Saturday, August 28, 2021

राजाबरारी में मालिक का सम्हाल सुधार

 मालिक राधास्वामी दयाल की दया से आज हम सभी राजाबरारी के लोगों की संभाल का चमत्कार देखने को मिला, जो आज था कि 

 (27.8.21 को सुबह करीब 11 बजे हुज़ूरी आदेश के बाद कि जहाँ रातामाती के लोगों ने फेंसिंग के पोल तोड़ दिए थे उन्हें दुबारा लगाने का मिला, इसके लिए यह भी हुक्म हुआ कि छोटे बच्चों और बहनों को आगे रखते हुए और भाई सबां उनकी सुरक्षा करते हुए यह कार्य पोल लगाने का करेंगे , तब हम कुल 140 लोग जिसमें करीब 15-20 बच्चें 3 वर्ष से 8-9वर्ष के और 40-50 बहनें और बाकी की भाई साबान यह कार्य करने जहाँ सामने करीब 250 आदिवासी महिला पुरुष जिसमें से कई तो नशे की हालत में थे उनके सामने पहुँचे, 

पहले तो उन्होंने कई प्रयास किये की हमपर किसी तरह हावी हो जाये लेकिन हमनें हुज़ूरी आदेश का पालन करते हुए जैसे ही बच्चों और महिलाओं को आगे किये अचानक से वे सभी दूर हो गए कुछ पुलिस वाले भी दंग रह गए की ये लोग इस तरह से women शिल्ड क्यों बना रहे है जिसके कारण उन्हें हमें बचाने के लिए आगे आना पड़ा और वे सभी आदिवासी दूर हो गए,

अब हम लोगों ने कुछ पोल लगाने शुरू किए और तार लगा दिए, 

मालिक का आदेश यह भी था कि वहाँ अपने टेंट और पोर्टेबल टॉयलेट वहाँ जब तक सभी सतसंगी है रखे जाये, जिसकी तैयारी हम करने लगे। 

इसी बीच आज कुछ उच्च अधिकारियों को जिन्हें हुज़ूरी आदेश के बाद कलेक्टर हरदा से मिलने को कहा गया था वह भी मिलने गए जिसमें रातामाती के आदिवासी संगठन का नेता भी गया , जिसमें उसने कुछ  मांगे रखी 

1. हमारे घरों से लगी फेन्स को 15 फिट दूर कर दिया जाए

2. हमारे देवी देवता के स्थान पर जाने दिया जाए 

कई घंटों की मीटिंग के दौरान लगभग रात 10 बजे यह निर्णय हुआ कि,

1. राधास्वामी संस्था के लोग अभी विवाद की जमीन खाली कर देंगे।

2. आदिवासी अपना आंदोलन शांति पुर्वक करेंगे, और दिनांक 28.8.21 को रहटगांव में तहसीलदार को ज्ञापन देंगे और शांति पूर्वक चले जायेंगे।

3. प्रशासन ने हमसे कहा कि हमारी संपत्ति की सुरक्षा प्रशासन स्वयं करेगी।


इसी बीच कुछ और हुक्म आये मालिक की तरफ से कि-

1. हमें रातामाती के लोगो को साथ रख कर उनका सहयोग कर उनको अपने साथ रखना है 

2. जमीन सब की है सभी मिल कर काम करें। 


तो कलेक्टर से मीटिंग के बाद और मालिक के नए आदेश के अनुसार आज तय हुआ कि-

हम सभी वापस अपने घर जाए और 1 दिन के बाद उनके घरों की फेंसिंग 15 फुट पीछे करेंगे और उनकी पूजा की जगह पर एक रिवॉल्विंग गेट लगाएं जो कभी लॉक नही होगा।


तो इस प्रकार आज मालिक की दया रही कि सब ठीक प्रकार से हो गया।

No comments:

Post a Comment

बधाई है बधाई / स्वामी प्यारी कौड़ा

  बधाई है बधाई ,बधाई है बधाई।  परमपिता और रानी मां के   शुभ विवाह की है बधाई। सारी संगत नाच रही है,  सब मिलजुल कर दे रहे बधाई।  परम मंगलमय घ...