-न्यास समिति के खिलाफ आंदोलन की गति हुई तेज
सोमवार को मशाल जुलुश तो मंगलवार को बाजार बंद देव सुर्यमंदिर परिसर में प्रवचन पर रोक लगाने के खिलाफ देव के आम ग्रामीणों ने आज न्यास समिती के भंग करने की मांग को लेकर किंकर नाट्य कला मंच पर एक बैठक आयोजित की। बैठक में व्यापक रूप से लोग सम्मिलित हुए , इस बैठक की अध्यक्षता स्थानीय समाजसेवी आलोक सिंह ने की , जबकि संचालन न्यास समिति के पूर्व सचिव देवेन्द्र सिंह ने किया। बैठक में शामिल लोगो ने न्यास समिति द्वारा प्रवचन पर रोक लगाने की कड़ी निंदा की। तथा यह निर्णय लिया गया की कल सोमवार को शाम में न्यास समिति के भंग करने की मांग को लेकर विशाल मशाल जुलुश निकाला जायेगा तथा मंगलवार को देव के सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रखने का भी आवाहन किया गया। बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए , जिनमे सरपंच -ममता देवी , वार्ड सदस्य - मोहन सिंह ,पैक्स अध्यक्ष -राजेन्द्र साव ,उप मुखिया सहित डॉ अरविन्द पाण्डेय , डॉ सुबाश यादव ,योगेन्द्र सिंह ,भोला साव , संतोष कुमार पाण्डेय , धनञ्जय पाण्डेय ,राजू सिंह , चन्दन कुमार। दीपक सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे |
Sunday, March 15, 2015
देव सूर्यमंदिर न्यास समिति के खिलाफ व्यापक असंतष
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
पूज्य हुज़ूर का निर्देश
कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...
-
संत काव्य : परंपरा एवं प्रवृत्तियां / विशेषताएं ( Sant Kavya : Parampara Evam Pravrittiyan / Visheshtayen ) हिंदी साहित्य का इतिहास मुख्...
-
प्रस्तुति- अमरीश सिंह, रजनीश कुमार वर्धा आम हो रहा है चुनाव में कानून तोड़ना भारतीय चुनाव पूरे विश्व में होने वाला सबसे बड़ा चुनाव ह...
-
दुनिया भर में महिलाएं इस वक्त खुद को बेहद तनाव और दबाव में महसूस करती हैं. यह समस्या आर्थिक तौर पर उभरते हुए देशों में ज्यादा दिख र...
No comments:
Post a Comment