Sunday, November 10, 2024

बधाई है बधाई / स्वामी प्यारी कौड़ा

 


बधाई है बधाई ,बधाई है बधाई। 

परमपिता और रानी मां के 

 शुभ विवाह की है बधाई।


सारी संगत नाच रही है, 

सब मिलजुल कर दे रहे बधाई। 

परम मंगलमय घड़ियां देखो,

हम सबके जीवन में आईं। 


स्रुत बन्नी का स्रुत बन्ने से,

परिणय हुआ था आज के दिन। 

नाच उठे अंबर और धरती, 

तारामंडल चमका टिमटिम। 


झूम रही है संगत सारी, 

खुश हो कर दे रही बधाई। 

आओ हंस, हंसिनी मिलकर हम ,

गाएं शुभ विवाह की बधाई।


परम पवित्र जोड़ी का सरमाया,

हम बच्चों पर सदा ही बना रहे। 

नाचें ,कूदें उनके आंगन में ,

उनका प्यार-दुलार मिलता रहे। 


सुबह- शाम ,रात और दिन, 

उनके संरक्षण में बने रहें।

उनकी दुलार भरी गोदी में, 

निज धाम का हम दर्शन करें।


आप हमारे माता-पिता हैं,

धन धन भाग सराहें हम।

दाता जी व रानी साहिबा की,

शादी का जश्न मनाएं हम। 

झूमें ,नाचें, गाएं हम।



डॉ स्वामी प्यारी कौड़ा

4/64 विद्युत नगर ,

दयालबाग, आगरा।

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...