Wednesday, November 23, 2022

गया ब्रांच के सत्संगियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना :-

 


यह निणॅय लिया गया है कि , अन्‍य ब्राॕचों की तरह , हमारा ब्राॕच भी , दाता दयाल ग्रेशियस हुजूर के सन्मुख पाठ करे | इसके लिए यह जरुरी है कि बहनों एवं भाईयों की तरफ से एक एक पाठ पार्टी बने |

बहनों की तरफ से महिला एशोसिएसन की प्रेसिडेन्ट ,  प्रेमीन बहन पल्लवी पारिजात को इस सेवा के लिए अधिकृत किया जाता है | 

उनसे अनुरोध है कि , वे कृपया एक पाठ पार्टी बनायें तथा कम से कम दो पाठ का सस्वर रियाज करें | ऐसा हो जाने के बाद  , सभी की राय से ब्राॕच एक तिथि तय करेगा , और उसी  तिथि पर मालिक के सन्मुख इसे पेश किया जायगा |

प्रेमी भाई अम्बुज जी से भी अनुरोध है कि वे कृपया , भाईयों की तरफ के लिये एक दो पाठ का चयन कर इसे कोओर्डिनेट करने में सहयोग करेगें |

     ज्यादा ,   रा धा स्व आ मी

ब्राॕच सेक्र॓टरी ,

 गया ब्राॕच , गया

No comments:

Post a Comment

सूर्य को जल चढ़ाने का अर्थ

  प्रस्तुति - रामरूप यादव  सूर्य को सभी ग्रहों में श्रेष्ठ माना जाता है क्योंकि सभी ग्रह सूर्य के ही चक्कर लगाते है इसलिए सभी ग्रहो में सूर्...