*🌼🙏🏻🌼 !! गंजापन रोग !! 🌼🙏🏻🌼*
*इन्द्रलुप्त रोग कारण :-* गंजापन और बाल झड़ने के विभिन्न कारण होते हैं ! जो निम्नलिखित हैं- मानसिक कार्य अधिक करना, वंशानुगत (पीढ़ियों से चला आया गंजापन का रोग), भोजन में विटामिन्स की कमी, वृद्धावस्था (बुढ़ापा), रक्तविकार (खून की खराबी), सिर में दाद , फेवस ( रूसी ) आदि ! कंघी या सिर की मालिश करते समय टूटे बाल हाथ में आते रहते हैं। धीरे-धीरे सिर में बाल नहीं के बराबर रह जाते हैं !!
*-: विभिन्न औषधियों से उपचार :-*
*१ : हाथी-दांत :-* हाथी-दांत की राख में बकरी का दूध और रसौत को मिलाकर सिर पर लेप करने से बाल उगने लगते हैं !!
*२ : आम :-* एक साल पुराने आम के अचार के तेल से रोजाना मालिश करें ! इससे गंजेपन का रोग कम हो जाता है !!
*३ : केला :-* पके केले के गूदे को नींबू के रस में मिलाकर लगाने से गंजेपन का रोग मिट जाता है !!
*४ : दही :-* दही को तांबे के बर्तन से ही इतनी देर रगडे़ कि वह हरा हो जाए ! इसे सिर में लगाने से गंजेपन की जगह बाल उगना शुरू हो जाते हैं !!
*५ : फिटकरी :-* ५-५ ग्राम फिटकरी और छड़ेला को पानी के साथ पीसकर गंजेपन की जगह ३-४ दिनों तक लगाने से गंजेपन का रोग मिटने लग जाता है !!
*६ : झाऊ :-* १०० ग्राम झाऊ की जड़ छाया में सुखाकर दरदरा यानी मोटा-मोटा कूटकर ५०० मिलीलीटर पानी में उबालें, जब १०० मिलीलीटर पानी रह जाए तब निथारकर १०० मिलीलीटर तिल के तेल में जलायें, फिर इसे ठंड़ा कर लेने के बाद बालों में लगाएं ! इससे बालों का झड़ना भी कम हो जाता है !!
*७ : मेथी :-* मेथी के बीजों को पीसकर बालों में लेप करने से बालों का झड़ना बन्द हो जाता है ! तथा मेथीदाना पीसकर गंज के स्थान पर रोजाना लेप करने से बाल उग जाते हैं !!
*८ : प्याज :-* प्याज का रस शहद में मिलाकर गंजेपन की जगह पर लगाने से फिर से बालों का उगना शुरू जाता है ! गंज ( सिर पर कहीं से बाल उड़ जाने को गंज कहते हैं ) वाले भाग पर प्याज का रस रगड़ने से बाल वापस उगने लगते हैं और बाल गिरने रुक जाते हैं ! प्याज के रस में नमक और कालीमिर्च का पाउड़र मिलाकर मालिश करने से सिर की दाद के कारण सिर के उड़ गये बाल फिर से आने लगते हैं !!
*९ : हारसिंगार :-* हारसिंगार के बीजों को पानी के साथ पीसकर सिर के गंजेपन की जगह लगाने से सिर में नये बाल आना शुरू हो जाते हैं !!
*१० : अलसी (तीसी ) :-* अलसी के तेल में बरगद (वटवृक्ष) के पत्तों को जलाने के बाद उसे पीसकर और छानकर रख लें ! इस तेल को सुबह-शाम सिर में लगायें ! इसी तरह इसे लगाते रहने से सिर पर फिर से बालों का उगना शुरू हो जाता है !!
*११ : अमरबेल :-* अमरबेल के रस को रोजाना सिर में मालिश करने से बाल उग आते हैं ! बालों के झड़ने से उत्पन्न गंजेपन को दूर करने के लिए गंजे हुए स्थान पर अमर बेल को पानी में घिसकर लेप तैयार कर लें, इस लेप को नियमित रूप से दिन में दो बार लगभग चार या पांच हफ्ते तक लगाएं। इससे अवश्य फायदा होगा !!
