Monday, November 1, 2021

अब तीसरा पाठ DB मौहल्ले का

 राधास्वामी*


*प्रतिदिन प्रातः एवं सायं सत्संग में अतिरिक्त तृतीय शब्द का पाठ स्वीकृत किया गया है, जिसके लिए दयालबाग के सभी मोहल्ले भाग लेंगे। प्रसारण शुरू होने के 15 मिनट के भीतर खेत में अधिकतम उपस्थिति वाले मोहल्ला (पवन कोठी से ग्रेसियस हुजूर का प्रस्थान या 2:50 पूर्वाह्न/अपराह्न जो भी पहले हो) को तीसरा शब्द पढ़ने का अवसर मिलेगा।

 यह तत्काल प्रभाव से (आज सुबह 02 नवंबर, 2021 से) लागू हो गया ।

 केवल कल सुबह के लिए, खेत में अधिकतम उपस्थिति वाला मोहल्ला (प्रसारण शुरू होने के 15 मिनट के भीतर-पावन कोठी से ग्रेसियस हुजूर का प्रस्थान या 2:50 पूर्वाह्न/अपराह्न जो भी पहले हो) रानी साहिबा की पाठ पार्टी में शामिल होगा

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...