╲\╭ प्रस्तुति - कृष्ण मेहता
┓
╭ 🌹 ╯ *_जय श्री हरि_*
┗╯\╲☆ *_●•=======•❥_*
*_✹•⁘••⁘•✹•⁘••⁘•⁘••⁘•✹•⁘••⁘•✹_
✦✧✦✧
┇ ┇ ┇ ┇ *_करूणा के सागर श्री हरि जी की_*
┇ ┇ ┇ ❁ *_असीम अनुकम्पा आप पर_*
┇ ┇ ✾ *_सदैव बनी रहे_*
┇ ✵
♡ *✹•⁘••⁘•✹•⁘••⁘•⁘••⁘•✹•⁘••⁘•✹*
🧾 *_आज का पंचांग_* 🧾
*_बुधवार 07 अक्टूबर 2020_*
*_ॐ एकदन्ताय विद्महे वक्रतुंडाय धीमहि तन्नो बुदि्ध प्रचोदयात ।।_*
*_।। आज का दिन मंगलमय हो ।।_*
🌠 *_दिन (वार) - बुधवार के दिन तेल का मर्दन करने से अर्थात तेल लगाने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है धन लाभ मिलता है। बुधवार का दिन विघ्नहर्ता गणेश का दिन हैं। इस दिन गणेशजी की पूजा अर्चना से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।_*
*_बुधवार को सभी ग्रहो के राजकुमार बुध देव की आराधना करने से ज्ञान मिलता है, वाकपटुता में प्रवीणता आती है, धन लाभ होता है ।_*
*_बुधवार को गाय को हरा चारा खिलाने तथा रात को सोते समय फिटकरी से दाँत साफ करने से आर्थिक पक्ष मजबूत होता है ।_*
🌐 *_विक्रम संवत् – 2077.संकल्पादि में प्रयुक्त होनेवाला संवत्सर – प्रमादी._*
☸️ *_शक संवत - 1942_*
☣️ *_अयन - दक्षिणायण_*
⛈️ *_ऋतु - सौर शरद ऋतु_*
🌤️ *_मास - द्वितीय अधिक आषाढ़ माह_*
🌗 *_पक्ष - कृष्ण पक्ष_*
📆 *_तिथि - पञ्चमी 14.44 तक तत्पश्चात षष्टी_*
✏️ *_पंचमी तिथि के स्वामी नाग देव एवं षष्टी तिथि के स्वामी भगवान कार्तिकेय जी है ।_*
💫 *_नक्षत्र - रोहिणी 20.36 तक तत्पश्चात मॄगशिरा_*
🪐 *_नक्षत्र के देवता, ग्रह स्वामी- रोहिणी नक्षत्र के देवता ब्रह्मा जी एवं स्वामी शुक्र देव जी है।_*
*_रोहिणी नक्षत्र, नक्षत्रों के क्रम में चौथे स्थान पर है तथा चंद्रमा का केंद्र माना जाता है। इसे आकाश में सबसे चमकीले सितारों में से एक माना जाता है। यह 5 तारों का समूह है, जो धरती से किसी भूसा गाड़ी की तरह दिखाई देता है। पुराण कथा के अनुसार रोहिणी चंद्र की सत्ताईस पत्नियों में सबसे सुंदर, तेजस्वी, सुंदर वस्त्र धारण करने वाली है।ज्यों-ज्यों चंद्र रोहिणी के पास जाता है, त्यों-त्यों उसका रूप अधिक खिल उठता है।_*
*_इस नक्षत्र के जातक पतले, मिलनसार, दृढ़ निश्चयी, बुद्धिशाली, यशवान, ललित कलाओं के प्रेमी, ईश्वर में आस्था रखने वाले, किन्तु झूठ बोलने वाले, स्वार्थी होते है।_*
*_रोहिणी नक्षत्र में जन्मी स्त्रियाँ सुंदर, भाग्यशाली, पति से प्रेम करने वाली, माता-पिता की आज्ञाकारी, योग्य संतान वाली और ऐश्वर्यवान होती है।_*
*_रोहिणी नक्षत्र के लिए भाग्यशाली संख्या 1, 2, 3, 6 और 9, भाग्यशाली रंग सफेद, पीला और नीला तथा भाग्यशाली दिन शनिवार, शुक्रवार और बुधवार है।_*
