Tuesday, September 27, 2022

राधास्वामी नाम एक लफ्ज है

 राधास्वामी नाम एक लफ्ज है

The Name Radhasoami is a Word


बचन महाराज साहब, भाग २, बचन ४, पैरा ५, राधास्वामी सतसंग, स्वामीबाग आगरा।


कुल मालिक का नाम राधास्वामी है।

 'स्वामी' भंडार को कहते हैं और 'राध' धार को कहते हैं, जो भंडार की तरफ मुतवज्जह है।

 इस रचना में देखा जाता है कि बगैर धार और भंडार के कोई काम नहीं होता, जैसे लैम्प की लौ रोशनी का भंडार है और उससे जो किरनियां छूटती हैं, वह धारे हैं। अगर यह दोनों चीज़ न हों तो काम रोशनी का नहीं हो सक्ता। इसी तरह मालिक की कार्यवाही इस रचना में है। 

राधास्वामी नाम मालिक के स्वरूप को कि जिस तरह वह कार्यवाही कर रहा है, एक लफ्ज में बताता है।


No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...