शाम के सत्संग के बाद खेतों में हुई अनाउंसमेंट!*
*ज़रूरी सूचना*
*आजकल वायरस से होने वाली बीमारियां जैसे कोविड 19, मलेरिया, चिकनगुनिया, डेंगू तेज़ी पकड़े हुए हैं। इनसे बचाव के लिए दयालबाग मेडिकल रिलीफ़ सोसायटी ने कालमेघ काढ़े के वितरण का इंतजाम केवल दयालबाग निवासियों और उनके बच्चो के लिए किया है। यह काढ़ा सोमवार 02 अगस्त, 2021 से शनिवार 7 अगस्त, 2021 तक रोज़ाना शाम के सत्संग में (शाम के खेतों में) आते ही दिया जाएगा। यह काढ़ा रोज़ाना 6 दिन पीना आवश्यक है।* *आपसे अनुरोध है कि काढ़े के पीने के वास्ते आप अपने साथ प्याला लेकर आए, यह दवाई थोड़ी कड़वी होती है, इसीलिए आप अपने साथ भुना चना या गुड़ दवाई पीने से पहले या फिर दवाई पीने के बाद थोड़ा सा खा ले। जो दयालबाग निवासी काढ़ा खेतों में नहीं ले पाएंगे, उनको रोज़ाना सोमवार 02 अगस्त, 2021 से शनिवार 07 अगस्त 2021, तक यह काढ़ा उनके मोहल्ले में शाम के खेतों के बाद शाम 6 बजे दिया जाने का प्रबन्ध एस ० एन ० सी ० द्वारा किया गया है।*
*राधास्वामी*
No comments:
Post a Comment