*_आज रोहिणी नक्षत्र के बीज मंत्र “ऊँ ऋं ऊँ लृं” का 108 बार जाप करें इससे रोहिणी नक्षत्र को बल मिलेगा।_*
🔔 *_योग – व्यतीपात -01:32 A.M. 08 अक्टूबर तक_*
⚡ *_प्रथम करण : – तैतिल– 02:47 P.M. तक_*
✨ *_द्वितीय करण : – गर – 03:45 A. M. 08 अक्टूबर तक_*
🔥 *_गुलिक काल : – बुधवार को शुभ गुलिक 10:30 से 12 बजे तक ।_*
⚜️ *_दिशाशूल - बुधवार को उत्तर दिशा में दिशा शूल होता है । इस दिन कार्यों में सफलता के लिए घर से सुखा/हरा धनिया या तिल खाकर जाएँ ।_*
🤖 *_राहुकाल : – बुधवार को राहुकाल दिन 12:00 से 1:30 तक ।_*
🌞 *_सूर्योदय – प्रातः 6.05_*
🌅 *_सूर्यास्त – सायं 18.11_*
⚛️ *_पर्व व त्यौहार- गुरु गोविन्द सिंह सहिदी दिवस_*
✍🏼 *_विशेष – पंचमी के दिन बेल का सेवन नहीं करना चाहिए।_*
💺 *_वास्तु टिप्स_* 🏝️
*_वास्तु शास्त्र में जाने आचार्य श्री गोपी राम से कि केबिन के लिये कुर्सी या कालीन का कलर आप अपनी राशि के अनुसार चुन सकते हैं, तो आज हम इसी के बारे में चर्चा करेंगे कि आपकी राशि के अनुसार कौन-सा रंग सूटेबल होगा।_*
*_मेष राशि -आपको अपने केबिन में लाल रंग के कुर्सी कालीन रखने चाहिए।_*
*_वृष राशि-आपको अपने केबिन में सफेद रंग के कुर्सी कालीन रखने चाहिए।_*
*_मिथुन राशि- आपको अपने केबिन में हरे रंग के कुर्सी कालीन रखने चाहिए।_*
*_कर्क राशि-आपको अपने केबिन में व्हाइट या ऑफ व्हाइट कलर के कुर्सी कालीन रखने चाहिए।_*
*_सिंह राशि- आपको अपने केबिन में ऑरेंज कलर के कुर्सी कालीन रखने चाहिए।_*
*_कन्या राशि- आपको अपने केबिन में हरे रंग के कुर्सी कालीन रखने चाहिए।._*
*_ये तो थी 6 राशियों की चर्चा, अगली 6 राशियों की चर्चा हम कल के दिन करेंगे।_*
🔊 *_जीवनोपयोगी कुंजियां_* ⚜️
*_प्याज को मिक्सी में पीसकर उसका रस निकाल लें। इसके बाद इसे रोजाना सोने से एक दो घंटे पहले दाढ़ी और मूंछ वाले हिस्से पर लगाएं। ऐसा करने से जल्दी ग्रोथ होगी।_*
*_यूकेलिप्टस तेल भी दाढ़ी और मूंछ की ग्रोथ के लिए फायदेमंद होता है। इसे चेहरे पर सीधे तौर पर लगाने से खुजली हो सकती है। इसलिए इसे जैतून के तेल में मिक्स करें और दाढ़ी और मूंछ वाली जगह पर लगाकर मसाज करें।_*
*_इसके अलावा रोजाना कम से कम 8 गिलास पानी पीएं। ऐसा करने से बालों की ग्रोथ में मदद मिलेगी।_*
🩸 *_आरोग्य कुंजियां_* 💊
*_फाइबर वाली सब्जियां_*
*_अगर किसी को भी थायराइड की समस्या है तो सबसे पहले उसे फाइबर युक्त सब्जियां खाने से बचना चाहिए। ये सब्जियां गोभी, ब्रोकली और पालक हैं। इन सब में फाइबर की मात्रा सबसे अधिक होती है और ये थायराइड हार्मोंस के स्त्राव को जल्दी प्रभावित करता है।_*
