दिनांक १७ जुलाई, २०२१ / Date 17 July 2021
*विषय होली बुक्स को डिस्पोज करने के संदर्भ में दिशानिर्देश*
स्पष्टीकरण के लिए एक संदर्भ प्राप्त हुआ है कि क्या सत्संगियों द्वारा पुरानी होली बुक्स या सतसंग लिटरेचर को डिस्पोज किया जा सकता है। इस सम्बंध में आपको सूचित किया जाता है कि
१) श्रद्धेय संत सतगुरुओं के फोटो / तस्वीरों को होली बुक्स / सतसंग साप्ताहिकों आदि से हटाकर अन्य शेष पृष्ठों को डिस्पोज किया जा सकता है।
२) पवित्र तस्वीरों को सम्मानपूर्वक एक लिफाफे में रखकर जलाया जा सकता है। ऐसा करते हुए आन्तरिक रूप से रा-धा-स्वा-मी नाम का जाप किया जाना चाहिएं।
३) सतसंगी जो दयालबाग के निवासी हैं या आगरा की तीनों लोकल ब्रांचेस में पंजीकृत हैं, ऐसी होली बुक्स / सतसंग साप्ताहिक (हमारे पूज्य संत सतगुरु के चित्र / फोटो हटाकर) दयालबाग प्रेस को श्रेडिंग (डिस्पोजल) के लिए दे सकते हैं।
४) बाहरी सत्संगी ऊपर बताए दिशानिर्देश अनुसार डिस्पोजल प्रक्रिया अपना सकते हैं। जो सतसंगी दयालबाग आने पर होली बुक्स आदि डिस्पोजल के लिए लाना चाहते हैं, वे डी.बी. प्रैस के माध्यम से डिस्पोज कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment