अगस्त-2021 में परम पुरुष पूरन धनी हुज़ूर स्वामीजी महाराज का
भण्डारा मनाए जाने के संबंध में परामर्श
(पिछले दिन का शेष)
7. (a) अनुमति प्राप्त क्षेत्रों के जिज्ञासु भाई जो सतसंग और सेवा करना चाहते हैं और पैरा 3 में दी गई शर्तों को पूरा करते हैं व उपदेश प्राप्त करने के इच्छुक हैं उन पर भंडारा अगस्त 2021 में उपदेश देने के लिए विचार (consider) किया जाएगा।
( b) दूसरे उपदेश (भजन-उपदेश/रिवीज़न)- कृपया नोट करें कि यह वीडियो कॉन्फ़रेन्सिंग मोड में दयालबाग़ से ट्रांस्मिट किया जाएगा। ब्रांच सेक्रेटरीज़ यह सुनिश्चित करें कि सभी आवेदन संबंधित प्रपत्रों सहित उपदेश विभाग, दयालबाग़ में भंडारे की तिथि से कम से कम एक माह पूर्व पहुँच जाएँ।
8. अनुमति प्राप्त सतसंगियों/ जिज्ञासुओं के लिये पोथी व च्यवनप्राश की सेल के लिये निर्देशानुसार प्रबंध किया जाएगा।
9. सरन आश्रम हॉस्पिटल के डॉक्टर्स/ पैरा मेडिकल स्टाफ़ तथा अन्य लोग कोविड-19 (Corona virus) के प्रति पूर्ण सावधानियाँ रखेंगे। हॉस्पिटल व परिसर को प्रतिदिन सेनेटाइज़ किया जाएगा। डॉ. एस.के. सतसंगी MO I/c, सरन आश्रम हॉस्पिटल कोविड-19 से बचाव के संबंध में रीजन्स को जारी किए गए निर्देशों का सख़्ती से पालन करेंगे।
संक्षिप्त कार्यक्रम
26.8.2021 (बृहस्पतिवार)-उपदेश के इच्छुक लोगों का आगमन- दोपहर से पहले
27.8.2021 (शुक्रवार)- अनुमति प्राप्त क्षेत्रों के भाई बहनों का आगमन
दिनांक/दिन
व
समय 
सतसंग व कृषिकार्य
सभा की मीटिंग
पावन स्मृत्यालय में पावन
कक्ष/सामान्य कक्ष में श्रद्धांजलि
सुबह 9 से 11 बजे तक
भेंट
सुबह 10 बजे से
12 बजे तक
ज़ोनल सतसंग
(वीडियो
कॉन्फ़रेंसिंग मोड में)
28.8.2021
(शनिवार)
सुबह 3.45 बजे
पावन कक्ष व सामान्य कक्ष
उपदेश प्राप्त महिलाओं के लिए
-
-
शाम 3.45 बजे
29.8.2021
(रविवार)
सुबह 3.45 बजे
निर्देशानुसार
पावन कक्ष व सामान्य कक्ष
उपदेश प्राप्त पुरुषों के लिए
-
-
शाम 3.45 बजे
30.8.2021
(सोमवार)
भंडारा दिवस
भंडारे के दिन का कार्यक्रम
1
आरती व कृषिकार्य
सुबह 3.45 बजे
2
भंडारा व सेल
निर्देशानुसार
3
शाम का सतसंग व कृषिकार्य
शाम 3.45 बजे
31.8.2021
(मंगलवार)
सुबह
3.45 बजे
सामान्य कक्ष
(9 से 10.00 बजे तक)
(a) जिज्ञासु बहनों, लड़कियों व 15 साल से छोटे लड़कों के लिए तथा सुपरमैन बच्चे अपनी माता के साथ
(10.00 बजे से 11.00 बजे तक)
(b) जिज्ञासु भाइयों व 15 साल से बड़े लड़कों के लिए तथा सुपरमैन बच्चे अपने पिता के साथ
अनुमति प्राप्त क्षेत्रों के उपदेश प्राप्त सतसंगियों द्वारा भेंट/ऑन लाइन भेंट
-
शाम
3.45 बजे
1.9.2021
(बुधवार)
सुबह 3.45 बजे
-
-
ज़ोनल सतसंग
निर्देशानुसार
शाम 3.45 बजे
2.9.2021
(बृहस्पतिवार)
सुबह 3.45 बजे
सतसंगियों का प्रस्थान
-
-
शाम 3.45 बजे
उपदेश प्राप्त करने के इच्छुक जिज्ञासुओं को सेक्रेटरी, सभा की अनुमति से अधिक दिन तक ठहरने की इजाज़त दी जा सकती है, (उपदेश के इच्छुक लोगों के लिये खेतों के काम की चार दिन की हाज़िरी आवश्यक है)।
दयालबाग़, आगरा-5
दिनांक 21 जुलाई, 2021
गुरुप्यारा सतसंगी,
सेक्रेटरी, राधास्वामी सतसंग सभा।
No comments:
Post a Comment