🌹यह तीन प्रार्थनाएँ आपके जीवन को प्रसन्नता से भर देंगीं।
*पहली प्रार्थना*
रात को सोते समय भगवान् से प्रार्थना करो
‘‘हे मेरे प्राणनाथ! हे गोविंद ! जब मेरी मौत आवे और मेरे अंतिम सांस के साथ, जब आप मेरे तन से बाहर निकलो तब आपका नाम उच्चारण करवा देना। भूल मत करना।’’
*दूसरी प्रार्थना*
प्रातःकाल उठते ही भगवान् से प्रार्थना करो
‘‘हे मेरे प्राणनाथ ! हे गोविंद ! इस समय से लेकर रात को सोने तक, मैं जो कुछ भी कर्म करूँ, वह सब आपका समझ कर ही करूँ और जब मैं भूल जाऊँ, तो मुझे याद करवा देना।’’
*तीसरी प्रार्थना*
प्रातःकाल स्नान इत्यादि करने तथा तिलक लगाने के बाद भगवान् से प्रार्थना करो
‘‘हे मेरे प्राणनाथ ! हे गोविंद! आप कृपा करके मेरी दृष्टि ऐसी कर दीजिये कि मैं प्रत्येक कण-कण तथा प्राणीमात्र में आपका ही दर्शन करूँ।’’
इन तीनों प्रार्थनाओं को आप नित्य करें ताकि ये प्रार्थना करना स्वभाव बन जाये।
सदैव जपें -
🌿🍁🍃 *...पहले लोग मरते थे और आत्मा भटकती थी, अब आत्मा मर गई है और लोग भटक रहे है...*🌿🍁🍃
🌳
"
** 🌳
*"हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे|*
*हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे॥"*
No comments:
Post a Comment