चले जाना पूरे सत्संग समुदाय के लिए वास्तव में एक बहुत बड़ा आघात है।
राधास्वामी दयाल के चरणों में प्रार्थना है की डॉ. विजय कुमारजी की सुरत को अपनी दया भरी गौद में सर्वोच्च निवास देने की असीम दया कर परिवार को धैर्यपूर्वक उनके प्रस्थान के विछोह को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की मेहर करें।
🙏🙏🙏🙏 *राधास्वामी* 🙏🙏🙏🙏
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
*स्वरूप दयाल सत्संगी - राजपुर (बड़वानी)*
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
No comments:
Post a Comment