Friday, September 30, 2022

गया ब्रांच के समस्त सत्संगियो के (लिए) सूचनार्थ



(गया ब्रांच ) राधास्वामी सत्संग सभा   दयालबाग़ से  संबद्ध  गया ब्रांच के समस्त सत्संगियो के (लिए) सूचनार्थ 

 सूचना 

जो लोग अक्टुबर भंडारे पर दयालबाग जा रहे हैं , और  यदि वे इस ग्रुप में नाम दिये हैं या नहीं भी दिये हैं , वे लोग दि० 1/10/22 ( शनिवार ) को दोपहर दो बजे सतसंग भवन आ कर ब्राॕच सेक्र॓टरी से मेडिकल सर्टिफिकेट ले लें | इसके लिए उन्हें किसी डाक्टर से यह लिखवा कर लाना है कि , उन्हें तथा उनके साथ जाने वालों को सर्दी , खॉसी , बुखार नहीं है | ( नाम एवं उम्र के साथ ) 


डा० का रजिस्ट्रेशन न० भी लिखा रहना चाहिए |  मेडिकल सर्टिफिकेट की एक फोटोकापी भीसाथ में लायेगें |

पिछले रविवार को जिन्होंने बायोमेट्रीक सर्टिफिकेट नहीं लिया है , वे इसे अवश्य ले लेगें। इसके बिना दयालबाग में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी |

किसी कारण से यदि वे इसे एक तारीख को नहीं ले पाये तो वे इसे 2/10 को उसी जगह तथा उसी समय पर जरुर से जरुर ले लेगें।

इसके बाद आप इसे नहीं ले पायेगें |

रा धा स्व आ मी

ब्राॕच सेक्र॓टरी गया ब्राॕच

27/9/2022

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...