Thursday, August 12, 2021

अगस्त भंडारा के संबंध में

 अगस्त-2021 में परम पुरुष पूरन धनी हुज़ूर स्वामीजी महाराज का भण्डारा मनाए जाने के संबंध में परामर्श


            परम पुरुष पूरन धनी हुज़ूर स्वामी जी महाराज का भंडारा भारत व विदेशों की विभिन्न ब्रांचों में सोमवार, 30 अगस्त, 2021 को दोपहर बाद खेतों में (वीडियो ट्रांसमिशन द्वारा) मनाया जाएगा। दयालबाग़ में भंडारा सप्ताह 28 अगस्त से 1 सितम्बर, 2021 तक मनाया जाएगा।


            1. सभी सतसंगी सावधानी बरतते हुए अगस्त, 2021 का भंडारा अपनी ब्रांचों/एरिया सतसंग/ सतसंग सेंटर/ प्राइवेट ग्रुप्स सतसंग/व्यक्तिगत रूप से मनाएँगे। इसमें आगे दिए गए परामर्श तथा केन्द्र/ राज्य/ स्थानीय गवर्नमेंट द्वारा जारी किए गए निर्देशों में स्वीकृत लोगों के अतिरिक्त कोई भी दयालबाग़ नहीं आएगा। मौजूदा निर्देशानुसार उन्हें ई. सतसंग कास्केड द्वारा ऑडियो/वीडियो ट्रान्समीशन उपलब्ध कराया जायेगा।


            2. अनुमति प्राप्त क्षेत्र के 70 वर्ष से कम आयु के सभी सतसंगी भाई बहन जो शारीरिक रूप से स्वस्थ तथा खाँसी, ज़ुकाम, बुखार के लक्षणों से रहित हैं वे दयालबाग़ में 30 अगस्त, 2021 को भंडारे के अवसर पर सेवा के लिए आ सकते हैं। जो लोग खाँसी, ज़ुकाम व बुखार से रहित हैं उन्हें ब्रांच स्तर पर सेंटर इंचार्ज/ ब्रांच सेक्रेटरी/ रीजनल सेक्रेटरी या रीजनल प्रेसीडेन्ट से मेडिकल फ़िट्नेस का प्रमाण पत्र लेना अनिवार्य है।


            सतसंगियों की मेडिकल फ़िटनेस की जाँच उक्त कोई भी अधिकारी किसी ऐसे डाक्टर के द्वारा करवाएँ जिनके पास कम से कम MBBS की डिग्री हो (तथा रजिस्ट्रेशन नं. आदि हो)।


            ब्रांच के सभी लक्षण रहित सदस्यों तथा जो Medical जाँच में स्वस्थ पाए गए हैं, की सूची उक्त अधिकारी डा. एस.के. सतसंगी मेडिकल ऑफ़िसर इंचार्ज, सरन आश्रम हॉस्पिटल (email- sksatsangi.db@gmail.com) को अग्रसरित करेंगे।


            डा. एस.के. सतसंगी, मेडिकल ऑफ़िसर इंचार्ज, सरन आश्रम हॉस्पिटल रिपोर्ट की जाँच करेंगे तथा प्रत्येक सतसंगी की fitness को प्रमाणित करके उसकी सूचना प्रेषक (originator) के पास भेजेंगे। सतसंगी भाई बहन दयालबाग़ से फ़िटनेस सर्टिफ़िकेट प्राप्त होने पर ही दयालबाग़ आएँगे। रजिस्ट्रेशन सेंटर में टी.वी.सी. बनवाते समय इसकी प्रति भी प्रस्तुत करेंगे।


            यात्रा से पूर्व, यात्रा के दौरान तथा यात्रा के बाद, वे सभी सावधानियों जैसे- मास्क व हैलमेट का प्रयोग तथा हाथों की सफ़ाई व सामाजिक दूरी के मानकों का पालन करेंगे। वे अपने साथ ब्रांच का पहचान पत्र या सेक्रेटरी द्वारा जारी पहचान पत्र अपने साथ अवश्य लायें।


            3. अगस्त 2021 के भंडारे में अनुमति प्राप्त क्षेत्र (a) आँध्र राधास्वामी सतसंग एसोसिएशन, तमिल राधास्वामी सतसंग एसोसिएशन, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और पूर्वी राज्य राधास्वामी सतसंग एसोसिएशन और दयालबाग़ राधास्वामी सतसंग एसोसिएशन ऑफ़ योरप (b) दयालबाग़ निवासी /सभा मेम्बर्स, सभा व सोसाइटीज़ के कर्मचारी/ सेवक/ पार्ट टाइम सेवक, उनके पति/ पत्नी व बच्चे (पति/पत्नी) तथा उनके आश्रित बच्चे (c) पवित्र कुल के सदस्य (d) रीजनल प्रेसीडेन्टस अपने पति/ पत्नी के साथ तथा रीजनल सेक्रेटरीज़ केवल यदि चाहें तो भंडारे में शामिल हो सकते हैं, जिसके लिये पहले से सेक्रेटरी सभा को पूर्व में सूचित करें।


