Tuesday, May 3, 2022

गया बिहार से सतसंग की खबरें


 बायोमेट्रीक काडॕ बनाने की तिथि  को 15  मई तक बढ़ा दिया गया है | वैसे सतसंगी या रजिस्टर्ड जिज्ञासु जो गया से बाहर रहते हैं या गया में रहते हुए भी नहीं बनवा पाये हैं , उनसे अनुरोध है कि वे अपना बायोमेट्रीक जरुर से जरुर जल्‍द बनवा लें |

इसके लिए ब्राॕच सेक्र॓टरी से बात कर के एक टाईम फिक्स कर लें     राधास्‍वामी

S: सूचना :-

महिला एशोसिएसन की स्थापना दिवस के मौके पर , एशोसिएसन की तरफ से एक मीटिंग , कल दि० 3/5 को , दोपहर दो बजे , सतसंग भवन में रखी गयी है |

एशोसिएसन की सारी सदस्याएं तो इसमें भाग लेगीं ही , साथ ही साथ , एशोसिएसन ने अनुरोध किया है कि , सतसंगी भाई बहन भी इस मीटिंग में हिस्सा ले कर , एशोसिएसन का मनोबल बढ़ायें |

राधास्‍वामी

प्रसीडेन्‍ट / सेक्र॓टरी

महिला एशोसिएसन

गया ब्राॕच , गया


 मुरार समर स्कूल में  ऑन लाइन क्लास होगें

 |

जो बच्चे इसमें भाग लेना चाहते हैं  , वे उपर दिये गये फामॅ को डाउनलोड करें तथा  उसे भर कर 

मेरे पास अविलम्ब भेज दें |

अंत समय का इंतजार नही करें |

इसी तरह शिक्षक तथा वोलेन्‍टियर भी अपनी अपनी सेवाएँ  देने हेतु करें |

राधास्‍वामी

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...