Wednesday, July 16, 2014

खाने से भी हो सकता है दमा



सिगरेट पीना तो दमा के लिए जिम्मेदार है ही लेकिन खाने में क्या खाएं यह ध्यान नहीं रखा तो भी यह बीमारी गले पड़ सकती है. ताजा शोध में पाया गया कि कैसे दमा की संभावना 40 फीसदी बढ़ जाती है.
http://www.dw.de/image/0,,16089266_303,00.jpg
वैज्ञानिकों के अनुसार फास्ट फूड से बच्चों में दमे की संभावना 40 फीसदी बढ़ जाती है. दुनिया भर के 31 देशों के बच्चों को आधार बनाकर की गई रिसर्च में यह बात सामने आई. हफ्ते में तीन या ज्यादा बार फास्ट फूड खाने वाले किशोरों में भी दमा की संभावना 39 फीसदी बढ़ जाती है. जबकि 6-7 साल की आयु के बच्चों के लिए खतरा 27 फीसदी बढ़ जाता है.
बहुत ज्यादा फास्ट फूड से होने वाली बीमारियों में दमा के अलावा एक्जिमा यानि खाज और रिंटिस भी हैं. रिपोर्ट के अनुसार जो बच्चे फल और सब्जियां खाते हैं, उनमें दमे का खतरा कम पाया गया.
इस रिसर्च में शामिल प्रोफेसर लुई गार्सिया मार्कोस कहते हैं कि दमा के लिए फास्ट फूट के अलावा भी कई बातें जिम्मेदार हैं, "दुनिया भर में सभी जगह इसकी समस्या है कि हम पश्चिमीकरण की ओर जा रहा हैं और खाने पीने के लिए मैकडोनैल्ड जैसे समूहों की तरफ भाग रहे हैं."
रिसर्च संस्था इंटरनेश्नल स्टडी ऑफ अस्थमा एंड एलर्जीस (आईसैक) में वैज्ञानिक 1994 से इस बारे में रिसर्च कर रहे हैं. इसमें मार्कोस के अलावा जर्मनी, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन के वैज्ञानिक भी हैं. अपनी रिसर्च में उन्होंने लगभग 100 देशों के बच्चों पर अध्ययन किया. यह रिसर्च उच्च और निम्न वर्ग के बच्चों में दमे की संभावना में अंतर को भी समझाती है.
http://www.dw.de/image/0,,16525074_401,00.jpg
मोटापे और दमा में संबंध
दमा का संबंध काफी हद तक मोटापे से भी है. कार्बोहाइड्रेट और फैटी एसिड वाला खाना खाने वालों में दमा के ज्यादा प्रभाव पाए गए हैं. इसीलिए डॉक्टर भी दमा के मरीज को ज्यादा तेल और घी का खाना खाने से रोकते हैं.
जर्मनी की माक्स रूबनर इंस्टीट्यूट में खाने पीने के एक्सपर्ट प्रोफेसर बेर्नहार्ड वात्ल्स मानते हैं कि फास्ट फूड खाने वाले बच्चे वे हैं, जिन्हें घर पर सही खाना नहीं मिलता.
पश्चिमी देशों में गरीब परिवारों के बच्चे फल और सब्जियां कम ही खाते हैं क्योंकि यह खाना तैयार करना महंगा पड़ता है. इससे यह बात भी पता चलती है कि किस तरह दुनिया भर में पश्चिमी जीवन शैली का प्रभाव बढ़ रहा है. दमे के मरीज भी उसी तरह बढ़े हैं जिस तरह मोटापे के. मोटापा पहले ही सांस की बीमारी सीओपीडी के लिए जिम्मेदार माना गया है. इसलिए ऐसा होना हैरानी की बात नहीं होगी अगर मोटापा दमा के लिए भी जिम्मेदार हो. हालांकि सिगरेट पीना और कसरत की कमी भी इसके अहम कारण हैं.
रिसर्च की अहमियत
गार्सिया मार्कोस और उनके साथी उम्मीद कर रहे हैं कि उनके अध्ययन से खानपान के तरीकों में बदलाव लाने में मदद मिलेगी. यह पहली रिसर्च है, जो गरीब और अमीर दोनों देशों में दमे को भोजन से जोड़ती है. पहले सिर्फ विकसित देशों पर ऐसी रिसर्च हुई थी.
रिपोर्ट: चिपोंडा चिम्बेलू/ एसएफ
संपादन: ए जमाल
DW.DE


WWW-Links

संबंधित सामग्री
http://www.dw.de/image/0,,17227068_301,00.jpg

http://www.dw.de/image/0,,15755672_301,00.jpg

http://www.dw.de/image/0,,15650430_301,00.jpg

और आर्टिकल
http://www.dw.de/image/0,,17789502_301,00.jpg

http://www.dw.de/image/0,,16722480_301,00.jpg

http://www.dw.de/image/0,,17464651_301,00.jpg

दुनिया
Kanpur Ganga Umweltverschmutzung


मनोरंजन
Katrina Kaif


खेल
http://www.dw.de/image/0,,17751846_301,00.jpg


http://www.dw.de/image/0,,16220822_301,00.jpg
http://www.dw.de/image/0,,15708281_301,00.jpg
http://www.dw.de/image/0,,3302342_11,00.gif
  •  

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...