Saturday, May 28, 2011

POEM घोटालों

Umakant Misra

POEM घोटालों
घोटालों से A,B,C,D सीखे

ए 2 ज़ेड औफ घोटाला... (18+)
by Sachin Khare
मित्रों,
आज आपके समक्ष घोटाला वर्णमाला प्रस्तुत कर रहा हूँ.. आशा है की आपको पसंद आयेगी,, और उम्मीद करता हूँ की आप इससे अपनें बच्चों को बचानें का पूरा प्रयास करेंगे...

"ए" से आदर्श सोसायटी घोटाला,
"बी" से बोफोर्स घोटाला,
"सी" से चारा घोटाला,
"डी" से डी डी ए/ दिनेश डालमिया स्टॉक घोटाला,

"इ" से एनरोन घोटाला,

"ऍफ़" से फर्जी पासपोर्ट घोटाला,
"ग(जी)" से गुलाबी चना घोटाला,
"एच" से हथियार/ हवाला/हसन अली खान टेक्स घोटाला.

बस.. बस... नहीं बोलिये भाईसाहब. आज तो मै पूरी ए, बी,सी, डी.. सुनाके ही रहूँगा. ठीक है...

"आई" से आई पी एल घोटाला,
"जे" से जगुआर/ जीप घोटाला,
"के" से कॉमन वेअल्थ गेम्स /केतन पारीख सिक्यूरिटी घोटाला ,
"एल" से लोटरी / एल आई सी घोटाला,
"एम्" से मनरेगा/ मधु कोड़ा माइन घोटाला,
"एन" से नागरवाला घोटाला,
"ओ" से आयल/ ओरिसा माइन घोटाला,
"पी" से पनडुब्बी/ पंजाब सिटी सेण्टर घोटाला,

"क्यू" से कोटा परमिट घोटाला,
"आर" से राशन/ राईस एक्सपोर्ट घोटाला,
"एस" सत्यम/शेयर/सागौन प्लान्टेशन घोटाला,
"टी" से तेलगी/टेलिकॉम/ टूजी स्पेक्ट्रम घोटाला,
"यू" से यूरिया/ यू टी आए. घोटाला,
"वी" से वीसा (कबूतरबाज़ी) घोटाला,
"डब्लू" वेपन/ व्हीट घोटाला,
"एक्स " एक्सेस बैंक घोटाला,
"वाय" से यार्न घोटाला,
"जेड" से ज़मीन घोटाला.

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...