          4. इस अवसर पर दयालबाग़ उत्पादों की प्रदर्शनी दयालबाग़ में आयोजित नहीं की जाएगी।


            5. जो लोग नियमित रूप से दयाल भंडार से भोजन लेते हैं तथा जो सतसंगी/ जिज्ञासु व उनके परिवार के सदस्य दयालबाग़ में भंडारे में शामिल होने के लिए आए हैं उन्हें छोड़कर दयालबाग़ निवासी व अन्य लोगों को दयाल भंडार से भोजन नहीं दिया जाएगा। दयालबाग़ निवासियों (जो दयाल भंडार से नियमित रूप से भोजन नहीं लेते हैं) को परामर्श दिया जाता है कि वे भंडारे का भोजन अपने अपने घर से बना कर लायें।


            6. अनुमति प्राप्त क्षेत्रों के उपदेश प्राप्त सतसंगी भाई बहन मंगलवार, 31 अगस्त, 2021 को भेंट देंगे। भेंट की सीमा निम्नवत् रहेगी-


            (i) भारत की सतसंग ब्रांचों में रजिस्टर्ड उपदेश प्राप्त सतसंगी अधिकतम 2,000/- रु. तथा न्यूनतम 10/- रु. तथा इसके गुणांक में भेंट दे सकते हैं।


            (ii) विदेशों की सतसंग ब्रांचों में रजिस्टर्ड उपदेश प्राप्त सतसंगी (अनुमति प्राप्त क्षेत्र) जो दयालबाग़ आयेंगे वे अधिकतम 5,000/- रु. तथा न्यूनतम 100/- भेंट दे सकते हैं।


            (iii) अनुमति प्राप्त क्षेत्रों के सतसंगी जिन्हें दयालबाग़ आने की अनुमति है वे कार्यक्रमानुसार भेंट दे सकते हैं। उन्हें हैल्मेट, मास्क, पहनना, हाथों की सफाई व सामाजिक दूरी का पालन करना आवश्यक है।             (iv) अनुमति प्राप्त क्षेत्रों के अन्य सतसंगी जो दयालबाग़ नहीं आ सकते हैं वे अपनी भेंट की धनराशि NEFT/ RTGS द्वारा ब्रांच के खाते में जो कि सेक्रेटरी व अन्य दो व्यक्तियों द्वारा संचालित किया जाता है, ऑनलाइन जमा करेंगे या जो लोग ट्रांसफ़र करने में अक्षम हैं वे ब्रांच सेक्रेटरी को नक़द दे सकते हैं। ब्रांच सेक्रेटरी प्रत्येक ट्रांज़ेक्शन की जाँच कर यह देखेंगे कि यह धनराशि निर्दिष्ट नियमानुसार की गई है अथवा नहीं। ब्रांच द्वारा एकत्रित की गई भेंट की कुल धनराशि NEFT/ RTGS द्वारा केवल एक transaction से सभा के खाते में जमा करेंगे व Form 'A'  सूची प्रेषित करेंगे जिससे भेजी गई धनराशि का मिलान हो सके। सभा के खाते का विवरण रीजनल प्रेसीडेन्ट्स को भेज दिया गया है। इस सम्बन्ध में उनसे सम्पर्क करें। (कार्यक्रम व प्रक्रिया अलग से सूचित की जाएगी)।


            विदेशों की ब्रांचों के उपदेश प्राप्त सतसंगी भाई बहन जो भंडारे में शामिल हो सकते हैं, किन्तु कोविड-19 के कारण दयालबाग़ नहीं आ सके हैं वे अपनी भेंट की धनराशि अपने रीजनल एसोसिएशन के बैंक एकाउण्ट में ऑनलाइन (online) भेज सकते हैं। रीजनल प्रेसीडेन्ट, ब्रांच सेक्रेटरी द्वारा भेजी गई भेंट की लिस्ट जाँच करने के बाद उसे अपने बैंक एकाउन्ट में रीजनल स्तर पर उपयोग के लिये स्वीकृत करेंगे।


 

No comments:

Post a Comment

बधाई है बधाई / स्वामी प्यारी कौड़ा

  बधाई है बधाई ,बधाई है बधाई।  परमपिता और रानी मां के   शुभ विवाह की है बधाई। सारी संगत नाच रही है,  सब मिलजुल कर दे रहे बधाई।  परम मंगलमय घ...