🙏🏻🎤🎤🎤🎤🙏🏻
*खास सूचना*
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
आज तय प्रोग्राम के अनुसार आगरा की तीनों ब्रांच के भाई, बहने , युवा लड़के तथा लड़कियां आप सभी को सुबह कटाई के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में जाना है। जितनी ज्यादा संख्या में हाजरी होगी उतना जल्दी काम पूरा होगा।
*तीनों ब्रांच के बॉयज स्टूडेंट्स टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टाफ (मेल)* की जो विशेष लिस्ट बनी है, उन्हें कल सुबह 6:00 बजे से सेवा में शामिल होना है । सबसे पहले भाइयों और बहनों की जनरल पार्टी दिए हुए टारगेट के अनुसार कटाई करेगी फिर 6 बजे से स्टूडेंट्स एवं स्टाफ बंडल बांधने और लोडिंग का काम पूरा करेंगे।
शाम को जो भाई ,बहने व बच्चे रोजाना कटाई की सेवा में जाते हैं वे वैसे ही जाएंगे । शाम को 6:00 बजे के बाद *दयालबाग* के भाइयों की ड्यूटी बंडल बांधने तथा लोडिंग का काम पूरा करने के बाद छुट्टी होगी ।
सभी गर्ल्स स्टूडेंट्स सुबह गेहूं कटाई के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे। सभी से निवेदन है कि वह अपनी हाजिरी भी अवश्य लगवाएं।
यह सारा काम आपस में सहयोग से ही समय से पूरा हो पाएगा और *मालिक की प्रसन्नता* भी प्राप्त होगी।
*सभी को अपनी हाजिरी अवश्य लगवानी है*
*राधास्वामी*
[09/04, 22:59] Contact +918377958104: 🙏🏻🎤🎤🎤🎤🙏🏻
*खास सूचना*
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
आज तय प्रोग्राम के अनुसार आगरा की तीनों ब्रांच के भाई, बहने , युवा लड़के तथा लड़कियां आप सभी को सुबह कटाई के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में जाना है। जितनी ज्यादा संख्या में हाजरी होगी उतना जल्दी काम पूरा होगा।
*तीनों ब्रांच के बॉयज स्टूडेंट्स टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टाफ (मेल)* की जो विशेष लिस्ट बनी है, उन्हें कल सुबह 6:00 बजे से सेवा में शामिल होना है । सबसे पहले भाइयों और बहनों की जनरल पार्टी दिए हुए टारगेट के अनुसार कटाई करेगी फिर 6 बजे से स्टूडेंट्स एवं स्टाफ बंडल बांधने और लोडिंग का काम पूरा करेंगे।
शाम को जो भाई ,बहने व बच्चे रोजाना कटाई की सेवा में जाते हैं वे वैसे ही जाएंगे । शाम को 6:00 बजे के बाद *दयालबाग* के भाइयों की ड्यूटी बंडल बांधने तथा लोडिंग का काम पूरा करने के बाद छुट्टी होगी ।
सभी गर्ल्स स्टूडेंट्स सुबह गेहूं कटाई के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे। सभी से निवेदन है कि वह अपनी हाजिरी भी अवश्य लगवाएं।
यह सारा काम आपस में सहयोग से ही समय से पूरा हो पाएगा और *मालिक की प्रसन्नता* भी प्राप्त होगी।
*सभी को अपनी हाजिरी अवश्य लगवानी है*
*राधास्वामी*
No comments:
Post a Comment