Thursday, February 2, 2023

वचन :



 'यदि संसार में आज शान्ति नहीं है तो यह भौतिक सम्पत्ति की कमी के कारण नहीं, प्रत्युत् इसका कारण सही और गलत में विभेद करके सही निर्णय करने की शक्ति का अभाव है। हम अपनी आध्यात्मिक माप को स्वीकार करने में और अपने अंदर दैवी चिनगी जाग्रत करने में असफल रहे। जब तक हम सच्चे मालिक को सबका पिता और सब मनुष्यों को अपना भाई नहीं समझते तब तक न हम एक दुसरे पर विश्वास करेंगे और न परम पिता के कर्तव्य परायण बच्चों की भांति व्यवहार करेंगे। इस वास्ते आप अच्छी तरह से अपने मस्तिष्क को अनुशासित करें और अपनी आत्मा को जाग्रत करें।' ( पूज्य डॉ एम परमबी लाल साहब - 01.01.1978)



No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...