Monday, May 9, 2022

/ *"चेले की भूल"* / कृष्ण मेहता

प्रस्तुति - रेणु दत्ता / आशा सिन्हा


एक महात्मा बहुत ज्ञानी थे, अपनी ही साधना में लीन रहते थे। एक बार एक लड़का उनके पास आया। उसने उनसे अपना चेला बना लेने की पुरजोर प्रार्थना की। महात्मा जी ने सोचा, बुढ़ापा आ रहा है। एक चेला पास में होगा, तो सहारा बनेगा। यह सोचकर उन्होंने उसे चेला बना लिया।          

चेला बहुत चंचल प्रकृति का था। ज्ञान-ध्यान में उसका मन नहीं लगता था। दिन-भर आने-जाने वालों से बातें करने और मस्ती करने में उसका समय व्यतीत होता। गुरु ने कई बार उसे समझाने की चेष्टा की पर सफलता नहीं मिली।          

एक दिन चेला महात्माजी से बोला -गुरुदेव  मुझे कोई चमत्कार सिखा दें। गुरु ने कहा, वत्स  चमत्कार कोई काम की वस्तु नहीं है उससे एक बार भले ही व्यक्ति प्रसिद्धि पा ले, लेकिन अंततोगत्वा उसका परिणाम अच्छा नहीं होता। पर चेला अपनी बात पर अड़ा रहा।        

 बालहठ के सामने गुरुजी को झुकना पड़ा उन्होंने अपने झोले में से एक पारदर्शी डंडा निकाला और चेले के हाथ में उसे थमाते हुए कहा, यह लो चमत्कार इस डंडे को तुम जिस किसी की छाती के सामने करोगे, उसके दोष इसमें प्रकट हो जाएंगे चेला डंडे को पाकर बहुत प्रसन्न हुआ।

गुरु ने चेले के हाथ में डंडा क्या थमाया, मानो बंदर के हाथ में तलवार थमा दी कोई भी व्यक्ति आश्रम में आता, चेला हर आगंतुक के सीने के सामने उस डंडे को घुमा देता फलत: उसकी कमजोरियाँ उसमें प्रकट हो जातीं और चेला उनका दुष्प्रचार शुरू कर देता. 

गुरुजी सारी बात समझ गए एक दिन उन्होंने चेले से कहा, एक बार डंडा अपनी ओर भी घुमाकर देख लो, इससे स्वयं का परीक्षण हो जाएगा कि आश्रम में आ कर अपनी साधना से तुमने कितनी प्रगति की है चेले को बात जंची, उसने फौरन डंडा अपनी ओर किया लेकिन देखा कि उसके भीतर तो दोषों का अंबार लगा है शर्म से उसका चेहरा लटक गया वह तत्काल गुरु के चरणों में गिर पड़ा और अपनी भूल की क्षमा मांगते हुए बोला, आज से मैं दूसरों के दोष देखने की भूल नहीं करूँगा..!!

  

🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿


, ▬

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...