Monday, November 16, 2015

करोड़पति गणेश जी



 

 

 

600 करोड़ रुपए के गणेशजी 

 

Diamond Ganesha
गुजरात के सूरत शहर को हीरा नगरी के रूप में जाना जाता है।  इसी हीरा नगरी में है कच्चे हीरे की 182. 3 कैरेट की गणेश जी की प्रतिमा, जिस का वजन 36.5 ग्राम है। गणेश जी के आकार के इस हीरे का बाजार मूल्य लगभग 600 करोड़ रुपय है। हीरे के इस गणेश जी की सबसे बड़ी खासियत यह है की यह प्राकर्तिक है इसे बनाया नहीं गया है।
Diamond Ganesha
आसोदरिया परिवार के है अराध्य :
गणेश जी का यह स्वरुप सूरत के प्रसिद्द हीरा व्यापारी कनुभाई आसोदरिया के घर पर है जो की पिछले 12 वर्षो से आसोदरिया परिवार के अराध्य है। आसोदरिया परिवार के मुताबिक़ आज से 12 साल पहले बेल्जियम से आए कच्चे हीरों की खेप में ये हीरा मिला था।  इसमें गणेश जी की छवि नज़र आने पर इसे घर के मंदिर में रख दिया गया, तब से यह यही पर विराजित है। 
600 करोड़ रूपए लग चुकी है कीमत :
वैसे तो अास्था की कोई कीमत नहीं होती है पर हीरे के इन गणेश जी के लिए आसोदरिया परिवार के पास अब तक 600 करोड़ रूपए तक के ऑफर आ चुके है , पर आसोदरिया परिवार इन्हे बेचने का इच्छुक नहीं है। 
Other Interesting Posts :
अजूबा - लीना मदीना जो की मात्र पांच साल की उम्र में बन गई थी स्वस्थ बच्चे की माँ
एक बकरा जो देता है दूध !
आश्चर्यजनक किन्तु सत्य - क्रोकोडाइल (मगरमच्छ) भी चढ़ सकते है पेड़ पर
सत्य घटना - सांप ने काटा, डाकटरों ने मृत घोषित किया, घरवालों ने गंगा में बहाया, 14 साल बाद जिन्दा लौट आया युवक
बौनों का एक गाँव जिसका रहस्य आज तक है अनसुलझा
अदभुत - एक इंसान जो लाशों को बदल देता है डायमंड में
RV FLIP - विश्व का सबसे अनोखा शिप - 90 डिग्री तक हो जाता है समुद्र में सीधा खड़ा
पांच रहस्यमय ढांचे : जिनका सच आज तक नहीं जान पायी दुनिया

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...