दयालबाग़ समाचार
(15 से 21 जून, 2021 तक)
जनरल पार्टी के भाई बहनों ने सुबह व शाम दोनों समय कृषिसेवा में भाग लिया जो कि दयालबाग़ के मॉडर्न हेल्थकेयर हैबिटैट का अभिन्न अंग है। उन्होंने निर्देशानुसार दोनों समय खसरा नं. 359, शान्ति नगर, सिकन्दरपुर, चाँदमारी का टीला, पंजाबी फ़ार्म, डी.ई.आई. बायो डायवर्सिटी पार्क, इंटरनेशनल सेमिनार हॉल, दिल्ली कैम्प, बॉयज़ हॉस्टल, विद्युत नगर डन ट्यूबवैल, (स्फ़ीहा प्लांटेशन), डेरी, फलबाग़ तथा भंडारा ग्राउण्ड पर काम किया। कृषिकार्य के दौरान सभी ने कोविड-19 महामारी से बचाव के लिये आवश्यक सभी उपायों का सख़्ती से पालन किया। सुपरमैन इवॉल्यूशनरी स्कीम में रजिस्टर्ड बच्चों ने अपने माता/पिता/अभिभावक/मैनेजर्स के साथ कृषिसेवा में भाग लिया। खेतों में सेवा के दौरान सभी भाई बहनों को शुद्ध व स्वास्थ्यवर्द्धक गर्म दूध (अमृतपेय) सेवा के एवज़ में कम क़ीमत पर वितरित किया गया।
दयालबाग़ मॉडर्न हैल्थ केयर हैबिटैट में सन्निहित सेल्फ़ डिफ़ेंस मैकेनिज़्म के अंतर्गत् भाई बहनों की नियमित पी.टी. व सेल्फ़ डिफ़ेंस पी.टी. प्रतिदिन सुबह 3 बजे पी.टी. ग्राउण्ड पर हुई। प्रतिदिन कृषिकार्य के दौरान सुपरमैन इवॉल्यूशनरी स्कीम में रजिस्टर्ड फ़ेज़ II के बच्चों ने अपनी माताओं/महिला टीचर्स के साथ हैल्थ केयर व सैल्फ़ डिफ़ेंस पी.टी. तथा फ़ेज़ I के बच्चों ने अपने माता/ पिता/ अभिभावक/मैनेजर्स के साथ सल्यूट करते हुए मार्च पास्ट की।
पूरे सप्ताह के दौरान सुपरमैन स्कीम के फे़ज़ II व फ़ेज़ I के बच्चों की क्रमशः हेल्थ केयर पीटी व मार्च पास्ट के बाद परम पूज्य हुज़ूर के संकेत पर बहनों को मार्च पास्ट करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
रविवार 20 जून, 2021 को परम पूज्य हुज़ूर प्रातः लगभग 12.30 बजे कृषिकार्य के लिये खेतों में पहुँच गये तथा प्रातः 1 बजे सतसंग हुआ। विद्यार्थियों के सतसंग के बाद परम पूज्य हुज़ूर का संकेत पा कर क़व्वाली पार्टीज़ ने तीन क़व्वालियाँ गाईं-
1. हर सू है आशकारा।
2. बधाई है, बधाई है, बधाई है बधाई।
3. पन्नीगली से हुआ तुलू।
सोमवार 21 जून, 2021 को 7 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सुपरमैन इवॉल्यूशनरी स्क़ीम फे़ज़ II के बच्चों ने कृषिकार्य के दौरान योग किया।
प्रतिदिन सुबह व शाम के सतसंग के ऑडियो/वीडियो प्रसारण के अतिरिक्त विद्यार्थियों का साप्ताहिक सतसंग, सुपरमैन फ़ेज़ II के बच्चों व महिलाओं की हैल्थ केयर पी.टी. व फ़ेज़ I के बच्चों की सल्यूट करते हुए ग्लोबल मार्च पास्ट का प्रसारण किया गया। जो भाई बहन दयालबाग़ आगरा- 282005 (उत्तर प्रदेश), भारत में व्यक्तिगत रूप से भाग नहीं ले सके थे उनके लिये ‘सुपरवाइज़्ड’ वर्चुअल मोड में प्रसारण हुआ।
प्रतिदिन सुबह/शाम 3 बजे सायरन बजने के बाद से सतसंग प्रारम्भ होने तक ‘राधास्वामी’ नाम के जप का ऑडियो प्रसारण होता है।
प्रतिदिन सुबह व शाम के सतसंग के पश्चात् ‘राधास्वामी मूल नाम’ की धुन तथा फ्रांस के प्रे. भा. मेलाराम जी द्वारा गाये गये दो शब्द ‘अतोला तेरी कर न सके कोई तोल’ व ‘बढ़त सतसंग अब दिन दिन’ की रिकॉर्डिंग सुनवाई जाती है।
प्रतिदिन सतसंग में अधिकतम उपस्थिति रखने वाली ब्रांच को सुबह व शाम के सतसंग में मंगलाचरण के पश्चात् पहला शब्द पढ़े जाने का सौभाग्य प्राप्त होता है।
दिनांक 21.06.2021 को अधिकतम तापमान 370C तथा न्यूनतम तापमान 250C रहा।
No comments:
Post a Comment