*१२ : सुहागा :-* २० ग्राम सुहागा और २० ग्राम कपूर दोनों को बारीक पीसकर पानी में घोलकर, बाल धोने से बालों का गिरना कम हो जाता है !!
*१३ : लहसुन :-* सिर में लहसुन का रस लगाने से बाल उग आते हैं ! इसका प्रयोग लगातार ६० दिनों तक करने से गंजापन दूर कर सकते हैं !!
*१४ : धतूरा :-* धतूरे के रस को सिर पर मलने से बाल उगने में सहायता मिलती है ! इसका प्रयोग नियमित रूप से कुछ हफ्तों तक करना चाहिए ! धतूरे के पत्तों के रस का लेप करने से खालित्य ( गंजापन ) नष्ट हो जाता है !!
*१५ : दूधी :-* इसके पंचांग ( जड़, तना, पत्ती, फल और फूल ) के रस और कनेर के पत्तों के रस को मिलाकर सिर के गंजे स्थान पर लगाने से बाल सफेद होना बन्द हो जाते हैं तथा गंजापन दूर हो जाता है !!
*१६ : गुड़हल :-* गुड़हल के फल को कालीगाय के मूत्र के साथ पीसकर गंजेपन की जगह पर लगाने से गंजेपन का रोग मिट जाता है ! इससे बालों के बढ़ने में भी लाभ होता है !!
*नोट :-* इसके बीज गोलाकर और अनेक बीजों से युक्त होते हैं ! गंजापन दूर करने के लिए काली गाय के पेशाब में गुड़हल के फूलों को पीसकर लगाने से बाल बढ़ जाते हैं और गंजापन भी दूर होता है ! गुड़हल के पत्तों को पीसकर लुग्दी बनाकर बालों में लगा लें ! २ घंटे के बाद बालों को धोकर साफ कर लें ! इस प्रयोग को नियमित रूप से करते रहने से न केवल बालों को पोषण मिलता है बल्कि सिर में ठंडक का भी अनुभव होता है !!
गुड़हल के ताजे फूलों के रस में बराबर मात्रा में जैतून का तेल मिलाकर आग में पका लें ! जब केवल तेल शेष रह जाए तो इसे शीशी में भरकर रख लें ! इस तेल को बालों में मलकर जड़ों तक लगाने से बाल चमकीले और लंबे होते हैं !!
गुड़हल के फूल और भृंगराज के फूल को भेड़ के दूध के साथ पीसकर लोहे के बर्तन में रख दें ! ७ दिनों के बाद इसे निकालकर भृंगराज के रस में मिलाकर लोहे के बर्तन में रख दें ! ७ दिनों के बाद निकालकर भृंगराज के पंचांग के रस में मिलाकर, रात को गर्म करके बालों में लगायें ! सुबह उठकर सिर को धो लें ! इससे बाल काले हो जाते हैं !!
*१७ : उड़द :-* उड़द की दाल को उबालकर पीस लें ! रात को सोने के समय सिर पर लेप करें ! इससे गंजापन धीरे-धीरे दूर हो जाता है और नये बाल आना शुरू हो जाते हैं !!
*१८ : नींबू :-* रोजाना १ से २ महीने तक लगातार नींबू का रस रगड़ने से बाल वापस उग आते हैं !!
*१९ : नीम :-* नीम के पत्ते १० ग्राम तथा बेर के पत्ते १० ग्राम लेकर दोनों को अच्छी तरह पीसकर इसका उबटन (लेप) तैयार कर लें ! इसके बाद इस लेप को सिर पर लगाकर १ से २ घण्टे बाद धोने से बाल उग आते हैं ! इसका प्रयोग एक महीने तक करने से लाभ मिलता है ! १०० ग्राम नीम के पत्तों को एक लीटर पानी में उबाल लें ! इससे बालों को धोकर नीम के तेल को लगाने से बाल उगने लगते हैं !!
नीम के तेल को सूंघने से गंजेपन का रोग दूर हो जाता है !!
नीम का तेल २-३ महीने रोजाना बालों के उड़कर बने चकत्ते पर लगाने से बाल उग आते हैं !!
*२० : अनार :-* अनार के पत्ते पानी में पीसकर सिर पर लेप करने से गंजापन दूर हो जाता है। प्रतिदिन मीठा अनार खाने से पेट मुलायम रहता है तथा कामेन्द्रियों को बल मिलता है !!
No comments:
Post a Comment