प्रस्तुति - आत्म स्वरूप
🙏Nariyal के पेड़ बड़े ही ऊँचे होते हैं और देखने में बहुत सुंदर होते हैं एक बार एक नदी के किनारे नारियल का पेड़ लगा हुआ था उस पर लगे नारियल को अपने पेड़ के सुंदर होने पर बहुत गर्व था सबसे ऊँचाई पर बैठने का भी उसे बहुत मान था इस कारण घमंड में चूर नारियल हमेशा ही नदी के पत्थर को तुच्छ पड़ा हुआ कहकर उसका अपमान करता रहता
एक बार, एक शिल्प कार उस पत्थर को लेकर बैठ गया और उसे तराशने के लिए उस पर तरह – तरह से प्रहार करने लगा यह देख नारियल को और अधिक आनंद आ गया उसने कहा – ऐ पत्थर ! तेरी भी क्या जिन्दगी हैं पहले उस नदी में पड़ा रहकर इधर- उधर टकराया करता था और बाहर आने पर मनुष्य के पैरों तले रौंदा जाता था और आज तो हद ही हो गई ये शिल्पी तुझे हर तरफ से चोट मार रहा हैं और तू पड़ा देख रहा हैं अरे ! अपमान की भी सीमा होती हैं कैसी तुच्छ जिन्दगी जी रहा हैं मुझे देख कितने शान से इस ऊँचे वृक्ष पर बैठता हूँ पत्थर ने उसकी बातों पर ध्यान ही नहीं दिया नारियल रोज इसी तरह पत्थर को अपमानित करता रहता .
कुछ दिनों बाद, उस शिल्पकार ने पत्थर को तराशकर शालिग्राम बनाये और पूर्ण आदर के साथ उनकी स्थापना मंदिर में की गई पूजा के लिए नारियल को पत्थर के बने उन शालिग्राम के चरणों में चढ़ाया गया इस पर पत्थर ने नारियल से बोला – नारियल भाई ! कष्ट सहकर मुझे जो जीवन मिला उसे ईश्वर की प्रतिमा का मान मिला मैं आज तराशने पर ईश्वर के समतुल्य माना गया जो सदैव अपने कर्म करते हैं वे आदर के पात्र बनते हैं लेकिन जो अहंकार/ घमंड का भार लिए घूमते हैं वो नीचे आ गिरते हैं ईश्वर के लिए समर्पण का महत्व हैं घमंड का नहीं पूरी बात नारियल ने सिर झुकाकर स्वीकार की जिस पर नदी बोली इसे ही कहते हैं घमंडी का सिर नीचा
(Ghamandi Ka Sar Neecha)
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼 .
💐💐💐💐💐💐💐💐💐
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺💐
( दोहा )
1. गुरु गोबिंद दोऊ खड़े, काके लागूं पांय,
बलिहारी गुरु आपनो, गोविंद दियो मिलाय।
( अर्थ )
कबीरदास जी ने यहाँ पर गुरु के स्थान का वर्णन किया है। वे कहते हैं कि जब गुरु और खुद ईश्वर एक साथ हो तब किसका पहले अभिवादन करें अथार्त दोनों में से किसे पहला स्थान दें? इस पर कबीरदास जी कहते हैं कि जिस गुरु ने ईश्वर का महत्व सिखाया है जिसने ईश्वर से मिलाया है वही श्रेष्ठ हैं क्योंकि उसने ही तुम्हें ईश्वर क्या है बताया है और उसने ही तुन्हें इस लायक बनाया है कि आज तुम ईश्वर के सामने खड़े हो।
💅💅💅💅💅💅💅💅💅
🔶🔶🔶🔶🔶🔶🔶🔶🔶
🚩🌹🕉🌹🕉🌹🕉🌹🚩
*एक ही चेहरे की अहमियत हर एक नजर में अलग सी क्यूँ है,,*
*उसी चेहरे पर कोई खफा तो कोई फिदा सा क्यूँ है,,,,,,*
🚩🌅🙏🏻 *सुप्रभात* 🙏🏻🌅🚩
*आपका दिन sशुभ व मंगलमय हो*
💐💐💐💐💐💐💐💐💐
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
No comments:
Post a Comment