Saturday, November 5, 2022

शाहदरा ब्रांच के सत्संगी भाइयों बहनों के लिए सूचनार्थ

  रा धा स्व आ मी


कुछ समय पहले ही DEI APAC, दिल्ली रीजन की एक मीटिंग हुई है जिसके दौरान दिल्ली में एक ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किए जाने का कार्याक्रम फ़ाईनल किया गया है। इस ट्रेनिंग के दौरान *माइक्रोसॉफ़्ट ऑफिस एवं Soft Skills पर सबसे ज़्यादा ध्यान दिया जाएगा।*


यह ट्रेनिंग प्रोग्राम दिल्ली की स्वामी नगर और करोलबाग़ ब्रांच में आयोजित किया जाएगा जिसकी क्लासेज़ अनुमानित तारीख़ २७ नवम्बर से शुरू होंगी और लगभग १.५ घंटे चलेंगी। रीजन की ऐसी कोशिश रहेगी के क्लासेस सिर्फ़ शनिवार एवं रविवार ही हों।


हम आशा करते हैं के जो भी कोई नौकरी कि तलाश में है वह अपना नाम इस ट्रेनिंग में आवश्य देकर इसका संपूर्ण लाभ उठाएँगे।


इच्छुक कैंडिडेट्स पूरी जानकारी एवं अपना नाम इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में देने के लिए निम्नलिखित APAC coordinators से जल्द से जल्द संपर्क करें।


*Coordinators:*


प्रेमी भाई सरन आधार भाटिया (+91-9999009228)


प्रेमी भाई अनुराग सत्संगी (+91-9811813337)



 *रा धा स्वा आ मी*


जो भी भाई, बहन जिज्ञासु का फार्म भरना चाहता है, वो फार्म को डाउनलोड करके और फॉर्म भरके  *06 नवम्बर 22* तक प्रेमी भाई आशुतोष सोनी जी को जमा करा दे। 


 जिज्ञासु के लिए निर्देश -


1. जिसके भी माता पिता दोनो उपदेशी है वो 18+ होने पर जिज्ञासु मे अपने आपको रजिस्टर  करा सकते है। 

2. जिसके भी माता पिता दोनो मे से एक उपदेशी है वो 22+ होने पर जिज्ञासु मे अपने आपको रजिस्टर  करा सकते है। फार्म ऊपर साथ मे दिया हुआ है! 

किसी भी जानकारी के लिए नीचे दिये गये नंबर पर संपर्क करे। 


प्रेमी भाई आशुतोष सोनी

9891252518

8851507726



*रा धा स्वा आ मी*


जो भी भाई, बहन जिज्ञासु का फार्म भरना चाहता है, वो फार्म को डाउनलोड करके और फॉर्म भरके  *06 नवम्बर 22* तक प्रेमी भाई आशुतोष सोनी जी को जमा करा दे। 


 जिज्ञासु के लिए निर्देश -


1. जिसके भी माता पिता दोनो उपदेशी है वो 18+ होने पर जिज्ञासु मे अपने आपको रजिस्टर  करा सकते है। 

2. जिसके भी माता पिता दोनो मे से एक उपदेशी है वो 22+ होने पर जिज्ञासु मे अपने आपको रजिस्टर  करा सकते है। फार्म ऊपर साथ मे दिया हुआ है! 

किसी भी जानकारी के लिए नीचे दिये गये नंबर पर संपर्क करे। 


प्रेमी भाई आशुतोष सोनी

9891252518

8851507726




 *06 नवम्बर 2022 (रविवार)*

 *ई सत्संग लॉगिन 03:15am*


 *ब्रांच सत्संग प्रातः 09.00 बजे*


 *नोट*

 कृपया सत्संग परिसर में मास्क/हेलमेट पहनें और ब्रांच में  शाम के सत्संग का प्रसारण नहीं होगा।



No comments:

Post a Comment

सूर्य को जल चढ़ाने का अर्थ

  प्रस्तुति - रामरूप यादव  सूर्य को सभी ग्रहों में श्रेष्ठ माना जाता है क्योंकि सभी ग्रह सूर्य के ही चक्कर लगाते है इसलिए सभी ग्रहो में सूर्...