Monday, May 31, 2021

✒️📇जीवन की पाठशाला 📖🖋️

 ✒️📇जीवन की पाठशाला 📖🖋️


प्रस्तुति - सान्वी सिन्हा



जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की किसी भी माँ बाप को अपने बेटे के विवाह से पूर्व मानसिक तौर पर अपने आपको तैयार रखना चाहिए की कल को अगर बेटा कुछ भी नहीं कमाता है तो बहु की और आने वाली नई पीढी की जिम्मेदारी हमारी है ,अगर माँ बाप पुत्र मोह में उसकी गलतियों पर पर्दा डालते हुए अगर बहु से घर -गृहस्थी -रोजगार -काम एवं आय की अपेक्षा रखते हैं तो आप अपने ही बेटे बहु के आगामी भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं ...,


1-1घन्टे करीब की हॉरर /डरावनी मूवी देखने से आपकी करीना 30 मिनट पैदल चलने के बराबर की कैलोरी जल जाती है ...,


2-जन्म के समय एक बेबी पांडा का कद चूहे से भी छोटा होता है ...,


3-हमारी नसों में खून 400किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ता है ,मतलब की पूरे दिन में करीना 9600 किलोमीटर की दूरी तय करता है ...,


4-शतरंज में भारत की पहली महिला वर्ल्ड चैंपियन कोनेरू हम्पी हैं ...,


5-दुनिया में सबसे भारी पदार्थ यूरेनियम है ...,


6-भारत में डाक सेवा की शुरुआत 1835 में हुई थी ...,


आखिर में एक ही बात समझ आई की हम बेटे को बेटी नहीं बोलते लेकिन बेटी को बेटा जरूर बोलते हैं ,मतलब की स्त्री का दर्जा पुरुष से कहीं ऊपर का है  ...!


बाक़ी कल , अपनी दुआओं में याद रखियेगा 🙏सावधान रहिये-सुरक्षित रहिये ,अपना और अपनों का ध्यान रखिये ,संकट अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क 😷 है जरुरी ...!

🌹सुप्रभात🙏 

                 🔯                

   ⚛️🔯☸️🪔🔱🌹🔱

No comments:

Post a Comment

बधाई है बधाई / स्वामी प्यारी कौड़ा

  बधाई है बधाई ,बधाई है बधाई।  परमपिता और रानी मां के   शुभ विवाह की है बधाई। सारी संगत नाच रही है,  सब मिलजुल कर दे रहे बधाई।  परम मंगलमय घ...