Thursday, February 2, 2023

वचन :



 'यदि संसार में आज शान्ति नहीं है तो यह भौतिक सम्पत्ति की कमी के कारण नहीं, प्रत्युत् इसका कारण सही और गलत में विभेद करके सही निर्णय करने की शक्ति का अभाव है। हम अपनी आध्यात्मिक माप को स्वीकार करने में और अपने अंदर दैवी चिनगी जाग्रत करने में असफल रहे। जब तक हम सच्चे मालिक को सबका पिता और सब मनुष्यों को अपना भाई नहीं समझते तब तक न हम एक दुसरे पर विश्वास करेंगे और न परम पिता के कर्तव्य परायण बच्चों की भांति व्यवहार करेंगे। इस वास्ते आप अच्छी तरह से अपने मस्तिष्क को अनुशासित करें और अपनी आत्मा को जाग्रत करें।' ( पूज्य डॉ एम परमबी लाल साहब - 01.01.1978)



No comments:

Post a Comment

सूर्य को जल चढ़ाने का अर्थ

  प्रस्तुति - रामरूप यादव  सूर्य को सभी ग्रहों में श्रेष्ठ माना जाता है क्योंकि सभी ग्रह सूर्य के ही चक्कर लगाते है इसलिए सभी ग्रहो में सूर्...