Monday, January 26, 2015

देव महोत्‍सव




प्रसिद्ध देव महोत्‍सव का आज शाम आगाज हुआ । इस अवसर पर कई तरीके के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है ।  मौके पर प्रभारी मंत्री विनोद कुमार यादव,जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक समेत सभी गणमान्‍य लोग उपस्थित थे । विधायक रामादार सिंह ने कहा कि देव मेरी कर्मभूमि है । इसका विकास मेरी सर्वोच्‍च प्राथमिकता रही है । देव के विकास का नागर शैली में किया जायेगा । यह विकास बोधगया की भांति होगा । 25 करोड़ की प्रारंभिक राशि मिलेगी । जीटी रोड से देव जाने वाले सभी चार रास्‍तों में नागर शैली में ही स्‍वागत द्वार बनेगा । बिजली से रोशन करेंगे देव को । सभी तालाबों का सौंदर्यीकरण होगा । अन्‍य मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्‍ध करायी जाएगी । डिजाइनिंग का काम दिल्‍ली के आर्किटेक्‍ट कर रहे हैं । ‪#‎Aurangabad‬ ‪#‎Patna‬ ‪#‎Bihar‬ ‪#‎Gaya‬ ‪#‎Bihar2015‬ ‪#‎BJP‬
Like ·
·

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...