सभी प्रेज़ेन्टशन्स की समाप्ति पर परम पूज्य हुज़ूर द्वारा फ़रमाई गई टिप्पणी -
हमें 'Towards the Evolutionary Science of Consciousness' विषय पर जो एक approach (दृष्टिकोण/पद्धति) है, विभिन्न convergent (एक केन्द्रोन्मुख) व divergent (विभिन्न दिशोन्मुख) विचार सुनने का अवसर प्राप्त हुआ। Wikipedia (विकीपीडिया) में 'Science of Consciousness' जो पूर्व में 'Towards Science of consciousness' थी के संदर्भ में की गई recent entry में निरन्तर सीखने की प्रक्रिया (Continuing Learning Process) में इस पर विशेष ध्यान देने को आवश्यक बताया गया है। हमने Bartlatt की 19 जून, 2020 की media coverage जो 'The Guardian' में प्रकाशित हुई है को पहले ही सुना है। इसलिए हमें सदैव सतर्क रहना चाहिए व divergent thinking का स्वागत करना चाहिए जिसके द्वारा अपने विचारों को निरन्तर सीखने की प्रक्रिया में अपने समक्ष आई चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रयोग में लाएँ। हमारे विचार में 'Golden Mean Path to Devotion'सबसे श्रेष्ठ तरीक़ा है जो Egoistic Setbacks जैसी बुराइयों से दूर रखता है, जो आज के संदर्भ में संस्थाओं पर सत्ता की साज़िश कर रहा है जबकि भारत विश्व की घनी आबादी वाले देशों में तीसरे नम्बर की अविश्वसनीय विशिष्टता रखता है, यूनाइटेड स्टेट्स सबसे ऊपर पहले नम्बर पर है व ब्राजील दूसरे नम्बर पर है। इसलिए निरन्तर सीखते रहना सर्वश्रेष्ठ तरीक़ा है जिससे अन्त में fossilized अर्थात् दीर्घ काल तक स्थिर पड़े रहने की स्थिति न हो। धन्यवाद
No comments:
Post a Comment