*_सोयाबीन खाने से बचें जो भी चीजें सोया युक्त होती हैं उसमें फयटोएस्ट्रोजन होता है। ये थायराइड हार्मोंस का निर्माण करने वाले एंजाइम की कार्य करने की प्रक्रिया को प्रभावित करता है। इसी वजह से थायराइड होने पर सोयाबीन या फिर सोयाबीन से बनी किसी भी चीज को खाने से बचना चाहिए।_*
📓 *_गुरु भक्ति योग_* 🕯️
*_'जो हमारे दिल में रहता है, वो दूर होके भी पास है लेकिन जो हमारे दिल में नहीं रहता वो पास होके भी दूर है।'_*
*_इस कथन का अर्थ है कि जरूरी नहीं हैं कि जो लोग आपके पास रहते हों वो आपके दिल के करीब हो। दरअसल, असल जिंदगी में कई बार ऐसा होता है कि जो लोग आपको आसपास रहते हों वो आपको दिल के करीब हो ये जरूरी नहीं हैं। कई बार ऐसा होता है कि लोग भले ही आपके पास रहते हों लेकिन उनसे आपके दिल के तार कभी भी नहीं जुड़ते। फिर चाहे आप उनके रोज मिलते हो या फिर रोज घंटों बैठकर बात भी क्यों ना कर लें।_*
*_वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे होते हैं कि जो भले ही आपसे दूर हों लेकिन उनसे दिल के तार आपसे जुड़े रहते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ये लोग दूर रहकर भी आपको अपने पास होने का एहसास दिलाते रहते हैं। इन लोगों के सोचने और समझने का तरीका भले ही सामने वाले से अलग हो लेकिन कुछ तो ऐसा होता है जो इन दोनों लोगों को आपस में जोड़े रखता है।_*
*_ये लोग दूर रहकर भी एक दूसरे के दिल का हाल चुटकियों में समझ जाते हैं। यहां तक कि कई बार तो आपकी आवाज से ही ये लोग आपको दिल का हाल भी जान लेते हैं। उदाहरण के तौर पर कई बार परिवार में करीबी रिश्तेदारों से आपके दिल का वो तार नहीं जुड़ पाता जो दूर के रिश्तेदार से जुड़ जाता है। दूसरों को ये देखकर थोड़ा अटपटा भी लग सकता है लेकिन सच यही है कि जो हमारे दिल में रहता है वो दूर होके भी पास है। वहीं जो हमारे दिल में नहीं रहता वो पाक होके भी दूर है।_*
*_••••••✤••••┈••✦👣✦•┈•••••✤•••••_*
⚜️ *_पंचमी तिथि के स्वामी नाग देवता है। पंचमी तिथि को नाग देवता की पूजा करने से काल सर्प दोष दूर होता है, नाग के काटने का भय नहीं रहता है । पंचमी तिथि के समय भगवान शिव का पूजन शुभ माना गया है, पंचमी तिथि को शिवलिंग का जिस पर नाग बना हो दूध या पंचामृत से अभिषेक करने से नाग देवता प्रसन्न होते है।_*
*_पंचमी को नागो के पौराणिक नाम अनंत, वासुकि, तक्षक, कर्कोटल, पिंगल का कम से कम 11 बार उच्चारण अवश्य ही करें।_*
*_पंचमी तिथि पूर्णा तिथियों की श्रेणी में आती है, इस तिथि में समस्त शुभ कार्य सिद्ध होते हैं, किन्तु पंचमी तिथि को कर्ज नहीं देना चाहिए।_*
🖌 *_””सदा मुस्कुराते रहिये””_*
●
No comments:
Post a Comment