Tuesday, May 11, 2021

अर्ज़ सम्बन्धी नयी सूचना*

 मालिक की दया से अर्ज की नयी सुविधा 


*हुज़ूर राधास्वामी दयाल की दया से* अब सत्संगी भाई बहनों को उनके बर्थडे या मैरिज एनिवर्सरी या newly married होने पर Gracious Huzur के सामने प्रसाद ले कर March Past करने की इजाज़त हो गई है ।


इस सिलसिले में निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना होगा ....


1. दयालबाग एवं लोकल ब्रांचों के सभी Registered Residents , allowed होंगे ।


2. Birthday में केवल वह व्यक्ति जिसका birthday उसी दिन है , allowed होगा । छोटे बच्चों के साथ एक वयस्क आ सकता है । इसी प्रकार marriage anniversary में केवल दो व्यक्ति और newly married में भी केवल वे दो व्यक्ति आ सकते हैं जिनकी शादी पिछले 3 माह में दयालबाग के बाहर हुई हो ।

2. अर्ज़ में आने वालों को एक दिन पहले शाम के खेतों में अपना नाम लिखाना होगा ।


3. अर्ज़ में आने वालों को covid (-ve) का latest certificate लाना होगा । वे quarantined भी नही होने चाहिए तथा उनको कोई covid symptoms भी नही होने चाहिये ।


4. बाहर की branches से आने वालों के पास Secratary, Radhasoami Satsang Sabha , का ,  दयालबाग या आगरा में रिहायश का Permission Letter या TVC होना चाहिए । इसके अलावा minimum 7 दिन की Dayalbagh /Agra में permission के साथ रिहायश और खेतों की सेवा भी होनी चाहिये एवम सरन आश्रम का latest covid (-ve) certificate होना चाहिए ।


5. बाहर की ब्रांचों के सत्संगी Virtual Mode में भी birth day , Marriage Anniversary अथवा Newly Married का प्रसाद करा सकते हैं । इसके लिए E Satsang Coordinator अलग से guideline जारी कर रही हैं ।


जारी कर्ता -

प्रेभा प्रेम प्रसाद धीर

अर्ज़ कोऑर्डिनेटर


🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

No comments:

Post a Comment

बधाई है बधाई / स्वामी प्यारी कौड़ा

  बधाई है बधाई ,बधाई है बधाई।  परमपिता और रानी मां के   शुभ विवाह की है बधाई। सारी संगत नाच रही है,  सब मिलजुल कर दे रहे बधाई।  परम मंगलमय घ...