Monday, August 30, 2021

❤ ख़ुदा का महल ❤ ( -12

 गुरु नानक साहिब जब काबा में जो मक्का शरीफ़ में है, क़ाज़ी रूकनुद्दीन से मिले, तो उसने पूछा कि ख़ुदा का महल कैसा है ? उसकी कितनी खिड़किया और दरवाज़े  हैं ? कितने बुर्ज हैं ? कितने कँगूरे हैं ? 

अब ये कोई मामूली सवाल नहीं थे, गहरे विचार के योग्य थे । गुरु साहिब ने जवाब दिया कि इस शरीर (जिस्म) के 

बारह बुर्ज हैं ( तीन दाहिनी बाँह के जोड़, तीन बाईं बाँह के जोड़ और दोनों टाँगों के तीन-तीन जोड़, इस प्रकार कुल बारह हुए ), 

नौ दरवाज़े  ( दो कान, दो आँखें, दो नासिका के सुराख़, एक मुँह और दो सुराख़ नीचे के ), 

बावन कँगूरे हैं  ( हाथ-पैरों के बीस नाख़ून और बत्तीस दाँत ),

दोनों आँखे दो खिड़किया हैं ।

महल बहुत अजीब और बे-मिसाल है ।


गुरु साहिब कहते हैं :

" ऊपर खास महल पर देवै बांग खुदाए ।"*

( * भाई बालेवाली जन्म साखी, पृ - 214-15 )

" अर्थात : आपके शरीर (जिस्म) के अन्दर ख़ुदा बाँग दे रहा है । यह शरीर ही ख़ुदा की मसजिद है । हम बाहर माथे रगड़ते हैं । क्या कभी किसी को वह बाहर मिला है

किसी को नहीं । बाँग (शब्द धुन) तो हरएक के अंदर हो रही है, लेकिन लोग सोये हुए हैं ।


" सुते बांग न सुन सकन रिहा खुदाइ जगाइ ।"*

( * भाई बालेवाली जन्म साखी, पृ - 214-215 )

" वह मालिक तो जगाना चाहता है लेकिन कोई जागता ही नहीं ।"


" सुती पई निभाग बस सुने न बांगां कोइ ।"*

( * भाई बालेवाली जन्म साखी, पृ - 215 )

" वे लोग बदक़िस्मत है जो रात को जागकर उस बाँग को नहीं सुनते ।"


" जो जागे सेइ सुने सांईं संदी सोइ ।"*

( * भाई बालेवाली जन्म साखी, पृ - 215 )

" जो जागता है, उसकी सुरत शब्द में लगती है, वही मालिक की आवाज़ यानी शब्द को सुनता है ।"


पुस्तक :  " परमार्थी साखियाँ "

( महाराज सावन सिंह जी )

( साइंस आँफ़ द सोल रिसर्च सेंटर )

" राधास्वामी सत्संग ब्यास "

🙏(S)h(a)riff-(n)(a)🙏

No comments:

Post a Comment

बधाई है बधाई / स्वामी प्यारी कौड़ा

  बधाई है बधाई ,बधाई है बधाई।  परमपिता और रानी मां के   शुभ विवाह की है बधाई। सारी संगत नाच रही है,  सब मिलजुल कर दे रहे बधाई।  परम मंगलमय घ...